ETV Bharat / city

राज्य स्तरीय सीनियर T20 चैलेंजर ट्रॉफी 15 दिसंबर से, चयन ट्रायल 11 और 12 दिसंबर को आरसीए अकादमी पर - rajasthan latest hindi news

जयपुर में राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन कोविड-19 महामारी के दौरान राज्य स्तरीय सीनियर T20 चैलेंजर टूर्नामेंट का आयोजन 15 दिसंबर से आयोजित करेगा. महेंद्र शर्मा ने बताया कि आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत और समस्त कार्यकारिणी सदस्यों ने चर्चा के बाद राजस्थान टीम के संभावितों के चयन के लिए आरसीए की ओर से राज्य स्तरीय सीनियर T20 चैलेंजर टॉफी का आयोजन आगामी दिनांक 15 दिसंबर 2020 से जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम व केएल सैनी स्टेडियम पर किया जायेगा.

Rajasthan Cricket Association, जयपुर की ताजा हिंदी खबरें
राज्य स्तरीय सीनियर T20 चैलेंजर ट्रॉफी 15 दिसंबर से
author img

By

Published : Dec 8, 2020, 11:08 PM IST

जयपुर. प्रदेश में क्रिकेट गतिविधियां एक बार फिर से शुरू होने जा रही है और राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन कोविड-19 महामारी के दौरान राज्य स्तरीय सीनियर T20 चैलेंजर टूर्नामेंट का आयोजन 15 दिसंबर से आयोजित करेगा. राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव महेंद्र शर्मा ने बताया कि राजस्थान क्रिकेट संघ बीसीसीआई के आगामी घरेलू क्रिकेट सत्र के प्रस्तावित सैयद मुश्ताक अली T 20 ट्रॉफी से पूर्व तैयारियों के लिए राज्य स्तरीय सीनियर T20 चैलेंजर ट्रॉफी जयपुर में आयोजित करेगा.

महेंद्र शर्मा ने बताया कि आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत और समस्त कार्यकारिणी सदस्यों ने चर्चा के बाद राजस्थान टीम के संभावितों के चयन के लिए आरसीए की ओर से राज्य स्तरीय सीनियर T20 चैलेंजर टॉफी का आयोजन आगामी दिनांक 15 दिसंबर 2020 से जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम व के एल सैनी स्टेडियम पर किया जायेगा.

शर्मा के अनुसार इस प्रतियोगिता के लिए चयन ट्रायल आगामी दिनांक 11 - 12 दिसंबर 2020 को आरसीए अकादमी , सवाई मान सिंह स्टेडियम पर आयोजित की जाएगी जिसमे प्रत्येक जिला क्रिकेट संघ के की ओर से भेजे गए अधिकतम 2 खिलाडी ही भाग ले सकेंगे. इस ट्रायल में पिछले क्रिकेट सत्र 2019 -20 में अंडर 23 और सीनियर प्रतियोगिता जैसे रणजी ट्रॉफी, सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी और विजय हजारे ट्रॉफी में राजस्थान का प्रतिनिधित्व कर चुके खिलाडियों को शामिल नहीं किया जाएगा. यानी जिन खिलाडियों ने सत्र 2019 - 20 अंडर 23 और सीनियर प्रतियोगिताओं में राजस्थान का प्रतिनिधित्व किया है उनको इस ट्रायल में भाग नहीं लेना है.

कोविड-19 प्रोटोकॉल के तहत ट्रायलट्रायल में भाग लेने वाले खिलाडियों के लिए आरसीए ने कोविड ( करोना ) से बचाव के लिए दिशा निर्देश जारी किये है . ट्रायल में भाग लेने वाले खिलाडियों को 72 घंटे पूर्व की करोना नेगेटिव रिपोर्ट साथ में लाना आवश्यक है. ट्रायल में भाग लेने वाले खिलाडियों को कलर्ड क्लोथिंग ( रंगीन ड्रेस ) में आना अनिवार्य है. जिला क्रिकेट संघ की ओर से अधिकृत रूप से भेजी गयी सूचि के अनुसर अधिकतम 2 रजिस्ट्रड खिलाडी ही ट्रायल में भाग ले सकेंगे जिनका रजिट्रेशन नंबर सूचि में खिलाडी के नाम के आगे अंकित करना आवश्यक है.

पढ़ें- जयपुर: परीक्षा परिणाम में अनियमिता पर हाईकोर्ट ने कर्मचारी चयन बोर्ड से मांगा जवाब

ट्रायल हेतु खिलाडियों को 11 दिसंबर को सुबह 9 बजे आरसीए अकादमी पर रिपोर्ट कर अपना नाम दर्ज करवाना आवश्यक है. ट्रायल में भाग लेने वाले खिलाडियों को लिखित मूल दस्तावेज और स्वत प्रमाणित फोटोप्रति अपने साथ लाने आवश्यक हैं चयन कमेटी व स्पोर्ट स्टाफ की घोषणा राजस्थान क्रिकेट संघ सचिव महेंद्र शर्मा के अनुसार आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत और समस्त कार्यकारिणी ने राजस्थान क्रिकेट संघ की ओर से आयोजित की जाने वाली राज्य स्तरीय सीनियर T 20 प्रतियोगिता व चयन ट्रायल के लिए सीनियर चयन कमेटी व स्पोर्ट स्टाफ की घोषणा की. जिसमें राजस्थान सीनियर चयन कमेटी :-विलास जोशी ( चैयरमेन )अनिल सिन्हा देवेंद्र पाल शैलेन्द्र गहलोत ज़ाकिर खान कोच :-निखिल डोरू दिशांत याग्निक पुनीत यादव फिजियो = डा मगन सिंह ट्रेनर = योगेश मोरडिया

जयपुर. प्रदेश में क्रिकेट गतिविधियां एक बार फिर से शुरू होने जा रही है और राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन कोविड-19 महामारी के दौरान राज्य स्तरीय सीनियर T20 चैलेंजर टूर्नामेंट का आयोजन 15 दिसंबर से आयोजित करेगा. राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव महेंद्र शर्मा ने बताया कि राजस्थान क्रिकेट संघ बीसीसीआई के आगामी घरेलू क्रिकेट सत्र के प्रस्तावित सैयद मुश्ताक अली T 20 ट्रॉफी से पूर्व तैयारियों के लिए राज्य स्तरीय सीनियर T20 चैलेंजर ट्रॉफी जयपुर में आयोजित करेगा.

महेंद्र शर्मा ने बताया कि आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत और समस्त कार्यकारिणी सदस्यों ने चर्चा के बाद राजस्थान टीम के संभावितों के चयन के लिए आरसीए की ओर से राज्य स्तरीय सीनियर T20 चैलेंजर टॉफी का आयोजन आगामी दिनांक 15 दिसंबर 2020 से जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम व के एल सैनी स्टेडियम पर किया जायेगा.

शर्मा के अनुसार इस प्रतियोगिता के लिए चयन ट्रायल आगामी दिनांक 11 - 12 दिसंबर 2020 को आरसीए अकादमी , सवाई मान सिंह स्टेडियम पर आयोजित की जाएगी जिसमे प्रत्येक जिला क्रिकेट संघ के की ओर से भेजे गए अधिकतम 2 खिलाडी ही भाग ले सकेंगे. इस ट्रायल में पिछले क्रिकेट सत्र 2019 -20 में अंडर 23 और सीनियर प्रतियोगिता जैसे रणजी ट्रॉफी, सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी और विजय हजारे ट्रॉफी में राजस्थान का प्रतिनिधित्व कर चुके खिलाडियों को शामिल नहीं किया जाएगा. यानी जिन खिलाडियों ने सत्र 2019 - 20 अंडर 23 और सीनियर प्रतियोगिताओं में राजस्थान का प्रतिनिधित्व किया है उनको इस ट्रायल में भाग नहीं लेना है.

कोविड-19 प्रोटोकॉल के तहत ट्रायलट्रायल में भाग लेने वाले खिलाडियों के लिए आरसीए ने कोविड ( करोना ) से बचाव के लिए दिशा निर्देश जारी किये है . ट्रायल में भाग लेने वाले खिलाडियों को 72 घंटे पूर्व की करोना नेगेटिव रिपोर्ट साथ में लाना आवश्यक है. ट्रायल में भाग लेने वाले खिलाडियों को कलर्ड क्लोथिंग ( रंगीन ड्रेस ) में आना अनिवार्य है. जिला क्रिकेट संघ की ओर से अधिकृत रूप से भेजी गयी सूचि के अनुसर अधिकतम 2 रजिस्ट्रड खिलाडी ही ट्रायल में भाग ले सकेंगे जिनका रजिट्रेशन नंबर सूचि में खिलाडी के नाम के आगे अंकित करना आवश्यक है.

पढ़ें- जयपुर: परीक्षा परिणाम में अनियमिता पर हाईकोर्ट ने कर्मचारी चयन बोर्ड से मांगा जवाब

ट्रायल हेतु खिलाडियों को 11 दिसंबर को सुबह 9 बजे आरसीए अकादमी पर रिपोर्ट कर अपना नाम दर्ज करवाना आवश्यक है. ट्रायल में भाग लेने वाले खिलाडियों को लिखित मूल दस्तावेज और स्वत प्रमाणित फोटोप्रति अपने साथ लाने आवश्यक हैं चयन कमेटी व स्पोर्ट स्टाफ की घोषणा राजस्थान क्रिकेट संघ सचिव महेंद्र शर्मा के अनुसार आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत और समस्त कार्यकारिणी ने राजस्थान क्रिकेट संघ की ओर से आयोजित की जाने वाली राज्य स्तरीय सीनियर T 20 प्रतियोगिता व चयन ट्रायल के लिए सीनियर चयन कमेटी व स्पोर्ट स्टाफ की घोषणा की. जिसमें राजस्थान सीनियर चयन कमेटी :-विलास जोशी ( चैयरमेन )अनिल सिन्हा देवेंद्र पाल शैलेन्द्र गहलोत ज़ाकिर खान कोच :-निखिल डोरू दिशांत याग्निक पुनीत यादव फिजियो = डा मगन सिंह ट्रेनर = योगेश मोरडिया

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.