जयपुर. राजधानी के विभिन्न थाना इलाकों में गत माह पूर्व सांप्रदायिक तनाव उत्पन्न करने वाले लोगों के खिलाफ जयपुर पुलिस की धरपकड़ कार्रवाई लगातार जारी है. बता दें कि एडिशनल पुलिस कमिश्नर लॉ एंड ऑर्डर अजय पाल लांबा ने बताया कि राजधानी में सांप्रदायिक तनाव भड़काने वाले लोगों को लगातार गिरफ्तार किया जा रहा है.
इसी कड़ी में गलता गेट थाने में भी गुरुवार को एक आरोपी गिरफ्तार किया गया है. वहीं सांप्रदायिक तनाव भड़काने वाले तमाम लोगों को चिन्हित किया जा चुका है और जो लोग अभी वांछित चल रहे हैं उनकी धरपकड़ के लिए पुलिस की टीम लगातार दबिश की कार्रवाई को अंजाम दे रही है.
पढ़ेंः जयपुरः महिला ने पीएचईडी विभाग के तकनीकी कर्मचारियों को चप्पलों से पीटा, कर्मचारियों में आक्रोश
इसके साथ ही जो लोग अप्रत्यक्ष रूप से सांप्रदायिक तनाव भड़काने में शामिल थे उन्हें पाबंद किया जा चुका है और उन लोगों पर भी विशेष निगरानी पुलिस द्वारा रखी जा रही है.