जयपुर. भाजपा युवा मोर्चा की ओर से आयोजित सैनिक सम्मान समारोह में बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा कि एक ऐसी जिंदा कौम जो देश की रक्षा करती है. उनका सम्मान करके उन्हें गौरवांवित महसूस हो रहा है. तमाम ऐसे जाबांज सैनिक और सेना जनरल अनुज माथुर, लेफ्टिनेंट जनरल विशंभर सिंह, कर्नल मोतीसिंह सहित अन्य जिन्होंने भारतीय सेना में अपनी उत्कृष्ट सेवाएं दी हैं, उनके इस सम्मान से समाज में सकारात्मक संदेश जायेगा.
इसके अलावा सतीश पूनिया ने कहा कि बीजेपी शुरू से ही सैनिकों के प्रतिबद्धता की कायल रही है. कारगिल के युद्ध को जिस तरह से उस समय जज्बे के साथ लड़कर फतह हासिल की उस समय के तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई ने जिस तरह से उन शहीदों के सम्मान की एक अनूठी परंपरा शुरू की, उसका आज समाज कायल है. सैनिक किसी भी देश की थाती हैं और भारत के लोकतंत्र की खूबसूरती के बाद दूसरी बड़ी ताकत हिन्द की सेना है.