ETV Bharat / city

कई बूथ पर दहाई का आंकड़ा नहीं छू पाए बोहरा, ज्योति खंडेलवाल अपने ही क्षेत्र के 60 फीसदी बूथ पर हारी

जयपुर शहर लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी रामचरण बोहरा ने 4 लाख 30 हजार 626 वोट से जीत दर्ज की. लेकिन चार विधानसभा क्षेत्रों के 28 बूथ पर बोहरा दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाए. वहीं ज्योति खंडेलवाल अपने क्षेत्र के 60 फीसदी बूथों पर चुनाव हार गई.

रामचरण बोहरा, ज्योति खंडेलवाल
author img

By

Published : May 26, 2019, 11:25 PM IST

जयपुर. लोकसभा चुनाव में भाजपा ने पूरे देश में नरेंद्र मोदी की अगुवाई में बड़ी जीत दर्ज की है. प्रदेश में भी भाजपा को सभी 25 सीटों पर जीत मिली है. जयपुर शहर सीट से भाजपा प्रत्याशी रामचरण बोहरा ने कांग्रेस प्रत्याशी ज्योति खंडेलवाल को 4 लाख 30 हजार 626 वोट से शिकस्त दी है. लेकिन बोहरा चार विधानसभा क्षेत्रों के 28 बूथ पर दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाए. इन बूथों पर बोहरा को 10 से कम वोट मिले हैं. बूथ वाइज परिणामों के अनुसार आदर्श नगर, हवा महल और किशनपोल के कुछ बूथों पर बोहरा को मात्र 3 वोट ही मिले. दूसरी ओर कांग्रेस प्रत्याशी ज्योति खंडेलवाल अपने ही क्षेत्र में 60 फ़ीसदी बूथों पर चुनाव हार गई है. उन्हें सिर्फ आदर्श नगर विधानसभा क्षेत्र में ही जीत मिल पाई.

जयपुर शहर लोकसभा सीट : कई बूथों पर दहाई का आंकड़ा नहीं छू पाए बोहरा, अपने क्षेत्र के 60 फीसदी बूथों पर हारी ज्योति खंडेलवाल

विधानसभा वार बूथों की स्थिति -:

  • हवामहल विधानसभा क्षेत्र में 17 बूथों पर भाजपा प्रत्याशी रामचरण बोहरा को 15 से भी कम वोट मिले. 11 बूथों पर स्थिति 10 वोटों से कम रही. कांग्रेस प्रत्याशी ज्योति खंडेलवाल को दो बूथों पर 20 वोट भी नहीं मिल पाए.
  • आदर्श नगर विधानसभा क्षेत्र में बूथ संख्या 38, 44, 57, 58, 64, 66, 70, 73, 74, 85, 97 में भाजपा 10 वोट का आंकड़ा भी नहीं छू सकीं. ये सभी बूथ सूरजपोल, घाटगेट, पहाड़गंज क्षेत्र के हैं. एक बूथ आगरा रोड का भी है जहां बोहरा को तीन ही वोट मिले. बूथ संख्या 57 नवभारत माध्यमिक विद्यालय स्टोर रूम घाट गेट में बोहरा को तीन वोट भी नही मिले. जबकि ज्योति खंडेलवाल को 938 वोट मिले. वहीं आदर्श नगर विधानसभा क्षेत्र में 44 बूथों पर नोटा को कोई वोट नहीं गया.
  • किशनपोल विधानसभा क्षेत्र में 6 बूथों पर रामचरण बोहरा को 10 वोट भी नहीं मिल पाए. बूथ नंबर 167 में 7 वोट, बूथ संख्या165 बूथ पर 9 वोट, बूथ नंबर 152 पर 9 वोट, बूथ नंबर 121 पर 3 वोट, बूथ संख्या 38 पर 5 वोट, बूथ नंबर 31 पर बोहरा को 7 वोट मिले. वहीं 35 बूथों पर नोटा को कोई वोट नहीं मिला.
  • सिविल लाइंस विधानसभा क्षेत्र में 30 बूथों पर नोटा को कई वोट नहीं मिला. 182 बूथों पर 782 वोट नोटा को मिले. इसके अलावा बूथ संख्या 202 में सबसे अधिक नोटा को वोट दिए गए.
  • मालवीय नगर विधानसभा क्षेत्र में बूथ संख्या 135 में भाजपा प्रत्याशी रामचरण बोहरा की जीत का अंतर सर्वाधिक 681 वोटों का रहा. बूथ संख्या 64 पर ज्योति खंडेलवाल केवल 5 मतों से आगे रही. वहीं बूथ संख्या 43 से भाजपा के प्रत्याशी रामचरण बोहरा 8 मतों से आगे रहे. यहां 2 बूथों पर एक भी मतदाता ने नोटा का उपयोग नहीं किया.
  • बगरू विधानसभा क्षेत्र में बूथ संख्या 253 पर कांग्रेस प्रत्याशी ज्योति खंडेलवाल को मात्र 38 वोट मिले. और भाजपा प्रत्याशी रामचरण बोहरा को 640 वोट मिले. वहीं 11 बूथों पर नोटा को एक भी वोट नहीं गया.
  • सांगानेर विधानसभा क्षेत्र में बूथ संख्या 253 पर कांग्रेस उम्मीदवार ज्योति खंडेलवाल को 38 वोट मिले. जबकि भाजपा प्रत्याशी रामचरण बोहरा को 640 वोट मिले. 9 बूथों पर नोटा का इस्तेमाल नहीं किया गया.
  • विद्याधर नगर विधानसभा क्षेत्र में बूथ संख्या 200 पर रामचरण बोहरा को 17 वोट मिले. जबकि ज्योति खंडेलवाल को 848 वोट मिले. इसके अलावा बूथ नंबर 105 पर ज्योति खंडेलवाल को 29 वोट मिले. जबकि रामचरण बोहरा को 314 वोट मिले. यहां 32 बूथ पर नोटा का उपयोग नहीं किया गया.

जयपुर. लोकसभा चुनाव में भाजपा ने पूरे देश में नरेंद्र मोदी की अगुवाई में बड़ी जीत दर्ज की है. प्रदेश में भी भाजपा को सभी 25 सीटों पर जीत मिली है. जयपुर शहर सीट से भाजपा प्रत्याशी रामचरण बोहरा ने कांग्रेस प्रत्याशी ज्योति खंडेलवाल को 4 लाख 30 हजार 626 वोट से शिकस्त दी है. लेकिन बोहरा चार विधानसभा क्षेत्रों के 28 बूथ पर दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाए. इन बूथों पर बोहरा को 10 से कम वोट मिले हैं. बूथ वाइज परिणामों के अनुसार आदर्श नगर, हवा महल और किशनपोल के कुछ बूथों पर बोहरा को मात्र 3 वोट ही मिले. दूसरी ओर कांग्रेस प्रत्याशी ज्योति खंडेलवाल अपने ही क्षेत्र में 60 फ़ीसदी बूथों पर चुनाव हार गई है. उन्हें सिर्फ आदर्श नगर विधानसभा क्षेत्र में ही जीत मिल पाई.

जयपुर शहर लोकसभा सीट : कई बूथों पर दहाई का आंकड़ा नहीं छू पाए बोहरा, अपने क्षेत्र के 60 फीसदी बूथों पर हारी ज्योति खंडेलवाल

विधानसभा वार बूथों की स्थिति -:

  • हवामहल विधानसभा क्षेत्र में 17 बूथों पर भाजपा प्रत्याशी रामचरण बोहरा को 15 से भी कम वोट मिले. 11 बूथों पर स्थिति 10 वोटों से कम रही. कांग्रेस प्रत्याशी ज्योति खंडेलवाल को दो बूथों पर 20 वोट भी नहीं मिल पाए.
  • आदर्श नगर विधानसभा क्षेत्र में बूथ संख्या 38, 44, 57, 58, 64, 66, 70, 73, 74, 85, 97 में भाजपा 10 वोट का आंकड़ा भी नहीं छू सकीं. ये सभी बूथ सूरजपोल, घाटगेट, पहाड़गंज क्षेत्र के हैं. एक बूथ आगरा रोड का भी है जहां बोहरा को तीन ही वोट मिले. बूथ संख्या 57 नवभारत माध्यमिक विद्यालय स्टोर रूम घाट गेट में बोहरा को तीन वोट भी नही मिले. जबकि ज्योति खंडेलवाल को 938 वोट मिले. वहीं आदर्श नगर विधानसभा क्षेत्र में 44 बूथों पर नोटा को कोई वोट नहीं गया.
  • किशनपोल विधानसभा क्षेत्र में 6 बूथों पर रामचरण बोहरा को 10 वोट भी नहीं मिल पाए. बूथ नंबर 167 में 7 वोट, बूथ संख्या165 बूथ पर 9 वोट, बूथ नंबर 152 पर 9 वोट, बूथ नंबर 121 पर 3 वोट, बूथ संख्या 38 पर 5 वोट, बूथ नंबर 31 पर बोहरा को 7 वोट मिले. वहीं 35 बूथों पर नोटा को कोई वोट नहीं मिला.
  • सिविल लाइंस विधानसभा क्षेत्र में 30 बूथों पर नोटा को कई वोट नहीं मिला. 182 बूथों पर 782 वोट नोटा को मिले. इसके अलावा बूथ संख्या 202 में सबसे अधिक नोटा को वोट दिए गए.
  • मालवीय नगर विधानसभा क्षेत्र में बूथ संख्या 135 में भाजपा प्रत्याशी रामचरण बोहरा की जीत का अंतर सर्वाधिक 681 वोटों का रहा. बूथ संख्या 64 पर ज्योति खंडेलवाल केवल 5 मतों से आगे रही. वहीं बूथ संख्या 43 से भाजपा के प्रत्याशी रामचरण बोहरा 8 मतों से आगे रहे. यहां 2 बूथों पर एक भी मतदाता ने नोटा का उपयोग नहीं किया.
  • बगरू विधानसभा क्षेत्र में बूथ संख्या 253 पर कांग्रेस प्रत्याशी ज्योति खंडेलवाल को मात्र 38 वोट मिले. और भाजपा प्रत्याशी रामचरण बोहरा को 640 वोट मिले. वहीं 11 बूथों पर नोटा को एक भी वोट नहीं गया.
  • सांगानेर विधानसभा क्षेत्र में बूथ संख्या 253 पर कांग्रेस उम्मीदवार ज्योति खंडेलवाल को 38 वोट मिले. जबकि भाजपा प्रत्याशी रामचरण बोहरा को 640 वोट मिले. 9 बूथों पर नोटा का इस्तेमाल नहीं किया गया.
  • विद्याधर नगर विधानसभा क्षेत्र में बूथ संख्या 200 पर रामचरण बोहरा को 17 वोट मिले. जबकि ज्योति खंडेलवाल को 848 वोट मिले. इसके अलावा बूथ नंबर 105 पर ज्योति खंडेलवाल को 29 वोट मिले. जबकि रामचरण बोहरा को 314 वोट मिले. यहां 32 बूथ पर नोटा का उपयोग नहीं किया गया.
Intro:जयपुर। प्रदेश में लोकसभा चुनाव परिणाम आ चुका है इन परिणामों में जयपुर जिले की दोनों लोकसभा सीट जयपुर शहर सीट पर भाजपा प्रत्याशी रामचरण बौहरा चार लाख 39 हजार से ज्यादा वोटों से जीत दर्ज कर चुके हैं जयपुर शहर से सांसद चुने गए रामचरण बोहरा चार विधानसभा क्षेत्रों के 28 बूथ पर दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाए इन बूथों पर बहरा को 10 से कम वोट मिले हैं।बूथ वाइज परिणाम देखा जाए तो आदर्श नगर, हवा महल और किशनपोल में कुछ बूथ ऐसे भी थी जहां बोहरा को मात्र तीन 3 वोट ही मिले। क्षेत्र मुस्लिम बाहुल्य माने जाते हैं दूसरी ओर कांग्रेस प्रत्याशी ज्योति खंडेलवाल सांसद का चुनाव हार चुकी है यदि उनका बूथ वाइज परफॉर्मेंस देखा जाए तो अपने ही क्षेत्र में 60 फ़ीसदी बूथो पर वे चुनाव हार गई। आदर्श नगर विधानसभा क्षेत्र में ही कांग्रेस जीत पाई।


Body:1. विधानसभा वार बूथो की स्थिति देखे तो हवामहल में विधानसभा क्षेत्र में 17 बूथ ऐसे थे जहां भाजपा प्रत्याशी रामचरण बोहरा को 15 वोट से भी कम वोट मिले। 11 बूथों पर यह स्थिति 10 वोटों से कम रही। ज्योति खंडेलवाल को यहां दो बूथों पर 20 वोट भी नहीं मिल पाए।

2. आदर्श नगर विधानसभा क्षेत्र में बूथ संख्या 38, 44, 57, 58, 64, 66, 70, 73, 74, 85, 97 ऐसे थे जहां भाजपा 10 वोट का आंकड़ा भी नहीं छू सकी। यह बूथ सूरजपोल, घाटगेट, पहाड़गंज क्षेत्र के हैं एक बूथ आगरा रोड का भी इसमें शामिल है। यहाँ बोहरा को तीन ही वोट मिले। बूथ 57 नवभारत माध्यमिक विद्यालय स्टोर रूम घाट गेट में बोहरा को तीन वोट भी नही मिले जबकि ज्योति खंडेलवाल को यहां 938 वोट मिले। आदर्श नगर विधानसभा क्षेत्र में 44 बूथो पर नोटा का खाता भी नहीं खुला।

3. किशनपोल विधानसभा क्षेत्र में 6 बूथ ऐसे है जहाँ रामचरण बोहरा को 10 वोट भी नहीं मिल पाए। यहां बूथ नंबर 167 आदर्श विद्या मंदिर तत्कालेश्वरपुरी हिदा की मोरी में 7 वोट, आदर्श विद्या मंदिर तत्कालेश्वरपुरी हिदा की मोरी 165 बूथ पर 9 वोट, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय नहर वाड़ा जगन्नाथ शाह का रास्ता स्थित बूथ नंबर 152 पर 9 वोट, शहीद अमित भारद्वाज राजकीय सीनियर उच्च माध्यमिक विद्यालय माणक चौक बूथ नंबर 121 पर 3 वोट, राजकीय उच्च प्राथमिक बेसिक मॉडल विद्यालय तोपखाना जालूपुरा बाई ओर का बड़ा हॉल बूथ 38 पर 5 वोट, गौड़ विप्र सीनियर सेकेंडरी स्कूल जालूपुरा कमरा नंबर 5 बूथ नंबर 31 पर बोहरा को 7 वोट मिले। 35 बूथ ऐसे थे जहां नोटा को कोई वोट नहीं मिला।

4. सिविल लाइंस विधानसभा क्षेत्र में 30 बूथ ऐसे थे जहां नोटा को कई वोट नही मिला। 182 बूथो पर 782 वोट नोटा को मिले इसके अलावा बूथ संख्या 202 सिविल लाइंस विधानसभा क्षेत्र के सृष्टि इंटरनेशनल स्कूल टीएन मिश्र मार्ग निर्माण नगर कमरा नंबर 1 में सबसे अधिक नोटा को वोट दिए गए।


Conclusion:5.मालवीय नगर विधानसभा क्षेत्र में बूथ संख्या 135 केंद्रीय विद्यालय नंबर 1 बजाज नगर कमरा नंबर 27 में भाजपा प्रत्याशी रामचंराण बोहरा की जीत का अंतर सर्वाधिक 681 वोटों का रहा। बूथ संख्या 64 किड्स पैराडाइज सीनियर सेकेंडरी स्कूल अंबेडकर नगर इमली फाटक के मतदान केंद्र में ज्योति खंडेलवाल केवल 5 मतों से आगे रही है। बूथ संख्या 43 राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सोमेश्वरपुरी झालाना कमरा नंबर 9 मतदान केंद्र से भाजपा के प्रत्याशी राम चरण वोहरा 8 मतों से आगे रहे ।यहाँ 2 मतदान केंद्र पर एक भी मतदाता ने नोटा का उपयोग नहीं किया।

6. बगरू विधानसभा क्षेत्र में गोनेर रोड खोनागोरियां के गोनेर रोड मच की पीपली स्थित गांधी सीनियर सेकेंडरी स्कूल कमरा नंबर 3 नंबर 253 पर एक मात्र ऐसा बूथ था जहां ज्योति खंडेलवाल को मात्र 38 वोट मिले यहां बोहरा को 640 वोट मिले इसके अलावा 11 बूथ ऐसे थे जहां लोगों ने नोटा का खाता भी नहीं खुला।

7. सांगानेर विधानसभा क्षेत्र में नगर निगम कार्यालय के पीछे हेल्पलाइन कमरा नंबर 4 भूत नंबर 253 सांगानेर पर ज्योति खंडेलवाल को 38 वोट मिले जबकि सांसद रामचरण बोहरा को 640 वोट मिले। 9 बूथ ऐसे थे, जहां नोटा का इस्तेमाल नहीं किया गया

8. विद्याधर नगर विधानसभा क्षेत्र में बूथ नंबर 200 राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय धानक्या बस्ती झोटवाड़ा कमरा नंबर 3 निवारू रोड पर सांसद रामचरण बोहरा को 17 ही वोट मिले। यहाँ ज्योति खंडेलवाल को 848 वोट मिले। इसके अलावा मुरलीपुरा के कार्यालय अधिशासी अभियंता जेवीवीएनएल वीकेआई रोड 5 बूथ पर ज्योति खंडेलवाल को 29 वोट मिले जबकि बोहरा को 314 वोट मिले। यहां 32 बूथ पर नोटा का उपयोग मतदाताओं ने नहीं किया।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.