जयपुर. महाराष्ट्र की सत्ता का किंग कौन होगा, इसको लेकर अभी पिक्चर साफ नहीं हो रही है. वहीं राजनीतिक उठापटक के बीच महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन लगाए जाने की अटकलें बढ़ रही हैं. जहां भाजपा सरकार को लेकर पहले ही हाथ खड़े कर चुकी है. वहीं महाराष्ट्र राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने सरकार गठन के लिए शिवसेना को और समय देने से मना कर दिया है. इन सबके बीच जयपुर में ठहरे कांग्रेस विधायकों का बयान सामने आया है. महाराष्ट्र से कांग्रेस विधायक विजय वडेट्टीवार और केसी पड़वी के बयान सामने आए है.
एक तरफ जहां महाराष्ट्र में सरकार बनाने को लेकर घमासान जारी है. वहीं दूसरी ओर महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन की बात हो रही है. इन सबके बीच महाराष्ट्र के वरिष्ठ नेता और पूर्व सीएलपी लीडर रहे विजय वडेट्टीवार ने कहा की बीजेपी की गलती से राष्ट्रपति शासन लागू हो रहा है. इसकी जिम्मेदारी भाजपा की है. शिवसेना ने अपना दावा पेश करते हुए ज्यादा समय की मांग की थी और अब कांग्रेस कॉमन मिनिमम प्रोग्राम के तहत सरकार बनाएगी. वहीं उन्होंने बताया कि शिवसेना के साथ कांग्रेस बैठकर बात करेगी.
पढ़ें- लगातार कमजोर होता जा रहा है NDA का गठबंधन : सचिन पायलट
वहीं राष्ट्रपति शासन को लेकर उन्होंने कहा कि इससे कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है सरकार के गठन के लिए कांग्रेस आलाकमान ने ग्रीन सिग्नल दे दिया है. इस मामले में विचारधारा आड़े आ रही थी. इसी के चलते इतना समय लगा है. तभी कांग्रेस लगातार कॉमन मिनिमम प्रोग्राम की बात कर रही थी. अगर महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन लगता है तो भी कोई फर्क नहीं पड़ता, क्योंकि 6 महीने का समय राष्ट्रपति शासन लगने के बाद भी बनाने के लिए होता है. ऐसे में कांग्रेस कॉमन मिनिमम प्रोग्राम के तहत सरकार बना लेगी.
वहीं कांग्रेस विधायक केसी पड़वी ने बताया कि हाईकमान ने सरकार बनाने का ग्रीन सिग्नल दिया है. उन्होंने कहा कि शिवसेना ने एनडीए से नाता तोड़ लिया है. अब विचारधारा की कोई दिक्कत नहीं है. उन्होंने बताया कि शिवसेना उनको समर्थन दे रही है, जैसे ही मैजिक फिगर आएगा, वो महाराष्ट्र में सरकार बनाएंगे.