जयपुर. भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री और राजस्थान भाजपा के प्रभारी अरुण सिंह ने कांग्रेस और प्रदेश गहलोत सरकार पर जमकर जुबानी हमला बोला है. अरुण सिंह ने कहा कि यदि राजस्थान में आज विधानसभा चुनाव हो जाएं, तो भाजपा तीन चौथाई बहुमत से जीत दर्ज करेगी. प्रदेश प्रभारी बनने के बाद पहली बार राजस्थान आए अरुण सिंह ने रविवार को पार्टी मुख्यालय में भाजपा पदाधिकारियों और नवनिर्वाचित जिला प्रमुख, उप जिला प्रमुख, महापौर और उपमहापौर की बैठक को संबोधित करते हुए ये बात कही.
अरुण सिंह ने देश में चल रहे किसान आंदोलन को लेकर भी कांग्रेस पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि किसान आंदोलन को लेकर कांग्रेस के नेता घड़ियाली आंसू बहा रहे हैं, जबकि उनकी सरकार ने किसानों के लिए बहुत कुछ किया है. अरुण सिंह ने इस दौरान कांग्रेस पर परिवारवाद का भी आरोप लगाया और यह भी कहा कि भाजपा में एक साधारण कार्यकर्ता राष्ट्रीय अध्यक्ष भी बन सकता है और चाय बेचने वाला प्रधानमंत्री भी, लेकिन कांग्रेस में अध्यक्ष का पद एक परिवार के इर्द-गिर्द ही घूमता है.
अरुण सिंह की इस पाठशाला में पार्टी के प्रदेश पदाधिकारियों के साथ ही नवनिर्वाचित जिला प्रमुख उप जिला प्रमुख महापौर और उपमहापौर से भी रूबरू हुए. इस दौरान उन्होंने प्रदेश संगठन कामकाज का फीडबैक लिया और आगामी दिनों में संगठनात्मक रूप से किए जाने वाले कार्यों को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिया. कार्यक्रम में प्रदेश प्रभारी ने नवनिर्वाचित महापौर उपमहापौर जिला प्रमुख और उप जिला प्रमुख का सम्मान भी किया.
अरुण सिंह द्वारा ली गई प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक में प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर सतीश पूनिया के साथ ही प्रतिपक्ष के नेता गुलाबचंद कटारिया, उपनेता राजेंद्र राठौड़ और भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री अलका सिंह गुर्जर भी मौजूद रही. बैठक में प्रदेश पदाधिकारियों के साथ ही भाजपा के अग्नि मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष भी मौजूद है.