जयपुर. प्रदेश कांग्रेस के नवनियुक्त प्रदेश प्रभारी अजय माकन जल्द ही राजस्थान के दौरे पर आएंगे. प्रभारी बनने के बाद होने वाले अपने दौरे में माकन जयपुर और अजमेर संभाग में कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे. माकन रविवार को जयपुर आएंगे, इसी दिन वे जयपुर कांग्रेस के नेताओं से बात कर फीडबैक लेंगे. इसके बाद सोमवार को उनके अजमेर संभाग के दौरे पर रहने की संभावना है. वहीं मंगलवार के दिन वे कोटा और भरतपुर संभाग के दौरे पर निकल सकते हैं.
अजय माकन के इस दौरे को लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि प्रदेश प्रभारी और मैं जयपुर, अजमेर सहित अन्य संभागों का दौरा करेंगे. इस दौरान वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं से मुलाकात भी होगी और पार्टी के कार्यकर्ताओं से फीडबैक भी लिया जाएगा. इस फीडबैक का फायदा पार्टी को आगामी दिनों में मिलेगा.
पढ़ें- भाजपा का विरोध प्रदर्शन, सातों संभाग मुख्यालय पर ये प्रदेश पदाधिकारी करेंगे मीडिया को संबोधित
डोटासरा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी की सरकार बनाने में जिन्होंने खून पसीना बहाया है उनको उचित भागीदारी मिलेगी. उन्होंने अजय माकन को लेकर कहा कि माकन को संगठन का लंबा अनुभव है, इसका लाभ राजस्थान प्रदेश कांग्रेस को मिलेगा. वहीं, बुधवार को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद डोटासरा के निवास पर पायलट कैंप के विधायक वेद सोलंकी ने मुलाकात की.
भाजपा के हल्ला बोल कार्यक्रम पर डोटासरा ने कसा तंज
वहीं, भाजपा के हल्ला बोल कार्यक्रम पर डोटासरा ने तंज कसते हुए कहा कि अपनी पार्टी की टूटन को रोकने के लिए बीजेपी ऐसे कार्यक्रम कर रही है. उन्होंने कहा कि भाजपा केवल अपनी झेंप मिटाने के लिए इस तरीके के जतन कर रही है. डोटासरा ने कहा कि बीजेपी अपनी पार्टी में हो रही टूट को रोकने के लिए इस तरह का कार्यक्रम आयोजित कर रही है.
डोटासरा ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि पूरे 2 साल में बीजेपी जनता से जुड़ा हुआ कोई मुद्दा धरातल पर नहीं रख पाई है. उन्होंने कहा कि भाजपा को जनता की समस्याओं से कोई लेना-देना नहीं है. डोटासरा ने कहा कि गहलोत सरकार ने कोरोना काल में बेहतरीन काम किया है. इसकी तारीफ खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर चुके हैं.
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि मोदी सरकार ने सत्ता में आने से पहले जो वादे जनता से किए थे, वह आज भी अधूरे हैं. उन्होंने कहा कि आज तक ना तो गरीब का भला हुआ, ना बेरोजगारों को रोजगार मिला और ना ही महंगाई में कोई कमी आई.