जयपुर. RU में पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स को लेकर अहम फैसला लिया गया है. राजस्थान विश्वविद्यालय में शैक्षणिक-2 अनुभाग के उपकुलसचिव एमसी गुप्ता ने इस संबंध में एक आदेश जारी किया है. इसके अनुसार, ऑनर्स में प्रवेश के लिए विद्यार्थियों को मिलने वाली पांच फीसदी अंकों की छूट को बंद (Relaxation Ended in RU) कर दिया गया है.
पढ़ें : Special meeting of Senate in RU: कुल 1,53,062 उपाधियों के ग्रेस पारित, दीक्षांत समारोह 8 जनवरी को
पढ़ें : RU: स्नातक पाठ्यक्रमों की सीटों में 10 फीसदी की बढ़ोतरी, लॉ और मैनेजमेंट की सीटें नहीं बढ़ेंगी
पोस्ट ग्रेजुएट कोर्सेज में प्रवेश के लिए प्रथम वरीयता सूची के विद्यार्थियों के दस्तावेजों का सत्यापन 10 जनवरी तक होगा. इसके बाद 12 से 14 जनवरी तक प्रथम सूची में शामिल विद्यार्थियों की फीस जमा की जाएगी. फिर 17 जनवरी को दूसरी वरीयता सूची जारी की जाएगी. विश्वविद्यालय प्रशासन ने इस बार 20 फीसदी वृद्धि के साथ सूची (RU PG Admission Rules Changed) जारी करने का फैसला लिया गया है.