ETV Bharat / city

Theft in advocate office: सफाईकर्मी ने एडवोकेट कार्यालय से पार किया सामान, ऑटो में भरकर फरार...वारदात सीसीटीवी में कैद - CCTV camera

एडवोकेट के कार्यालय में सफाई कार्य के लिए रखे गए एक शख्स ने उसी ऑफिस में चोरी की वारदात को अंजाम दिया. सफाईकर्मी दफ्तर का सामान ऑटो में लादकर रफूचक्कर हो गया. चोरी की वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद (Theft captured in CCTV camera) हो गई. एडवोकेट ने इस संबंध में शिकायत दर्ज करवाई है.

सफाईकर्मी ने एडवोकेट के कार्यालय में की चोरी
author img

By

Published : Dec 18, 2021, 3:42 PM IST

Updated : Dec 18, 2021, 11:06 PM IST

जयपुर. राजधानी के शास्त्री नगर थाना इलाके में एक एडवोकेट के कार्यालय में साफ सफाई का काम करने वाले व्यक्ति ने ही कार्यालय से सामान चुराने की वारदात को अंजाम दे डाला. चोरी की वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद (Theft captured in CCTV camera) हो गई. अब फुटेज के आधार पर पुलिस चोर की तलाश में जुट गई है.

वहीं इस पूरे घटनाक्रम को लेकर संजय कॉलोनी निवासी डॉ. सुनील शर्मा ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है. शिकायत में इस बात का जिक्र किया है कि परिवादी डिस्ट्रिक्ट एडवोकेट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष हैं, जिनका शास्त्री नगर प्रेम विला में चौथी मंजिल पर कार्यालय स्थित है. परिवादी ने कार्यालय की साफ-सफाई के लिए दौसा निवासी राकेश शर्मा को काम पर रखा था. जिसने 7 दिसंबर को रात 8:45 बजे कार्यालय से एलईडी टीवी, शील्ड, 17 हजार रुपए नकद व अन्य इलेक्ट्रॉनिक आइटम चुरा लिए.

सामान ले हुआ फरार

राकेश शर्मा की यह तमाम करतूत कार्यालय के बाहर लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है. जिसमें पहले राकेश कार्यालय के बाहर रोड पर टहलता हुआ और फोन पर किसी व्यक्ति से बात करता हुआ नजर आ रहा है. उसके कुछ ही देर बाद राकेश का एक अन्य सहयोगी ऑटो लेकर कार्यालय के बाहर पहुंचता है.

सफाईकर्मी ने एडवोकेट कार्यालय से पार किया सामान...

पढ़ें: शादी के नाम पर ठगी: 2 लाख में 2 बच्चों की मां को दुल्हन बना कराया था ब्याह

वह कार्यालय से चुराए गए सामान को एक बड़े कपड़े में बांधकर बाहर निकलता है और ऑटो में रख देता है. उसके बाद राकेश का सहयोगी ऑटो को गली में आगे ले जाकर मोड़ कर वापस लाता है और कुछ देर बाद राकेश कुछ और सामान लेकर कार्यालय से नीचे उतरता है व ऑटो में बैठकर अपने सहयोगी के साथ फरार हो जाता है.

पढ़ें: 7 year Old girl Raped By A Teenager : 7 साल की मासूम से 14 साल के नाबालिग ने किया रेप, वारदात के बाद आरोपी फरार

वारदात के बाद जब परिवादी ने राकेश से फोन पर संपर्क करने का प्रयास किया तो उसका मोबाइल स्विच ऑफ आया. साथ ही वह उस पते पर भी नहीं मिला जहां पर वह निवास करता था. इसके बाद परिवादी ने पुलिस में राकेश के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज करवाया है.

जयपुर. राजधानी के शास्त्री नगर थाना इलाके में एक एडवोकेट के कार्यालय में साफ सफाई का काम करने वाले व्यक्ति ने ही कार्यालय से सामान चुराने की वारदात को अंजाम दे डाला. चोरी की वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद (Theft captured in CCTV camera) हो गई. अब फुटेज के आधार पर पुलिस चोर की तलाश में जुट गई है.

वहीं इस पूरे घटनाक्रम को लेकर संजय कॉलोनी निवासी डॉ. सुनील शर्मा ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है. शिकायत में इस बात का जिक्र किया है कि परिवादी डिस्ट्रिक्ट एडवोकेट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष हैं, जिनका शास्त्री नगर प्रेम विला में चौथी मंजिल पर कार्यालय स्थित है. परिवादी ने कार्यालय की साफ-सफाई के लिए दौसा निवासी राकेश शर्मा को काम पर रखा था. जिसने 7 दिसंबर को रात 8:45 बजे कार्यालय से एलईडी टीवी, शील्ड, 17 हजार रुपए नकद व अन्य इलेक्ट्रॉनिक आइटम चुरा लिए.

सामान ले हुआ फरार

राकेश शर्मा की यह तमाम करतूत कार्यालय के बाहर लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है. जिसमें पहले राकेश कार्यालय के बाहर रोड पर टहलता हुआ और फोन पर किसी व्यक्ति से बात करता हुआ नजर आ रहा है. उसके कुछ ही देर बाद राकेश का एक अन्य सहयोगी ऑटो लेकर कार्यालय के बाहर पहुंचता है.

सफाईकर्मी ने एडवोकेट कार्यालय से पार किया सामान...

पढ़ें: शादी के नाम पर ठगी: 2 लाख में 2 बच्चों की मां को दुल्हन बना कराया था ब्याह

वह कार्यालय से चुराए गए सामान को एक बड़े कपड़े में बांधकर बाहर निकलता है और ऑटो में रख देता है. उसके बाद राकेश का सहयोगी ऑटो को गली में आगे ले जाकर मोड़ कर वापस लाता है और कुछ देर बाद राकेश कुछ और सामान लेकर कार्यालय से नीचे उतरता है व ऑटो में बैठकर अपने सहयोगी के साथ फरार हो जाता है.

पढ़ें: 7 year Old girl Raped By A Teenager : 7 साल की मासूम से 14 साल के नाबालिग ने किया रेप, वारदात के बाद आरोपी फरार

वारदात के बाद जब परिवादी ने राकेश से फोन पर संपर्क करने का प्रयास किया तो उसका मोबाइल स्विच ऑफ आया. साथ ही वह उस पते पर भी नहीं मिला जहां पर वह निवास करता था. इसके बाद परिवादी ने पुलिस में राकेश के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज करवाया है.

Last Updated : Dec 18, 2021, 11:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.