जयपुर. राजधानी के हेरिटेज और ग्रेटर नगर निगम के सफाई कर्मचारियों ने बकाया वेतन एरियर, RGHS योजना का जल्द लाभ दिलाने, सफाई कर्मचारियों के चुनाव करवाने और स्थायीकरण से रह गए सफाई कर्मचारियों को नियमित करने जैसी मांगों को लेकर आक्रोश रैली (Sanitation workers took out anger rally) निकाली. सफाई कर्मचारी सेंट्रल पार्क से हाथों में झाड़ू और मांगों की तख्ती लेकर यूडीएच मंत्री के आवास का घेराव करने के लिए रवाना हुए. हालांकि आवास पर मंत्री के मौजूद नहीं होने पर कर्मचारियों ने आवास के बाहर ही रोड जाम करते हुए धरना दिया.
लंबित मांगों को लेकर बुधवार को सफाई कर्मचारियों का आक्रोश राजधानी की सड़कों पर देखने को मिला. ग्रेटर और हेरिटेज नगर निगम के सफाई कर्मचारियों ने यूडीएच मंत्री के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए पहले आक्रोश रैली निकाली और फिर मंत्री के आवास का घेराव किया. सफाई कर्मचारियों ने बताया कि सफाई यूनियन का कार्यकाल 14 मार्च 2021 को पूरा हो चुका है. लेकिन प्रशासन इस पर टालमटोल रवैया अपनाते हुए चुनाव नहीं करवा रहा. इसके अलावा जो कर्मचारी 2018 में भर्ती हुए थे, उनको अब तक एरियर का भुगतान नहीं किया गया. वहीं मुख्यमंत्री राजस्थान के कर्मचारी के लिए आरजीएचएस की योजना लेकर आए. लेकिन नगर निगम के कर्मचारियों को उसका लाभ भी नहीं मिल पा रहा. जबकि इन कर्मचारियों ने कोरोना संक्रमण के दौरान सबसे ज्यादा सक्रिय रहकर काम किया.
पढ़ें: जयपुर: भ्रांतियों को भुला हेरिटेज नगर निगम में वैक्सीनेशन के लिए उमड़े सफाई कर्मचारी
इन्हीं सफाई कर्मचारियों को सबसे ज्यादा मेडिकल सुविधा की आवश्यकता है. लेकिन इन्हें अब तक इससे महरूम रखा हुआ है. इसके अलावा कुछ कर्मचारियों का प्रोबेशन पीरियड खत्म हो चुका है और अभी भी स्थायीकरण होना बाकी है. कर्मचारियों को मिलने वाली वर्दी और सरेंडर का पैसा भी नहीं मिल रहा. यही वजह है की सरकार का ध्यान आकर्षण कराने के लिए यूडीएच मंत्री के घर पर कूच किया है.
इसके साथ ही सिटी ट्रांसपोर्ट बस में फील्ड के सफाई कर्मचारियों के लिए नि:शुल्क यात्रा की व्यवस्था करने की मांग रखी है. डीएलबी डायरेक्टर हृदेश कुमार शर्मा ने मौके पर पहुंचे और सफाई कर्मचारियों की मांगो को जल्द पूरा करने को लेकर आश्वस्त किया. बता दें कि अपनी इन्हीं मांगों को लेकर बीते दिनों 27 जून को भी कर्मचारियों ने यूडीएच मंत्री को ज्ञापन सौंपा था. लेकिन उस पर किसी तरह की कार्रवाई अमल में नहीं लाई गई. प्रदर्शनकारियों में अधिकतर कर्मचारी 2018 की भर्तियों वाले शामिल थे.