जयपुर. उपचुनाव की जंग के बीच बीजेपी सोशल मीडिया ऑफिशियल अकाउंट में जारी किए गए चुनावी पोस्टर में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का चित्र ना होने के मामले में सियासी विवाद चल रहा है. इसी बीच प्रदेश भाजपा सचिव और पूर्व संसदीय सचिव रहे जितेंद्र गोठवाल का बड़ा बयान सामने आया है. गोठवाल ने कहा है कि भाजपा अध्यक्ष प्रक्रिया में चलने वाली पार्टी है और जब पोस्टर में अध्यक्ष का फोटो लग गया तो मतलब है कि सभी कार्यकर्ता और नेताओं का फोटो भी लग गया.
जितेंद्र गोठवाल ने इस मामले में बातचीत के दौरान कहा कि हाथी के पांव में सबका पांव होता है. बीजेपी पार्टी सिद्धांत और गाइडलाइन के अनुसार चलने वाली पार्टी है. उनके अनुसार केंद्रीय नेतृत्व ने जब गाइडलाइन तय कर दी की पोस्टर में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष, देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, प्रदेश के अध्यक्ष, यदि प्रदेश में पार्टी का मुख्यमंत्री हो तो वो वरना नेता प्रतिपक्ष का फोटो लगाए तो फिर उसी गाइडलाइन के अनुसार सब काम करते हैं.
गोठवाल ने कहा कि हम सब विचार के आधार पर काम करते हैं और भाजपा पार्टी अध्यक्ष की प्रक्रिया में काम करती है. ऐसे में फोटो पोस्टर लगा है तो फिर माना जाता है कि हर कार्यकर्ता और नेता का फोटो उसमें समाहित हो गया. गोठवाल ने कहा कि पार्टी विचारों के आधार पर काम कर रही है और निश्चित तौर पर हम तीनों ही उपचुनाव जीतेंगे.