जयपुर. राज्य सरकार द्वारा पेट्रोल और डीजल पर 4 प्रतिशत वृद्धि के विरोध में राजस्थान पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन ने सोमवार को एक दिवसीय सांकेतिक हड़ताल करने का निर्णय लिया है. यह हड़ताल 23 अक्टूबर को सुबह 6 बजे से 24 अक्टूबर सुबह 6 बजे तक रहेगी.
पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष सुनील बगई ने बताया कि पड़ोसी राज्यों की तुलना में राजस्थान में पेट्रोल डीजल 5 से 9 रुपये तक अधिक मिल रहा है. जिससे सरकार के राजस्व और आमजन को भी काफी हानि हो रही है.
पढ़े: मंडावा उपचुनाव में भाजपा और कांग्रेस के इन दो दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर
बता दें कि इससे पहले भी आरपीडीए द्वारा सरकारी स्तर पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से लेकर सभी संबंधित अधिकारियों को वेट वृद्धि के बाद प्रदेश में निरंतर गिरती हुई बिक्री और सरकार को हो रहे राजस्व के नुकसान के संबंध में कई बार पेट्रोल एसोसिएशन के द्वारा ज्ञापन दिया जा चुका है.
ऐसे में एसोसिएशन के अध्यक्ष सुनीत बगई ने बताया कि सरकार से टैक्स वृद्धि को लेकर कई बार वार्ता की जा चुकी है. लेकिन सरकार का इस पर अभी तक कोई भी निर्णय नहीं आया है. ऐसे में अब पेट्रोल एसोसिएशन इनको एक दिवसीय सांकेतिक हड़ताल करने का निर्णय लेना पड़ा है. उन्होंने कहा कि 23 अक्टूबर को सुबह 6 बजे से लेकर 24 अक्टूबर को सुबह 6 बजे तक प्रदेश के करीब 3400 पेट्रोल पंप बंद रहेंगे.
पढ़े: भारत ने तबाह किए तीन आतंकी कैंप, PAK के 6-10 सैनिक मारे गए : सेना प्रमुख
वहीं उन्होंने कहा कि पेट्रोल पंप बंद के बीच भी एंबुलेंस और सरकारी गाड़ियों को पेट्रोल दिया जाएगा. साथ ही कहा कि पड़ोसी राज्यों की तुलना में पेट्रोल-डीजल की मूल्य हमारे राज्य में करीब 5 से 9 रुपये तक अधिक मिल रहे हैं. लेकिन सरकार के द्वारा इस पर कोई सकारात्मक कदम नहीं उठाया गया है. जिससे आमजन और सरकार के राजस्व को भी काफी नुकसान हो रहा है.