जयपुर. राजस्थान में सियासी उठापटक के बीच कांग्रेस विधायकों की होटल फेयरमाउंट में बाड़ेबंदी जारी है. बसपा से कांग्रेस में आए विधायक राजेंद्र गुढ़ा रविवार को होटल से बाहर आए और मीडिया से बातचीत करते हुए बड़ा बयान दिया है. बसपा से कांग्रेस में आए विधायक राजेंद्र गुढ़ा ने कहा है कि गहलोत सरकार के पास पूर्ण बहुमत है. कांग्रेस विधायक की कोई बाड़ाबंदी नहीं गई है, सभी विधायक आराम से घूम रहे हैं. कांग्रेस सरकार को किसी प्रकार का कोई खतरा नहीं है.
उन्होंने कहा कि BJP काफी समय से सरकार को गिराने की कोशिश कर रही है. एसओजी की गिरफ्त में आए दलाल संजय जैन ने मुझसे भी संपर्क करने किया था. उन्होंने कहा कि करीब 8 महीने पहले दलाल संजय जैन ने मुझसे संपर्क कर बीजेपी नेताओं से मिलाना चाहता था और पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे से मिलने को भी कहा था. बीजेपी सरकार को गिराने की बहुत पहले से साजिश कर रही थी.
गुढ़ा ने कहा कि गहलोत सरकार के साथ हम बिना शर्त के थे और अभी भी हैं और आगे भी रहेंगे. बीजेपी को पता है कि कांग्रेस के पास बहुमत है, इसलिए फ्लोर टेस्ट की मांग नहीं कर रही है. विधायक राजेंद्र गुढ़ा ने बताया कि जिस संजय जैन को एसओजी ने गिरफ्तार किया है. उसने करीब 8 महीने पहले मुझसे संपर्क किया था और कहा था कि आप वसुंधरा राजे से मिल लो. बीजेपी के दलाल पहले से ही सक्रिय थे, लेकिन उनके मंसूबे कामयाब नहीं हो पाए. संजय जैन ने पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का नाम लिया था.
यह भी पढ़ें : गहलोत सरकार बहुमत साबित नहीं कर पाएगी : पूनिया
राजेंद्र गुढ़ा ने कहा कि ऑफर की कोई बात नहीं हुई थी, केवल मिलने को कहा था. पहले दिल्ली में मिलने की बात हुई थी और फिर मना करने पर यहां मिलने को कहा था. वॉइस टेपिंग के मामले पर उन्होंने कहा कि सीएम साहब ने इतनी बड़ी बात कह दी कि अगर वह ऑडियो फर्जी हुआ तो राजनीति से संन्यास ले लूंगा. जब इतनी बड़ी बात मुख्यमंत्री कह चुके हैं तो इस पर कोई बहस बाकी नहीं रही.
उन्होंने कांग्रेस सरकार के बहुमत को लेकर कहा कि हमारे पास पूर्ण बहुमत है और 100 से भी ज्यादा विधायक हमारे पास हैं. अगर बहुमत नहीं होता तो बीजेपी फ्लोर टेस्ट की मांग कर लेती. उनको पता है हमारे पास पूर्ण बहुमत है, इसीलिए फ्लोर टेस्ट की मांग नहीं की जा रही है.