कानपुर/जयपुर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को 'नेशनल मिशन फॉर क्लीन गंगा' को लेकर आयोजित होने जा रही समीक्षा बैठक में शिरकत करने कानपुर पहुंचेंगे. इस दौरान पीएम मोदी के साथ कई केंद्रीय मंत्री समेत राज्यों के मुख्यमंत्री भी इस समीक्षा बैठक में शिरकत करेंगे.
प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर पूरे शहर भर में सफाई के सुरक्षा के इंतजाम चाक-चौबंद किए गए हैं. पीएम मोदी के आने से पहले कानपुर के लोग उनका स्वागत अलग अंदाज में कर रहे हैं. ऐसे ही एक युवा हैं-आकाश शर्मा, जिन्होंने पीएम मोदी के लिए खुद गाना लिखा और कंपोज भी किया है.
ये भी पढ़ें: कल पीएम मोदी पहुंचेंगे कानपुर, 'नेशनल मिशन फॉर क्लीन गंगा' को लेकर करेंगे समीक्षा बैठक
मैंने मोदी जी के स्वागत के लिए एक गाना बनाया है. उन्होंने जो काम किए हैं, वह बहुत ही अच्छे हैं. उनके आने से मेरा कानपुर शहर चमक उठा. मैं चाहता हूं कि यह शहर हमेशा ऐसे ही चमकता रहे. यह गाना नमामि गंगे पर आधारित है और मैं चाहता हूं कि यह गाना खुद पीएम मोदी सुनें.
-आकाश शर्मा, छात्र