ETV Bharat / city

राजस्थान विश्वविद्यालय में धरने पर विद्यार्थी, छात्रसंघ चुनाव और छात्राओं के लिए नि:शुल्क शिक्षा की उठाई मांग - जयपुर लेटेस्ट न्यूज

राजस्थान में पूरी क्षमता के साथ स्कूल, कॉलेज और विश्वविद्यालय खुलने के साथ ही अब कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में छात्रसंघ चुनाव करवाने की मांग तेज होने लगी है. छात्रसंघ चुनाव करवाने और प्रदेश में निशुल्क बालिका शिक्षा की मांग को लेकर विद्यार्थी राजस्थान यूनिवर्सिटी के मुख्यद्वार पर धरने पर बैठ गए हैं.

Students sitting on dharna in Rajasthan University
राजस्थान विश्विद्यालय में धरने पर बैठे विद्यार्थी
author img

By

Published : Nov 18, 2021, 3:41 PM IST

जयपुर. राजस्थान में कोरोना महामारी के चलते लंबे समय बाद पूरी क्षमता के साथ स्कूल, कॉलेज और विश्वविद्यालय खुले हैं. ऐसे में अब कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में छात्रसंघ चुनाव करवाने की मांग तेज होने लगी है. छात्रसंघ चुनाव करवाने और प्रदेश में निशुल्क बालिका शिक्षा की मांग को लेकर विद्यार्थी राजस्थान यूनिर्वसिटी के मुख्यद्वार पर धरने पर बैठ गए हैं.


छात्र प्रतिनिधि लोकेंद्र सिंह रायथलिया का कहना है कि कोरोना संक्रमण के मामले कम होने के साथ ही प्रदेशभर में शिक्षण संस्थान पूरी क्षमता के साथ खोल दिए गए हैं. इससे पहले प्रदेशभर में विधानसभा सीटों पर उपचुनाव, नगर निकाय और पंचायतीराज के चुनाव हो चुके हैं. लेकिन छात्रसंघ चुनावों को लेकर अभी सरकार ने कोई कवायद शुरू नहीं की है. कांग्रेस ने चुनाव से पहले अपने घोषणापत्र में प्रदेशभर में बालिकाओं के लिए निशुल्क शिक्षा की घोषणा की थी. लेकिन निशुल्क उच्च शिक्षा को लेकर अभी तक सरकार ने कोई कदम नहीं उठाया है.

पढ़ें. Kangana Ranaut पर बीवी श्रीनिवासन का बयान, कहा- यूथ कांग्रेस उनके दिमाग के उपचार का खर्च उठाने के लिए तैयार

उन्होंने विश्वविद्यालय प्रशासन के माध्यम से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत तक मांग पत्र पहुंचाया है. लेकिन अभी तक कोई जवाब नहीं आया है. इस कारण ही उन्होंने ने आरयू (rajasthan-university) के मुख्यद्वार पर धरना शुरू किया है. साथ ही विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों में जाकर विद्यार्थियों से समर्थन जुटाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि आज एक संघर्ष समिति का भी गठन किया गया है. यह समिति प्रदेशभर के युवाओं को जोड़कर छात्रसंग चुनाव करवाने की मांग को तेज करेगी.

जयपुर. राजस्थान में कोरोना महामारी के चलते लंबे समय बाद पूरी क्षमता के साथ स्कूल, कॉलेज और विश्वविद्यालय खुले हैं. ऐसे में अब कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में छात्रसंघ चुनाव करवाने की मांग तेज होने लगी है. छात्रसंघ चुनाव करवाने और प्रदेश में निशुल्क बालिका शिक्षा की मांग को लेकर विद्यार्थी राजस्थान यूनिर्वसिटी के मुख्यद्वार पर धरने पर बैठ गए हैं.


छात्र प्रतिनिधि लोकेंद्र सिंह रायथलिया का कहना है कि कोरोना संक्रमण के मामले कम होने के साथ ही प्रदेशभर में शिक्षण संस्थान पूरी क्षमता के साथ खोल दिए गए हैं. इससे पहले प्रदेशभर में विधानसभा सीटों पर उपचुनाव, नगर निकाय और पंचायतीराज के चुनाव हो चुके हैं. लेकिन छात्रसंघ चुनावों को लेकर अभी सरकार ने कोई कवायद शुरू नहीं की है. कांग्रेस ने चुनाव से पहले अपने घोषणापत्र में प्रदेशभर में बालिकाओं के लिए निशुल्क शिक्षा की घोषणा की थी. लेकिन निशुल्क उच्च शिक्षा को लेकर अभी तक सरकार ने कोई कदम नहीं उठाया है.

पढ़ें. Kangana Ranaut पर बीवी श्रीनिवासन का बयान, कहा- यूथ कांग्रेस उनके दिमाग के उपचार का खर्च उठाने के लिए तैयार

उन्होंने विश्वविद्यालय प्रशासन के माध्यम से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत तक मांग पत्र पहुंचाया है. लेकिन अभी तक कोई जवाब नहीं आया है. इस कारण ही उन्होंने ने आरयू (rajasthan-university) के मुख्यद्वार पर धरना शुरू किया है. साथ ही विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों में जाकर विद्यार्थियों से समर्थन जुटाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि आज एक संघर्ष समिति का भी गठन किया गया है. यह समिति प्रदेशभर के युवाओं को जोड़कर छात्रसंग चुनाव करवाने की मांग को तेज करेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.