ETV Bharat / city

अतिरिक्त विषय से स्नातक करने वाले शिक्षकों को अपात्र घोषित करने वाले आदेश पर सुप्रीम कोर्ट ने लगाई रोक - Supreme Court stay

वर्ष 2016 और वर्ष 2017 की तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती लेवल-2 में अंग्रेजी से अतिरिक्त स्नातक करने वाले 826 अभ्यर्थियों को नियुक्ति के बाद अपात्र घोषित करने के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने राहत दे दी है. सुप्रीम कोर्ट ने मामले में हाईकोर्ट के आदेश पर अंतरिम रोक लगा दी है.

राजस्थान हाईकोर्ट, शिक्षकों की भर्ती मामला, सुप्रीम कोर्ट की रोक, Rajasthan High Court, teacher recruitment issue, Supreme Court stay, Jaipur News
सुप्रीम कोर्ट ने अभ्यर्थियों को दी राहत
author img

By

Published : Sep 17, 2021, 7:59 PM IST

जयपुर. सुप्रीम कोर्ट ने राजस्थान हाईकोर्ट के उन आदेशों की क्रियान्विति पर अंतरिम रोक लगा दी है जिसके तहत हाईकोर्ट ने वर्ष 2016 और वर्ष 2017 की तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती लेवल-2 में अंग्रेजी से अतिरिक्त स्नातक करने वाले 826 अभ्यर्थियों को नियुक्ति के बाद अपात्र घोषित कर दिया था. न्यायाधीश यूयू ललित, न्यायाधीश रविन्द्र भट्ट और न्यायाधीश बेला एम त्रिवेदी की खंडपीठ ने यह आदेश पवन स्वरूप गौड़ व अन्य की ओर से दायर एसएलपी पर दिया है.

हाईकोर्ट की एकलपीठ ने 21 अगस्त 2018 और खंडपीठ ने गत 25 मार्च को इन अभ्यर्थियों को अपात्र घोषित कर दिया था. एसएलपी में अधिवक्ता विज्ञान शाह ने अदालत को बताया कि प्रदेश के विश्वविद्यालयों में अतिरिक्त विषय से स्नातक करने का प्रावधान है. इसके तहत एक ही वर्ष में संबंधित विषय के तीनों साल के प्रश्न पत्र हल करने होते हैं. अतिरिक्त विषय के आधार पर बीएड में भी अध्ययन विषय चुना जाता है और शिक्षक पात्रता परीक्षा भी दी जाती है.

सुप्रीम कोर्ट ने अभ्यर्थियों को दी राहत

पढ़ें: राजस्थान हाईकोर्टः कोविड स्वास्थ्य सहायक भर्ती 2021 के रिक्त पद नहीं भरने पर मांगा जवाब

वहीं तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती में भी अतिरिक्त विषय के अंकों को वेटेज देने का प्रावधान था. अपीलार्थियों को चयन के बाद नियुक्ति भी दी गई, लेकिन अचयनित अभ्यर्थियों ने विवि के संबंधित अध्यादेश और भर्ती विज्ञापन की शर्त को आधार बनाए बिना ही इसे हाईकोर्ट में चुनौती दे दी. हाईकोर्ट ने भी अपीलार्थियों को अपात्र घोषित कर दिया. ऐसे में हाईकोर्ट के आदेश को रद्द किया जाए. इस पर सुनवाई करते हुए खंडपीठ ने हाईकोर्ट के आदेश पर रोक लगाते हुए प्रकरण की सुनवाई नवंबर माह में तय की है.

जयपुर. सुप्रीम कोर्ट ने राजस्थान हाईकोर्ट के उन आदेशों की क्रियान्विति पर अंतरिम रोक लगा दी है जिसके तहत हाईकोर्ट ने वर्ष 2016 और वर्ष 2017 की तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती लेवल-2 में अंग्रेजी से अतिरिक्त स्नातक करने वाले 826 अभ्यर्थियों को नियुक्ति के बाद अपात्र घोषित कर दिया था. न्यायाधीश यूयू ललित, न्यायाधीश रविन्द्र भट्ट और न्यायाधीश बेला एम त्रिवेदी की खंडपीठ ने यह आदेश पवन स्वरूप गौड़ व अन्य की ओर से दायर एसएलपी पर दिया है.

हाईकोर्ट की एकलपीठ ने 21 अगस्त 2018 और खंडपीठ ने गत 25 मार्च को इन अभ्यर्थियों को अपात्र घोषित कर दिया था. एसएलपी में अधिवक्ता विज्ञान शाह ने अदालत को बताया कि प्रदेश के विश्वविद्यालयों में अतिरिक्त विषय से स्नातक करने का प्रावधान है. इसके तहत एक ही वर्ष में संबंधित विषय के तीनों साल के प्रश्न पत्र हल करने होते हैं. अतिरिक्त विषय के आधार पर बीएड में भी अध्ययन विषय चुना जाता है और शिक्षक पात्रता परीक्षा भी दी जाती है.

सुप्रीम कोर्ट ने अभ्यर्थियों को दी राहत

पढ़ें: राजस्थान हाईकोर्टः कोविड स्वास्थ्य सहायक भर्ती 2021 के रिक्त पद नहीं भरने पर मांगा जवाब

वहीं तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती में भी अतिरिक्त विषय के अंकों को वेटेज देने का प्रावधान था. अपीलार्थियों को चयन के बाद नियुक्ति भी दी गई, लेकिन अचयनित अभ्यर्थियों ने विवि के संबंधित अध्यादेश और भर्ती विज्ञापन की शर्त को आधार बनाए बिना ही इसे हाईकोर्ट में चुनौती दे दी. हाईकोर्ट ने भी अपीलार्थियों को अपात्र घोषित कर दिया. ऐसे में हाईकोर्ट के आदेश को रद्द किया जाए. इस पर सुनवाई करते हुए खंडपीठ ने हाईकोर्ट के आदेश पर रोक लगाते हुए प्रकरण की सुनवाई नवंबर माह में तय की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.