कोटा: शहर के विज्ञान नगर थाना इलाके में रिश्तों के कत्ल का मामला सामने आया है. यहां पर एक महिला ने अपने ही पति पर चाकू से हमला कर दिया. पति को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया. पुलिस ने महिला के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया. अब शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सुपुर्द किया जाएगा.
विज्ञान नगर थाना अधिकारी पुष्पेंद्र बंसीवाल ने बताया कि थाना इलाके के छतरपुरा में रहने वाले 27 वर्षीय शाहरुख और उसकी पत्नी नाजमीन के बीच विवाद 8 नवम्बर को हुआ था. घरेलू विवाद में ही बात काफी ज्यादा बढ़ गई. इसके बाद नाजमीन ने आवेश में आ गई. उसने शाहरुख की छाती पर मुंह से काफी तेज काट लिया. इसके बाद घर पर ही रखे हुए चाकू से पेट व छाती के बीच वार कर दिया. इस घटनाक्रम के बाद परिजन शाहरुख को उपचार के लिए अस्पताल ले गए. बीते करीब 6 दिन से उसका उपचार एमबीएस अस्पताल में ही चल रहा था. उपचार के दौरान गुरुवार देर रात को शाहरुख ने दम तोड़ दिया.
मृतक के भाई शानू ने बताया कि शाहरुख के ससुराल पक्ष के लोग उसे जबरन घर जमाई के रूप में रख रहे थे. नाजमीन और उसके बच्चे को भी घर पर नहीं भेजते थे. उसने आरोप लगाया कि उस पर हमला ससुराल पक्ष के लोगों ने मिलकर किया है. बाद में उसके पट्टी बांधकर हमारे घर भेज दिया. हम ही उसे अस्पताल लेकर गए थे.
1 साल पहले हुई थी शादी, दो माह का बच्चा भी: नाजमीन का परिवार भी छतरपुरा इलाके में ही रहता है. उसने पड़ोस में रहने वाले शाहरूख से 1 साल पहले ही शादी की थी. शादी के बाद शाहरूख अपने ससुराल में ही रहने लग गया. दोनों के 2 महीने का एक बच्चा भी है. सीआई बंसीवाल का कहना था कि शाहरुख पर हमला उसके ससुराल छतरपुरा के मकान में ही हुआ है. इस घटनाक्रम में शाहरुख के परिजनों ने नाजमीन और उसके परिजनों के खिलाफ शिकायत दी है. इस पर मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.