ETV Bharat / city

जयपुर : भाजपा प्रदेश प्रवक्ता रामलाल शर्मा ने उठाए सरकार की कार्यशैली पर सवाल, कहा दो साल में कुछ नहीं किया - अलवर में कांग्रेस पार्षदों का धरना

प्रदेश प्रवक्ता रामलाल शर्मा ने अलवर में कांग्रेस पार्षदों की ओर से सभापति की कार्यशैली और विकास कार्यों को लेकर दिए जा रहे धरने पर कांग्रेस सरकार को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस को सत्ता में आए लगभग दो साल बीत चुके हैं, लेकिन सरकार ने दो साल में प्रदेश में कुछ काम नहीं किए.

जयपुर न्यूज, राजस्थान न्यूज, jaipur news, rajasthan news
भाजपा प्रदेश प्रवक्ता रामलाल शर्मा ने सरकार पर उठाए सवाल
author img

By

Published : Nov 28, 2020, 8:16 PM IST

जयपुर. प्रदेश के बीजेपी प्रवक्ता रामलाल शर्मा ने अलवर में कांग्रेस पार्षदों की ओर से सभापति की कार्यशैली और विकास कार्यों को लेकर दिए जा रहे धरने पर कांग्रेस सरकार को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार राजस्थान में आए लगभग दो साल बीत चुके हैं. लेकिन दो साल में सरकार ने विकास के कोई काम नहीं किए.

भाजपा प्रदेश प्रवक्ता रामलाल शर्मा ने सरकार पर उठाए सवाल

उन्होंने कहा कि इस बात का प्रमाण यह है कि अलवर में कांग्रेस के ही पार्षद सभापति की कार्यशैली को लेकर धरने पर बैठे हैं. शर्मा ने कहा कि जब कांग्रेस के खुद के पार्षदों को ही धरने पर बैठना पड़े तो आमजन के लिए सरकार क्या काम करेगी, इसका अंदाजा लगाया जा सकता है. उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से दो साल के अंदर राजस्थान की जनता पीड़ित है और अपने आप को ठगा सा महसूस कर रही है. साथ ही उन्होंने कहा कि जिन वादों के साथ और जिन कार्यों के बड़े-बड़े दावे किए गए थे. उन पर सरकार ने कोई अमल नहीं किया है.

पढ़ें: कोरोना संक्रमण को छुपाने से यह रोग घातक हो जाता है: CM गहलोत

भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि कांग्रेस सरकार के सत्ता में आने के उपरांत दो साल बीत जाने के बाद भी सरकार ने ऐसा कोई काम नहीं किया है, जिससे जनता यह महसूस करे कि राजस्थान सरकार जनता की समस्याओं के प्रति किसी प्रकार से चिंतित है. बता दें कि अलवर में अपने ही सभापति के खिलाफ कांग्रेस के पार्षद धरने पर बैठे हैं. पार्षदों की नाराजगी है कि जिन वादों के साथ वह जनता से वोट मांग कर आए हैं उन वादों को वह पूरा नहीं कर पा रहे हैं. सभापति उनकी ओर से जनता की मांगों को पूरा नहीं कर रहे हैं.

जयपुर. प्रदेश के बीजेपी प्रवक्ता रामलाल शर्मा ने अलवर में कांग्रेस पार्षदों की ओर से सभापति की कार्यशैली और विकास कार्यों को लेकर दिए जा रहे धरने पर कांग्रेस सरकार को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार राजस्थान में आए लगभग दो साल बीत चुके हैं. लेकिन दो साल में सरकार ने विकास के कोई काम नहीं किए.

भाजपा प्रदेश प्रवक्ता रामलाल शर्मा ने सरकार पर उठाए सवाल

उन्होंने कहा कि इस बात का प्रमाण यह है कि अलवर में कांग्रेस के ही पार्षद सभापति की कार्यशैली को लेकर धरने पर बैठे हैं. शर्मा ने कहा कि जब कांग्रेस के खुद के पार्षदों को ही धरने पर बैठना पड़े तो आमजन के लिए सरकार क्या काम करेगी, इसका अंदाजा लगाया जा सकता है. उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से दो साल के अंदर राजस्थान की जनता पीड़ित है और अपने आप को ठगा सा महसूस कर रही है. साथ ही उन्होंने कहा कि जिन वादों के साथ और जिन कार्यों के बड़े-बड़े दावे किए गए थे. उन पर सरकार ने कोई अमल नहीं किया है.

पढ़ें: कोरोना संक्रमण को छुपाने से यह रोग घातक हो जाता है: CM गहलोत

भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि कांग्रेस सरकार के सत्ता में आने के उपरांत दो साल बीत जाने के बाद भी सरकार ने ऐसा कोई काम नहीं किया है, जिससे जनता यह महसूस करे कि राजस्थान सरकार जनता की समस्याओं के प्रति किसी प्रकार से चिंतित है. बता दें कि अलवर में अपने ही सभापति के खिलाफ कांग्रेस के पार्षद धरने पर बैठे हैं. पार्षदों की नाराजगी है कि जिन वादों के साथ वह जनता से वोट मांग कर आए हैं उन वादों को वह पूरा नहीं कर पा रहे हैं. सभापति उनकी ओर से जनता की मांगों को पूरा नहीं कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.