जयपुर. कांग्रेस प्रदेश प्रभारी अजय माकन मंगलवार को जयपुर संभाग के नेताओं से फीडबैक लेंगे. वहीं पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के निधन से देश में राजकीय शोक है. सवाल ये है कि क्या प्रणब मुखर्जी के निधन पर भाजपा की तरह कांग्रेस भी अपना कार्यक्रम स्थगित करेगी. हालांकि, अब तक किसी कार्यक्रम में कोई बदलाव नहीं किया गया है.
देश के पूर्व राष्ट्रपति भारत रत्न प्रणब मुखर्जी के निधन पर देश में राजकीय शोक है. हालात यह हैं कि राजस्थान भाजपा ने राज्य सरकार को घेरने के लिए हल्ला बोल कार्यक्रम जो चलाया था, वो स्थगित कर दिया है, लेकिन प्रणब मुखर्जी जिस पार्टी से संबंधित थे, राजस्थान में उस कांग्रेस पार्टी का राजनीतिक फीडबैक लेने का कार्यक्रम अब तक स्थगित नहीं किया गया है. राजस्थान कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी अजय माकन के प्रदेश दौरे का मंगवार को तीसरा दिन है. अजय माकन जयपुर संभाग के जिलों के नेताओं से मुलाकात करेंगे और उनसे उनका फीडबैक लेंगे. प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में होने वाले इस फीडबैक कार्यक्रम में 1 जिले से 50 नेताओं का चयन किया गया है.
11 बजे से 5 बजे तक है फीडबैक कार्यक्रम
जयपुर संभाग के जयपुर, दौसा, सीकर, अलवर, झुंझुनू जिलों के नेताओं से माकन फीडबैक लेंगे. इन नेताओं में विधायक, विधायक का चुनाव लड़े नेता, सांसद का चुनाव लड़े नेता, इन जिलों से आने वाले प्रदेश पदाधिकारी, पूर्व पदाधिकारी, पीसीसी मेंबर, एआईसीसी मेंबर, पूर्व एमएलए, पूर्व सांसद, अग्रिम संगठनों के प्रदेश प्रमुख जो इन जिलों से आते हैं, प्रकोष्ठ और विभागों के पूर्व और वर्तमान प्रमुख शामिल होंगे. मुलाकात का सिलसिला सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगा. हालांकि, इन जिलों में जयपुर ग्रामीण भी शामिल है क्योंकि जयपुर ग्रामीण को जयपुर जिले का ही हिस्सा माना जाता है लेकिन कांग्रेस पार्टी में जयपुर ग्रामीण को अलग माना जाता है.
यह भी पढ़ें. पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के सम्मान में PCC मुख्यालय पर झुका पार्टी का झंडा
इस मुलाकात में जयपुर संभाग के नेताओं से माकन फीडबैक लेंगे कि संगठन में क्या बदलाव होने चाहिए और सरकार आम जनता के लिए और क्या बेहतर कर सकती है. फीडबैक कार्यक्रम सुबह 10:15 बजे से शुरू होगा. जिसमें सबसे पहले सुबह 10:15 बजे जयपुर, जयपुर देहात का 11:15 बजे, अलवर का 12:15 बजे, झुंझुनू का 1.15 मिनट पर कार्यक्रम होगा. इसके बाद लंच होगा और लंच के बाद सीकर का 3:00 बजे और दौसा का फीडबैक कार्यक्रम 4:00 बजे होगा.
यह भी पढ़ें. गरीबी के खिलाफ लड़ाई में सभी वर्गों को साथ आना होगा: मुख्यमंत्री गहलोत
बता दें कि सोमवार को भी अजय माकन ने वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात की थी. जिसमें कुल 46 वरिष्ठ नेता और मंत्री शामिल रहे. सोमवार को भी कुछ नेताओं ने माकन से अलग से बात की थी और मंगवार को भी उम्मीद जताई जा रही है कि कुछ नेता माकन से अकेले में ही बात कर सकते हैं.
हालांकि, माकन के दौरे पर कुछ सवाल भी उठ रहे हैं क्योंकि BJP ने पूर्व राष्ट्रपति भारत रत्न प्रणब मुखर्जी के निधन के बाद राजकीय शोक के चलते अपना 2 और 4 सितंबर को होने वाला आंदोलन स्थगित कर दिया है. वहीं कांग्रेस पर नजर होगी कि वह अपना कार्यक्रम जारी रखते हैं या फिर स्थगित करते हैं.