ETV Bharat / city

मास्क और सेनेटाइजर की कालाबाजारी रोकने के लिए राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव ने CM को लिखा पत्र

कोरोना वायरस से देशभर में दहशत का माहौल है. ऐसे बचने के लिए सेनेटाइजर और मास्क की जरुरत है. कुछ लोग इसी बात का फायदा उठा कर मास्क और सेनेटाइजर की अनुचित कीमत वसूलने जैसा कार्य कर रहे हैं. जिसे देखते हुए राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण ने मुख्य सचिव को पत्र लिखा है.

जयपुर की खबर, letter to cm
राजस्थान उच्च न्यायालय
author img

By

Published : Mar 20, 2020, 11:14 PM IST

जयपुर. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण ने कोरोना वायरस के चलते बाजार में मास्क और सेनेटाइजर की कमी और अनुचित कीमत वसूलने को रोकने के लिए मुख्य सचिव को पत्र लिखा है. प्राधिकरण के सदस्य सचिव अशोक कुमार जैन की ओर से पत्र में कहा गया कि प्रदेश भर में मास्क और सेनेटाइजर की कमी बताकर अनुचित कीमत वसूलने की शिकायत आ रही है.

कई दुकानदार सेनेटाइजर को पांच गुना और मास्क को दस गुना कीमत में बेच रहे हैं. कुत्रिम कमी दर्शाकर अवसरवादी व्यापारी मुनाफाखोरी कर रहे हैं. अगर कोई उपभोक्ता इसकी शिकायत करता है तो दुकानदार उसे सामान देने से इंकार कर देता है.

पढ़ें: कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर प्रशासन सतर्क, अब शादी में भी 20 से ज्यादा लोग एक साथ नहीं रहेंगे

प्रशासन अब तक ऐसे दुकानदारों के खिलाफ केवल कार्रवाई के नाम पर खानापूर्ति कर रहा है. पत्र में कहा गया कि सरकार का दायित्व है कि वो मास्क और सेनेटाइजर की कीमतों का तत्काल निर्धारण करें और मुनाफाखोरी रोके. लोक प्राधिकरण की ओर से सभी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण को पत्र लिखकर कोरोना वायरस को लेकर जन जागृति फैलाने के निर्देश दिए गए हैं.

जयपुर. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण ने कोरोना वायरस के चलते बाजार में मास्क और सेनेटाइजर की कमी और अनुचित कीमत वसूलने को रोकने के लिए मुख्य सचिव को पत्र लिखा है. प्राधिकरण के सदस्य सचिव अशोक कुमार जैन की ओर से पत्र में कहा गया कि प्रदेश भर में मास्क और सेनेटाइजर की कमी बताकर अनुचित कीमत वसूलने की शिकायत आ रही है.

कई दुकानदार सेनेटाइजर को पांच गुना और मास्क को दस गुना कीमत में बेच रहे हैं. कुत्रिम कमी दर्शाकर अवसरवादी व्यापारी मुनाफाखोरी कर रहे हैं. अगर कोई उपभोक्ता इसकी शिकायत करता है तो दुकानदार उसे सामान देने से इंकार कर देता है.

पढ़ें: कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर प्रशासन सतर्क, अब शादी में भी 20 से ज्यादा लोग एक साथ नहीं रहेंगे

प्रशासन अब तक ऐसे दुकानदारों के खिलाफ केवल कार्रवाई के नाम पर खानापूर्ति कर रहा है. पत्र में कहा गया कि सरकार का दायित्व है कि वो मास्क और सेनेटाइजर की कीमतों का तत्काल निर्धारण करें और मुनाफाखोरी रोके. लोक प्राधिकरण की ओर से सभी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण को पत्र लिखकर कोरोना वायरस को लेकर जन जागृति फैलाने के निर्देश दिए गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.