जयपुर. लोकसभा चुनाव में भाजपा ने पूरे देश में नरेंद्र मोदी की अगुवाई में बड़ी जीत दर्ज की है. प्रदेश में भी भाजपा को सभी 25 सीटों पर जीत मिली है. जयपुर शहर सीट से भाजपा प्रत्याशी रामचरण बोहरा ने कांग्रेस प्रत्याशी ज्योति खंडेलवाल को 4 लाख 30 हजार 626 वोट से शिकस्त दी है. लेकिन बोहरा चार विधानसभा क्षेत्रों के 28 बूथ पर दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाए. इन बूथों पर बोहरा को 10 से कम वोट मिले हैं. बूथ वाइज परिणामों के अनुसार आदर्श नगर, हवा महल और किशनपोल के कुछ बूथों पर बोहरा को मात्र 3 वोट ही मिले. दूसरी ओर कांग्रेस प्रत्याशी ज्योति खंडेलवाल अपने ही क्षेत्र में 60 फ़ीसदी बूथों पर चुनाव हार गई है. उन्हें सिर्फ आदर्श नगर विधानसभा क्षेत्र में ही जीत मिल पाई.
विधानसभा वार बूथों की स्थिति -:
- हवामहल विधानसभा क्षेत्र में 17 बूथों पर भाजपा प्रत्याशी रामचरण बोहरा को 15 से भी कम वोट मिले. 11 बूथों पर स्थिति 10 वोटों से कम रही. कांग्रेस प्रत्याशी ज्योति खंडेलवाल को दो बूथों पर 20 वोट भी नहीं मिल पाए.
- आदर्श नगर विधानसभा क्षेत्र में बूथ संख्या 38, 44, 57, 58, 64, 66, 70, 73, 74, 85, 97 में भाजपा 10 वोट का आंकड़ा भी नहीं छू सकीं. ये सभी बूथ सूरजपोल, घाटगेट, पहाड़गंज क्षेत्र के हैं. एक बूथ आगरा रोड का भी है जहां बोहरा को तीन ही वोट मिले. बूथ संख्या 57 नवभारत माध्यमिक विद्यालय स्टोर रूम घाट गेट में बोहरा को तीन वोट भी नही मिले. जबकि ज्योति खंडेलवाल को 938 वोट मिले. वहीं आदर्श नगर विधानसभा क्षेत्र में 44 बूथों पर नोटा को कोई वोट नहीं गया.
- किशनपोल विधानसभा क्षेत्र में 6 बूथों पर रामचरण बोहरा को 10 वोट भी नहीं मिल पाए. बूथ नंबर 167 में 7 वोट, बूथ संख्या165 बूथ पर 9 वोट, बूथ नंबर 152 पर 9 वोट, बूथ नंबर 121 पर 3 वोट, बूथ संख्या 38 पर 5 वोट, बूथ नंबर 31 पर बोहरा को 7 वोट मिले. वहीं 35 बूथों पर नोटा को कोई वोट नहीं मिला.
- सिविल लाइंस विधानसभा क्षेत्र में 30 बूथों पर नोटा को कई वोट नहीं मिला. 182 बूथों पर 782 वोट नोटा को मिले. इसके अलावा बूथ संख्या 202 में सबसे अधिक नोटा को वोट दिए गए.
- मालवीय नगर विधानसभा क्षेत्र में बूथ संख्या 135 में भाजपा प्रत्याशी रामचरण बोहरा की जीत का अंतर सर्वाधिक 681 वोटों का रहा. बूथ संख्या 64 पर ज्योति खंडेलवाल केवल 5 मतों से आगे रही. वहीं बूथ संख्या 43 से भाजपा के प्रत्याशी रामचरण बोहरा 8 मतों से आगे रहे. यहां 2 बूथों पर एक भी मतदाता ने नोटा का उपयोग नहीं किया.
- बगरू विधानसभा क्षेत्र में बूथ संख्या 253 पर कांग्रेस प्रत्याशी ज्योति खंडेलवाल को मात्र 38 वोट मिले. और भाजपा प्रत्याशी रामचरण बोहरा को 640 वोट मिले. वहीं 11 बूथों पर नोटा को एक भी वोट नहीं गया.
- सांगानेर विधानसभा क्षेत्र में बूथ संख्या 253 पर कांग्रेस उम्मीदवार ज्योति खंडेलवाल को 38 वोट मिले. जबकि भाजपा प्रत्याशी रामचरण बोहरा को 640 वोट मिले. 9 बूथों पर नोटा का इस्तेमाल नहीं किया गया.
- विद्याधर नगर विधानसभा क्षेत्र में बूथ संख्या 200 पर रामचरण बोहरा को 17 वोट मिले. जबकि ज्योति खंडेलवाल को 848 वोट मिले. इसके अलावा बूथ नंबर 105 पर ज्योति खंडेलवाल को 29 वोट मिले. जबकि रामचरण बोहरा को 314 वोट मिले. यहां 32 बूथ पर नोटा का उपयोग नहीं किया गया.