ETV Bharat / city

रंग लाई मुहीम! Twitter पर छात्रों के किराया माफी को लेकर ये 2 हैशटैग बने National Trends - rent let off campaign on Twitter

राजस्थान बेरोजगार महासंघ और एनएसयूआई की ओर से छात्रों के लिए किराया माफी की मांग को लेकर चलाई जा रही मुहिम को सोशल मीडिया पर काफी सपोर्ट मिला. नतीजन कई मकान मालिकों ने किराया माफ भी किया. वहीं अब एनएसयूआई राष्ट्रीय सचिव की इस मुहिम के बाद अब उन्होंने चिकित्सा विभाग में अटकी भर्तियों को लेकर चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा से मुलाकात की है.

राजस्थान में छात्रों का किराया माफ, मकान किराए से जुड़ी खबर, rajasthan new
http://10.10.5किराया माफी के कैंपेन बना नेशनल ट्रेंड0.75:6060/finalout2/rajasthan-nle/thumbnail/07-June-2020/7513561_thumbnail_3x2_jaipur.jpg
author img

By

Published : Jun 7, 2020, 3:43 PM IST

जयपुर. कोरोना संक्रमण और लॉकडाउन के बीच स्टूडेंट वर्ग को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. एग्जाम के इंतजार में कई छात्र घर लौट गए और जो छात्र घर नहीं जा सके, उन्हें मकान का किराया चुकाने में बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. यूनिवर्सिटी और प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे ऐसे छात्रों के किराया माफी को लेकर जहां एक ओर राजस्थान बेरोजगार महासंघ ने ट्वीटर पर #NoRoomRent कैंपेन चलाया. जिसने 55 हजार से ज्यादा ट्वीट के साथ नेशनल ट्रेंड किया.

किराया माफी का कैंपेन बना नेशनल ट्रेंड

इसका फायदा यह हुआ कि कई मकान मालिकों ने छात्रों से किराया नहीं लिया. महासंघ के उपेन यादव ने रूम रेंट माफ करने वाले मकान मालिकों को धन्यवाद भी ज्ञापित किया. वहीं एनएसयूआई राष्ट्रीय सचिव अनिल चोपड़ा ने भी ट्वीटर पर #SorryForRoomRent कैंपेन चलाकर छात्रों के मकान मालिकों से कोरोना संक्रमण काल में कमरे का किराया नहीं लेने की अपील की. जिसने ट्वीटर पर करीब 21 हजार से ज्यादा ट्वीट के साथ नेशनल ट्रेंड भी किया.

अनिल चोपड़ा ने इस मुहिम को जारी रखने और छात्रों के हित में समर्थन बनाए रखने की भी अपील की. साथ ही प्रदेश के चिकित्सा मंत्री से मुलाकात कर चिकित्सा विभाग की अटकी भर्तियों को लेकर भी बात की और भर्तियों को जल्द पूरा करने का आग्रह किया. इस दौरान कोरोना संक्रमण को लेकर रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाले आयुर्वेदिक काढ़े पर भी चर्चा की गई.

यह भी पढ़ें- बूंदी में ACB की बड़ी कार्रवाई , डॉक्टर और संचालक 5 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार

गौरतलब है कि इस संकट काल में हजारों लोगों का रोजगार छिन गया है. सैकड़ों लोग बेघर हो गए हैं. ऐसे में नई भर्तियों से बेरोजगारों के सुनहरे भविष्य के द्वार भी खुलेंगे. वहीं छात्रों का किराया माफ होने से उन पर अतिरिक्त भार भी नहीं पड़ेगा.

जयपुर. कोरोना संक्रमण और लॉकडाउन के बीच स्टूडेंट वर्ग को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. एग्जाम के इंतजार में कई छात्र घर लौट गए और जो छात्र घर नहीं जा सके, उन्हें मकान का किराया चुकाने में बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. यूनिवर्सिटी और प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे ऐसे छात्रों के किराया माफी को लेकर जहां एक ओर राजस्थान बेरोजगार महासंघ ने ट्वीटर पर #NoRoomRent कैंपेन चलाया. जिसने 55 हजार से ज्यादा ट्वीट के साथ नेशनल ट्रेंड किया.

किराया माफी का कैंपेन बना नेशनल ट्रेंड

इसका फायदा यह हुआ कि कई मकान मालिकों ने छात्रों से किराया नहीं लिया. महासंघ के उपेन यादव ने रूम रेंट माफ करने वाले मकान मालिकों को धन्यवाद भी ज्ञापित किया. वहीं एनएसयूआई राष्ट्रीय सचिव अनिल चोपड़ा ने भी ट्वीटर पर #SorryForRoomRent कैंपेन चलाकर छात्रों के मकान मालिकों से कोरोना संक्रमण काल में कमरे का किराया नहीं लेने की अपील की. जिसने ट्वीटर पर करीब 21 हजार से ज्यादा ट्वीट के साथ नेशनल ट्रेंड भी किया.

अनिल चोपड़ा ने इस मुहिम को जारी रखने और छात्रों के हित में समर्थन बनाए रखने की भी अपील की. साथ ही प्रदेश के चिकित्सा मंत्री से मुलाकात कर चिकित्सा विभाग की अटकी भर्तियों को लेकर भी बात की और भर्तियों को जल्द पूरा करने का आग्रह किया. इस दौरान कोरोना संक्रमण को लेकर रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाले आयुर्वेदिक काढ़े पर भी चर्चा की गई.

यह भी पढ़ें- बूंदी में ACB की बड़ी कार्रवाई , डॉक्टर और संचालक 5 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार

गौरतलब है कि इस संकट काल में हजारों लोगों का रोजगार छिन गया है. सैकड़ों लोग बेघर हो गए हैं. ऐसे में नई भर्तियों से बेरोजगारों के सुनहरे भविष्य के द्वार भी खुलेंगे. वहीं छात्रों का किराया माफ होने से उन पर अतिरिक्त भार भी नहीं पड़ेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.