ETV Bharat / city

25 लाख घरों तक PM का पत्र पहुंचाएंगे BJP कार्यकर्ता, वर्चुअल रैलियों के जरिए गिनाएंगे केंद्र की उपलब्धियांः पूनिया - ETV Bharat news

मोदी सरकार 2.0 के 1 साल के कार्यकाल की उपलब्धियां जनता तक पहुंचाने के लिए राजस्थान भाजपा के कार्यकर्ता पूरी तैयारी में लगे हैं. पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रदेश की गहलोत सरकार को हर क्षेत्र में विफल करार दिया. पूनिया ने कहा कि मोदी ने अपने पूरे कार्यकाल में कई ऐतिहासिक कार्य किए हैं.

जयपुर में वर्चुअल रैलियां, Virtual rallies in Jaipur
वर्चुअल रैलियों के जरिए गिनाएंगे केंद्र की उपलब्धियां
author img

By

Published : Jun 1, 2020, 7:24 PM IST

जयपुर. केंद्र की मोदी सरकार 2.0 के 1 साल के कार्यकाल की उपलब्धियां आमजन में गिनाने के लिए प्रदेश भाजपा के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने रोडमैप तैयार कर लिया है. इसके तहत प्रदेश भाजपा के कार्यकर्ता राज्य के 25 लाख घरों तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पर्चा पहुंचाएंगे. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने यह जानकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पत्रकारों को संबोधित करते हुए दी. इस दौरान पूनिया ने प्रदेश की गहलोत सरकार को हर मोर्चे पर विफल करार दिया.

सतीश पूनिया, प्रदेशाध्यक्ष, भाजपा

पूनिया के अनुसार मोदी सरकार के 2.0 की पहली वर्षगांठ पर प्रदेश भाजपा के सातों अग्रिम मोर्चे अलग-अलग जन सेवा से जुड़े कार्यों में जुटेंगे. जिसमें खासतौर पर मास्क सैनिटाइजर का वितरण शामिल है. यह निशुल्क वितरण मोर्चे बूथ से लेकर शक्ति केंद्र तक के मतदाताओं में पहुंचकर करेंगे.

सतीश पूनिया, प्रदेशाध्यक्ष, भाजपा

पूनिया ने बताया कि कोरोना संकट के इस काल में मोदी सरकार के 1 साल की उपलब्धियां गिनाने के लिए भाजपा कार्यकर्ता वर्चुअल रैलियां भी करेंगे. वहीं संभाग और जिला स्तर पर क्रम के अनुसार बीजेपी नेता प्रेस वार्ता को संबोधित कर पिछले 1 साल में केंद्र सरकार की ओर से लिए गए निर्णयों और जन्म कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देंगे.

सतीश पूनिया, प्रदेशाध्यक्ष, भाजपा

पूनिया ने गिनाई उपलब्धियां

प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा कि मोदी सरकार ने पहले वर्ष में ही ऐसे ऐतिहासिक काम किए हैं जिसका इंतजार देश को 70 सालों से था. पूनिया के अनुसार मोदी ने इस 1 साल में कश्मीर में अनुच्छेद 370 और 35 A को खत्म किया. वहीं पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान में धर्म के आधार पर प्रताड़ित हिंदू, सिख, जैन, पारसी और बौद्ध को भारत की नागरिकता देने के लिए नागरिकता संशोधन कानून में संशोधन किया.

पढ़ेंः सोमवार से SMS अस्पताल होगा Corona Free: चिकित्सा मंत्री

साथ ही करोड़ों लोगों की आस्था का केंद्र अयोध्या में मंदिर निर्माण के लिए उच्चतम न्यायालय में पैरवी कर फैसला करवाया. पूनिया ने कहा कि कोरोना के संकट काल में जिस प्रकार से दूरदर्शी निर्णय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिए उसी का परिणाम है कि अन्य देशों की तुलना में भारत में इस महामारी का संक्रमण अपेक्षाकृत कम हैं. इससे बचाव के इंतजाम की दृष्टि से भारत अन्य देशों के लिए मिसाल बन चुका है.

जयपुर. केंद्र की मोदी सरकार 2.0 के 1 साल के कार्यकाल की उपलब्धियां आमजन में गिनाने के लिए प्रदेश भाजपा के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने रोडमैप तैयार कर लिया है. इसके तहत प्रदेश भाजपा के कार्यकर्ता राज्य के 25 लाख घरों तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पर्चा पहुंचाएंगे. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने यह जानकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पत्रकारों को संबोधित करते हुए दी. इस दौरान पूनिया ने प्रदेश की गहलोत सरकार को हर मोर्चे पर विफल करार दिया.

सतीश पूनिया, प्रदेशाध्यक्ष, भाजपा

पूनिया के अनुसार मोदी सरकार के 2.0 की पहली वर्षगांठ पर प्रदेश भाजपा के सातों अग्रिम मोर्चे अलग-अलग जन सेवा से जुड़े कार्यों में जुटेंगे. जिसमें खासतौर पर मास्क सैनिटाइजर का वितरण शामिल है. यह निशुल्क वितरण मोर्चे बूथ से लेकर शक्ति केंद्र तक के मतदाताओं में पहुंचकर करेंगे.

सतीश पूनिया, प्रदेशाध्यक्ष, भाजपा

पूनिया ने बताया कि कोरोना संकट के इस काल में मोदी सरकार के 1 साल की उपलब्धियां गिनाने के लिए भाजपा कार्यकर्ता वर्चुअल रैलियां भी करेंगे. वहीं संभाग और जिला स्तर पर क्रम के अनुसार बीजेपी नेता प्रेस वार्ता को संबोधित कर पिछले 1 साल में केंद्र सरकार की ओर से लिए गए निर्णयों और जन्म कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देंगे.

सतीश पूनिया, प्रदेशाध्यक्ष, भाजपा

पूनिया ने गिनाई उपलब्धियां

प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा कि मोदी सरकार ने पहले वर्ष में ही ऐसे ऐतिहासिक काम किए हैं जिसका इंतजार देश को 70 सालों से था. पूनिया के अनुसार मोदी ने इस 1 साल में कश्मीर में अनुच्छेद 370 और 35 A को खत्म किया. वहीं पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान में धर्म के आधार पर प्रताड़ित हिंदू, सिख, जैन, पारसी और बौद्ध को भारत की नागरिकता देने के लिए नागरिकता संशोधन कानून में संशोधन किया.

पढ़ेंः सोमवार से SMS अस्पताल होगा Corona Free: चिकित्सा मंत्री

साथ ही करोड़ों लोगों की आस्था का केंद्र अयोध्या में मंदिर निर्माण के लिए उच्चतम न्यायालय में पैरवी कर फैसला करवाया. पूनिया ने कहा कि कोरोना के संकट काल में जिस प्रकार से दूरदर्शी निर्णय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिए उसी का परिणाम है कि अन्य देशों की तुलना में भारत में इस महामारी का संक्रमण अपेक्षाकृत कम हैं. इससे बचाव के इंतजाम की दृष्टि से भारत अन्य देशों के लिए मिसाल बन चुका है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.