ETV Bharat / city

जयपुर : किसान आंदोलन को लेकर कोटपूतली में हनुमान बेनीवाल के बैठक में शामिल होने के इनपुट...जयपुर रेंज पुलिस अलर्ट - किसान आंदोलन के समर्थन में सांसद हनुमान बेनीवाल

किसान आंदोलन के समर्थन में शनिवार को कोटपूतली कस्बे में किसानों की बड़ी बैठक होने जा रही है. किसानों की इस बैठक का आयोजन हनुमान बेनीवाल की पार्टी आरएलपी की ओर से किया जा रहा है, ऐसे में यह इनपुट मिला है कि सांसद हनुमान बेनीवाल भी किसानों के साथ होने वाली इस बैठक में शामिल हो सकते हैं. इसे देखते हुए जयपुर रेंज पुलिस अलर्ट मोड पर है. किसान आंदोलन को देखते हुए कोटपूतली क्षेत्र में पुलिस का अतिरिक्त जाब्ता तैनात किया गया है.

farmer movement in rajasthan, meeting for farmer protest
जयपुर रेंज पुलिस अलर्ट
author img

By

Published : Dec 11, 2020, 6:02 PM IST

जयपुर. किसान आंदोलन के समर्थन में शनिवार को जयपुर ग्रामीण के कोटपूतली कस्बे में किसानों और सांसद हनुमान बेनीवाल के समर्थकों द्वारा एक बैठक आयोजित की जा रही है. इसे देखते हुए जयपुर रेंज पुलिस अलर्ट मोड पर है. किसान आंदोलन को देखते हुए कोटपूतली क्षेत्र में पुलिस का अतिरिक्त जाब्ता तैनात किया गया है और इसके साथ ही पुलिस मुख्यालय से भी आरएसी की टुकड़ियां मांगी गई हैं. आईजी जयपुर रेंज द्वारा प्रत्येक मूवमेंट की मॉनिटरिंग की जा रही है. इसके साथ ही जिन-जिन थाना क्षेत्रों से किसान और सांसद हनुमान बेनीवाल के समर्थक गुजरेंगे उन तमाम थानों में पुलिस लाइन से अतिरिक्त जाब्ता भेजा गया है.

जयपुर रेंज पुलिस अलर्ट

आईजी जयपुर रेंज एस सेंगाथिर का कहना है कि शनिवार को कोटपूतली में बैठक के बाद ही किसानों और सांसद हनुमान बेनीवाल के समर्थकों द्वारा आगे की रणनीति तैयार की जाएगी, जिस पर इंटेलिजेंस द्वारा लगातार निगरानी रखी जा रही है और इसके साथ ही विभिन्न माध्यमों से सूचना भी एकत्रित की जा रही है. इस दौरान हाईवे पर चलने वाले वाहन चालकों को किसी तरह की परेशानी का सामना ना करना पड़े, इसका विशेष ध्यान रखा जा रहा है.

यह भी पढ़ें- प्रतापगढ़: भाजपा और कांग्रेस के गठबंधन से बीटीपी फिर चूकी, निर्दलीय प्रत्याशी श्यामा बाई ने दर्ज की जीत

वहीं किसानों और सांसद के समर्थकों को हाईवे जाम नहीं करने दिया जाएगा और यदि वह शांतिपूर्वक तरीके से हरियाणा दिल्ली बॉर्डर की ओर कूच करेंगे. पुलिस द्वारा तमाम व्यवस्थाओं को सुचारू रखते हुए उन्हें कूच करने दिया जाएगा. इसके साथ ही मौके पर पुलिस की अतिरिक्त फोर्स तैनात की गई है और पुलिस मुख्यालय से भी आरएसी की दो टुकड़ियों मांगी गई है. इसके साथ ही पुलिसकर्मियों को किसानों और सांसद के समर्थकों से शांतिपूर्वक तरीके से निपटने के आदेश दिए गए हैं.

जयपुर. किसान आंदोलन के समर्थन में शनिवार को जयपुर ग्रामीण के कोटपूतली कस्बे में किसानों और सांसद हनुमान बेनीवाल के समर्थकों द्वारा एक बैठक आयोजित की जा रही है. इसे देखते हुए जयपुर रेंज पुलिस अलर्ट मोड पर है. किसान आंदोलन को देखते हुए कोटपूतली क्षेत्र में पुलिस का अतिरिक्त जाब्ता तैनात किया गया है और इसके साथ ही पुलिस मुख्यालय से भी आरएसी की टुकड़ियां मांगी गई हैं. आईजी जयपुर रेंज द्वारा प्रत्येक मूवमेंट की मॉनिटरिंग की जा रही है. इसके साथ ही जिन-जिन थाना क्षेत्रों से किसान और सांसद हनुमान बेनीवाल के समर्थक गुजरेंगे उन तमाम थानों में पुलिस लाइन से अतिरिक्त जाब्ता भेजा गया है.

जयपुर रेंज पुलिस अलर्ट

आईजी जयपुर रेंज एस सेंगाथिर का कहना है कि शनिवार को कोटपूतली में बैठक के बाद ही किसानों और सांसद हनुमान बेनीवाल के समर्थकों द्वारा आगे की रणनीति तैयार की जाएगी, जिस पर इंटेलिजेंस द्वारा लगातार निगरानी रखी जा रही है और इसके साथ ही विभिन्न माध्यमों से सूचना भी एकत्रित की जा रही है. इस दौरान हाईवे पर चलने वाले वाहन चालकों को किसी तरह की परेशानी का सामना ना करना पड़े, इसका विशेष ध्यान रखा जा रहा है.

यह भी पढ़ें- प्रतापगढ़: भाजपा और कांग्रेस के गठबंधन से बीटीपी फिर चूकी, निर्दलीय प्रत्याशी श्यामा बाई ने दर्ज की जीत

वहीं किसानों और सांसद के समर्थकों को हाईवे जाम नहीं करने दिया जाएगा और यदि वह शांतिपूर्वक तरीके से हरियाणा दिल्ली बॉर्डर की ओर कूच करेंगे. पुलिस द्वारा तमाम व्यवस्थाओं को सुचारू रखते हुए उन्हें कूच करने दिया जाएगा. इसके साथ ही मौके पर पुलिस की अतिरिक्त फोर्स तैनात की गई है और पुलिस मुख्यालय से भी आरएसी की दो टुकड़ियों मांगी गई है. इसके साथ ही पुलिसकर्मियों को किसानों और सांसद के समर्थकों से शांतिपूर्वक तरीके से निपटने के आदेश दिए गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.