जयपुर. रामपाल जाट के आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने के बाद यह पद काफी लंबे समय से खाली चल रहा है. आम आदमी पार्टी के पदाधिकारियों की मानी जाए तो जल्द ही आम आदमी पार्टी को प्रदेश अध्यक्ष मिल जाएगा. पार्टी के प्रदेश सचिव देवेंद्र शास्त्री ने कहा कि इस संबंध में चर्चा हो चुकी है और जल्द ही प्रदेश अध्यक्ष की नियुक्ति कर दी जाएगी.
आम आदमी पार्टी के प्रदेश सचिव देवेंद्र शास्त्री ने कहा कि संगठन विस्तार लगातार चलने वाली प्रक्रिया है और यह निरंतर चल रही है. 33 जिलों में से 26 जिलों में कार्यकारिणी का गठन कर दिया गया है. शेष जिलों में भी जल्द ही कार्यकारिणी का गठन कर दिया जाएगा. शास्त्री ने कहा कि कोरोना के चलते संगठन विस्तार में कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है और इसमें देरी हो रही है लेकिन अब हमने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से मीटिंग करना शुरू कर दिया है, जल्द ही अन्य जिलों में भी कार्यकारिणी का गठन कर दिया जाएगा.
पढ़ें: किसान आंदोलन पर CM गहलोत ने की PM मोदी से सीधे हस्तक्षेप करने की अपील...
नगर निगम और नगर परिषद चुनाव को लेकर देवेंद्र शास्त्री ने कहा कि चुनाव के दौरान हमें हमारी पार्टी का सिंबल नहीं दिया गया था और यह हमारी सबसे बड़ी परेशानी थी. इस मामले में हाईकोर्ट में चुनौती भी दी हुई है. बड़ी दुर्भाग्यपूर्ण बात है कि कोर्ट के पॉजिटिव डिसीजन के बावजूद भी चुनाव आयोग ने इस संबंध में अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की. हम राज्य चुनाव आयोग के खिलाफ कोर्ट की अवहेलना के मामले में कार्रवाई करेंगे.
शास्त्री ने कहा कि हमारे साथी पंचायत राज के चुनाव लड़ रहे हैं और आने वाले चुनाव में भी वे निर्दलीय के रूप में चुनाव लड़ेंगे. हमारी कई साथी चुनाव जीत भी चुके हैं. तीन सरपंच और आधा दर्जन पार्षद भी हमारी पार्टी के बन चुके हैं लेकिन पार्टी का चुनाव चिन्ह नहीं मिलने के कारण हम उसकी घोषणा नहीं कर सकते.