जयपुर. 'सोनिया गांधी पीएम बनीं तो बाल कटवा लूंगी' ये वहीं शब्द थे जिन्हें सुनकर देश की राजनीति में भूचाल सा आ गया था. इस बयान के हर तरफ चर्चा हो रहे थे. दरअसल, 2004 में अटल बिहारी वाजपेई की अगुवाई वाली बीजेपी को देश के लोकसभा चुनाव में बुरी तरह शिकस्त मिली थी. लेकिन काग्रेस में पशोपेश इस बात की थी की आखिर प्रधानमंत्री कौन बनेगा.
कांग्रेस की तरफ से सोनियां गांधी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए आवाज उठने लगी. लेकिन इसी बीच सुषमा का यह भाषणा देश की राजनीति में तूफान ला दिया था. दरअसल, सुषमा ने सोनिया गांधी की नागरिकता को लेकर सवाल उठाए थे और तब कहा था कि अगर सोनिया गांधी प्रधानमंत्री बनेंगी तो वह सिर मुंडा कर सफेद साड़ी पहनेंगी और जमीन पर सोएंगी.