जयपुर. जनसंघ के संस्थापक सदस्य सुंदर सिंह भंडारी की पुण्यतिथि पर भाजपा ने मंडल स्तर तक कई कार्यक्रम आयोजित किए. वहीं प्रदेश भाजपा मुख्यालय में भी इस कड़ी में पुष्पांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया. यहां पार्टी प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया सहित कई भाजपा नेताओं ने स्वर्गीय भंडारी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर अपनी श्रद्धांजलि दी.
इस मौके पर पूनिया ने कहा कि भाजपा का आज जो वटवृक्ष दिखता है, उसकी बुनियाद स्वर्गीय सुंदर सिंह भंडारी जैसे महापुरुषों नहीं डाली है. उन्होंने कहा कि भंडारी आज हमारे बीच में नहीं हैं, लेकिन उनकी सादगी और राजनीति में शुचिता को हमेशा याद रखा जाएगा. जो व्यक्ति राज्यपाल बनने के बावजूद अपनी धोती खुद धोता था, वो राजनीति जीवन में कितनी सादगी रखते रहे होंगे. इसका अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता है.
यह भी पढ़ेंः कांग्रेस की गोद में बैठकर सरकार के एजेंट के रूप में काम कर रहे संयम लोढ़ा: सतीश पूनिया
पूनिया के अनुसार स्वर्गीय भंडारी राजस्थान से ही ताल्लुक रखते थे. इसलिए भाजपा का कार्यकर्ता उन्हें कभी भुला नहीं सकता और सब के दिलों में आज भी स्वर्गीय भंडारी मौजूद हैं. पुष्पांजलि कार्यक्रम में बीजेपी मीडिया विभाग के प्रदेश सह प्रभारी नीरज जैन, लोकेश जोशी, टोंक के जिला प्रमुख सत्यनारायण चौधरी और भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश महामंत्री राजेश गुर्जर सहित पार्टी से जुड़े कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे.