जयपुर. चिकित्सा और स्वास्थ विभाग आम जन को बेहतर स्वास्थ सुविधा उपलब्ध कराने को लेकर एक नई योजना निरोगी राजस्थान लाने की तैयारी कर रहा है. जिसे लेकर रविवार को प्रदेश के चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने प्रदेश भर से आए सीएमएचओ और ज्वाइंट डायरेक्टर्स के साथ एक समीक्षा बैठक की.
इस दौरान चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने बताया कि हाल ही में सीएम अशोक गहलोत ने निरोगी राजस्थान योजना के जरिए आम जन तक बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाने की बात कही थी, इस योजना को आम जनता किस तरह पहुंचाया जाए इसे लेकर चिकित्सा महकमे से जुड़े अधिकारियों के साथ चर्चा की गई.
वही मंत्री ने यह भी कहा कि सरकार अपना 1 साल पूरा करने जा रही है, तो ऐसे में जो वादे सरकार की ओर से किए गए थे और जो बात बजट में सीएम अशोक गहलोत ने चिकित्सा विभाग को लेकर कही थी. उनसे जुड़ी योजनाओं की समीक्षा भी की गई. जहां प्रदेशभर से आए सीएमएचओ और ज्वाइंट डायरेक्टर ने अपने कामकाज का लेखा-जोखा पेश किया है.
पढ़ेंः राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने महंगी होती न्याय व्यवस्था पर जताई चिंता
रघु शर्मा ने कहा कि कुछ योजनाएं जैसे निशुल्क दवा योजना जांच योजना और खासकर मौसमी बीमारियों पर प्रभावी नियंत्रण को लेकर सभी चिकित्सा अधिकारी के साथ चर्चा की गई है और किस तरह प्रदेश को इन बीमारियों की जद से बाहर निकाला जाए, इसे लेकर भी अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं. इस दौरान अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए गए कि राज्य सरकार की तरफ से चिकित्सा क्षेत्र में जो योजनाएं चलाई जा रही हैं. उन्हें अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाया जाए ताकि जरूरतमंद लोगों तक चिकित्सा सुविधा पहुंच सके.