ETV Bharat / city

सैयद मुश्ताक अली T20 चैंपियनशिप, गोवा से हारा राजस्थान - Syed Mushtaq Ali T20

सैयद मुश्ताक अली T20 चैंपियनशिप में रविवार को राजस्थान को गोवा के हाथों हार का सामना करना पड़ा. गोवा ने राजस्थान को यह मुकाबला 37 रनों से हराया.

RAJvGOA,  syed mushtaq ali t20
सैयद मुश्ताक अली T20 चैंपियनशिप
author img

By

Published : Jan 17, 2021, 4:57 PM IST

जयपुर. इंदौर में खेली जा रही सैयद मुश्ताक अली T20 प्रतियोगिता में तीन जीत के बाद राजस्थान को रविवार को गोवा के हाथों हार का सामना करना पड़ा. गोवा ने राजस्थान को यह मुकाबला 37 रन से हराया.

सैयद मुश्ताक अली T20 प्रतियोगिता में राजस्थान ने शुरुआती तीन मैच शानदार तरीके से जीते, लेकिन गोवा के सामने राजस्थान की टीम लड़खड़ा गई. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी गोवा की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 154 रन बनाए. टीम की ओर से सलामी बल्लेबाज एकनाथ केरकर ने 32 गेंदों पर 38 रन और सुयास प्रभु देसाई ने 23 गेंदों पर 35 रन बनाकर अपनी टीम को 154 रन तक पहुंचाया.

पढ़ें- मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने की राज्यपाल से मुलाकात, सियासी चर्चाओं का बाजार गर्म

राजस्थान की ओर से लेग स्पिनर रवि बिश्नोई ने 4 ओवर में 26 रन देकर 3 विकेट झटके. इसके अलावा तेज गेंदबाज अनिकेत चौधरी ने भी 2 विकेट लिए. लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान की शुरुआत अच्छी नहीं रही. सलामी बल्लेबाज भरत शर्मा 14 और अंकित लांबा 21 रन बनाकर पवेलियन लौट गए.

इसके बाद बल्लेबाजी करने आए राजस्थान के कप्तान अशोक मेनारिया ने टीम को संभालने की कोशिश की, लेकिन 24 रन बनाकर मेनारिया रन आउट हो गए. इसके बाद कोई भी बल्लेबाज गोवा की गेंदबाजी के सामने नहीं टिक पाया और पूरी टीम 19.3 ओवर में 117 रन पर ऑल आउट हो गई. गोवा की ओर से विजेश ने 3 और मलिकसाब और लक्ष्य गर्ग ने 2-2 विकेट लिए.

जयपुर. इंदौर में खेली जा रही सैयद मुश्ताक अली T20 प्रतियोगिता में तीन जीत के बाद राजस्थान को रविवार को गोवा के हाथों हार का सामना करना पड़ा. गोवा ने राजस्थान को यह मुकाबला 37 रन से हराया.

सैयद मुश्ताक अली T20 प्रतियोगिता में राजस्थान ने शुरुआती तीन मैच शानदार तरीके से जीते, लेकिन गोवा के सामने राजस्थान की टीम लड़खड़ा गई. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी गोवा की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 154 रन बनाए. टीम की ओर से सलामी बल्लेबाज एकनाथ केरकर ने 32 गेंदों पर 38 रन और सुयास प्रभु देसाई ने 23 गेंदों पर 35 रन बनाकर अपनी टीम को 154 रन तक पहुंचाया.

पढ़ें- मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने की राज्यपाल से मुलाकात, सियासी चर्चाओं का बाजार गर्म

राजस्थान की ओर से लेग स्पिनर रवि बिश्नोई ने 4 ओवर में 26 रन देकर 3 विकेट झटके. इसके अलावा तेज गेंदबाज अनिकेत चौधरी ने भी 2 विकेट लिए. लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान की शुरुआत अच्छी नहीं रही. सलामी बल्लेबाज भरत शर्मा 14 और अंकित लांबा 21 रन बनाकर पवेलियन लौट गए.

इसके बाद बल्लेबाजी करने आए राजस्थान के कप्तान अशोक मेनारिया ने टीम को संभालने की कोशिश की, लेकिन 24 रन बनाकर मेनारिया रन आउट हो गए. इसके बाद कोई भी बल्लेबाज गोवा की गेंदबाजी के सामने नहीं टिक पाया और पूरी टीम 19.3 ओवर में 117 रन पर ऑल आउट हो गई. गोवा की ओर से विजेश ने 3 और मलिकसाब और लक्ष्य गर्ग ने 2-2 विकेट लिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.