ETV Bharat / city
राजस्थान में मानसून ने दी दस्तक...पहली बारिश के बाद राजधानी में रहा उमस भरा दिन
राजस्थान प्रदेश में मानसून की दस्तक हो चुकी है, जिसके बाद से शनिवार के दिन मानसून ने राजधानी जयपुर में भी दस्तक दी. वहीं रविवार के दिन राजधानी के लोगों के लिए उमस का दिन रहा. यहां पर बारिश नहीं और दिनभर उमस बनी रही. जिससे आमजन को काफी परेशानी का सामना भी करना पड़ा ,तो वहीं बीकानेर सबसे गर्म शहरों में दर्ज किया गया है.
मानसून की पहली बारिश के बाद उमस भरा दिन
By
Published : Jul 8, 2019, 8:22 AM IST
जयपुर. गुलाबी नगरी जयपुर में शनिवार को मानसून की दस्तक हो चुकी थी,जिसके बाद से यहां पर मौसम खुशनुमा भी हो गया था ,तो वहीं तापमान में कमी भी आ गई थी. लेकिन रविवार का दिन जयपुर वासियों के लिए उमस का दिन रहा है. यहां पर लगातार दिनभर उमस बनी रही.
मानसून की पहली बारिश के बाद उमस भरा दिन जिससे आमजन को काफी परेशानियों का भी सामना करना पड़ा. वहीं बात करें अजमेर की तो अजमेर में सुबह 6:30 बजे से बारिश का दौर शुरू हो गया था.जिसके बाद शाम तक रुक-रुक कर बारिश होती रही. जिससे आना सागर झील में पानी की अच्छी आवक भी हुई है.ऐसे में अजमेर में बारिश हो जाने से वहां पर आमजन को गर्मी से राहत मिली, तो वहीं तापमान में गिरावट भी आई.
बीती रात बीकानेर का सबसे गर्म शहर
बीती रात सबसे कम तापमान माउंट आबू में 19.5 डिग्री रहा तों वही सबसे अधिक तापमान बीकानेर में 30 पॉइंट 1 डिग्री रहा था. बीकानेर पिछले कई दिनों से लगातार सबसे गर्म शहर है. बीकानेर में मानसून की दस्तक हो जाने के बाद भी बीकानेर सबसे गर्म शहर ही बना हुआ है.
पिछले 24 घंटे में यहां बरसे मेघ (मि मि)
- अजमेर 48.8
- वनस्थली 76.6
- पिलानी 2.2
- सीकर 287.4
- चित्तौड़गढ़ 39.0
- चूरू 1.3
जयपुर. गुलाबी नगरी जयपुर में शनिवार को मानसून की दस्तक हो चुकी थी,जिसके बाद से यहां पर मौसम खुशनुमा भी हो गया था ,तो वहीं तापमान में कमी भी आ गई थी. लेकिन रविवार का दिन जयपुर वासियों के लिए उमस का दिन रहा है. यहां पर लगातार दिनभर उमस बनी रही.
मानसून की पहली बारिश के बाद उमस भरा दिन जिससे आमजन को काफी परेशानियों का भी सामना करना पड़ा. वहीं बात करें अजमेर की तो अजमेर में सुबह 6:30 बजे से बारिश का दौर शुरू हो गया था.जिसके बाद शाम तक रुक-रुक कर बारिश होती रही. जिससे आना सागर झील में पानी की अच्छी आवक भी हुई है.ऐसे में अजमेर में बारिश हो जाने से वहां पर आमजन को गर्मी से राहत मिली, तो वहीं तापमान में गिरावट भी आई.
बीती रात बीकानेर का सबसे गर्म शहर
बीती रात सबसे कम तापमान माउंट आबू में 19.5 डिग्री रहा तों वही सबसे अधिक तापमान बीकानेर में 30 पॉइंट 1 डिग्री रहा था. बीकानेर पिछले कई दिनों से लगातार सबसे गर्म शहर है. बीकानेर में मानसून की दस्तक हो जाने के बाद भी बीकानेर सबसे गर्म शहर ही बना हुआ है.
पिछले 24 घंटे में यहां बरसे मेघ (मि मि)
- अजमेर 48.8
- वनस्थली 76.6
- पिलानी 2.2
- सीकर 287.4
- चित्तौड़गढ़ 39.0
- चूरू 1.3
Intro:जयपुर एंकर-- राजस्थान प्रदेश में मानसून की दस्तक हो चुकी है,,,,,, जिसके बाद से शनिवार के दिन मानसून ने राजधानी जयपुर में भी दस्तक दी,,,,,, रविवार के दिन राजधानी के लोगों के लिए उमस का दिन रहा,,,,,, यहां पर बारिश नहीं और दिनभर उमस बनी रही ,,,,,,,,जिससे आमजन को काफी परेशानी का सामना भी करना पड़ा ,,,,,,तो वही बीकानेर सबसे गर्म शहरों में दर्ज किया गया है,,,,,,
Body:जयपुर-- गुलाबी नगरी जयपुर में शनिवार को मानसून की दस्तक हो चुकी थी,,,,,, जिसके बाद से यहां पर मौसम खुशनुमा भी हो गया था ,,,,,,तो वहीं तापमान में कमी भी आ गई थी,,,,, लेकिन रविवार का दिन जयपुर वासियों के लिए उमस का दिन रहा है,,,,,, यहां पर लगातार दिनभर उमस बनी रही ,,,,,,जिससे आमजन को काफी परेशानियों का भी सामना करना पड़ा ,,,,,,वही बात करें अजमेर की तो अजमेर में सुबह 6:30 बजे से बारिश का दौर शुरू हो गया था ,,,,,,,जिसके बाद शाम तक रुक-रुक कर बारिश होती रही,,,,,, जिससे आना सागर झील में पानी की अच्छी आवक भी हुई है,,,,, ऐसे में अजमेर में बारिश हो जाने से वहां पर आमजन को गर्मी से राहत मिली तो वही तापमान में गिरावट भी आई,,,,,,,
--बीती रात बीकानेर का सबसे गर्म शहर
बीती रात सबसे कम तापमान माउंट आबू में 19.5 डिग्री रहा तों वही सबसे अधिक तापमान बीकानेर में 30 पॉइंट 1 डिग्री रहा था बीकानेर पिछले कई दिनों से लगातार सबसे गर्म शहर है,,,,,, बीकानेर में मानसून की दस्तक हो जाने के बाद भी बीकानेर सबसे गर्म शहर ही बना हुआ है,,,,,,
पिछले 24 घंटे में यहां बरसे मेघ (मि मि)
अजमेर 48.8
वनस्थली 76.6
पिलानी 2.2
सीकर 287.4
चित्तौड़गढ़ 39.0
चूरू 1.3
Conclusion:जयपुर-- जयपुर में मानसून की पहली बारिश शनिवार को हुई थी उसके बाद जहां तापमान में गिरावट भी आई थी तो वही मौसम खुशनुमा भी हो गया था लेकिन रविवार के दिन राजधानी जयपुर में दिनभर उमस बनी रहे जिससे आमजन भी परेशान हो तो रही है वही बात करें अजमेर की अजमेर में दूसरे दिन भी बादल बरसे तो वही सुबह 6:30 बजे शुरू हुई बरसात रुक रुक कर शाम तक जारी रही इससे आना सागर झील में पानी की आवक भी हुई तो वही निचली बस्तियों में पानी भरन गया,,,,,, साथ ही बात करें जी नगरी उदयपुर की तो उदयपुर में भी बारिश का दौर लगातार जारी है इसके बाद से वहां पर मौसम भी खुशनुमा हो चुका है,,,,,,
बीती रात बीकानेर का सबसे गर्म
बीती रात सबसे कम तापमान माउंट आबू में 19 पॉइंट 4 डिग्री रहा,,,,, तो सबसे अधिक तापमान बीकानेर में 30 पॉइंट 1 डिग्री रहा,,,, ऐसे में अभी तक बीकानेर में मानसून की दस्तक होने के बाद भी ,,,,,,, लगातार गर्मी का दौर लगातार जारी है,,,,,,,
पिछले 24 घंटे में यहां बरसे मेघ (मि मि )
अजमेर 48.8
वनस्थली 76.6
सीकर 27.4
माउंटआबू 20.4
चूरू 1.3
चित्तौड़गढ़ 39.0