जयपुर. राजस्थान सरकार की ओर से नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में 6 हिंदू शरणार्थियों को वापस पाकिस्तान भिजवाया जा रहा है. प्रदेश भाजपा ने उस मामले में सहानुभूति पूर्वक विचार करने का आग्रह प्रदेश की गहलोत सरकार से किया है.
भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता लक्ष्मीकांत भारद्वाज ने सरकार से निवेदन किया है कि वे हिंदू शरणार्थियों पर सहानुभूति पूर्वक विचार करें और उन्हें राजस्थान में रुके रहने की अनुमति भी दे. भारद्वाज के अनुसार कुछ पाकिस्तानी हिंदू शरणार्थी वहां उन पर हो रहे अत्याचार से परेशान होकर लंबी अवधि के वीजा के साथ भारत आए थे और उन्हें राजस्थान में शरण मिली थी. उनके अनुसार कुछ दिनों पहले उन्होंने कुछ नियमों की अवहेलना कि जिसकी वजह से सूचना एजेंसियों की सिफारिश पर प्रदेश की सरकार उनके खिलाफ भारत से निकालने की कार्रवाई कर रही है.
भारद्वाज ने कहा कि भारत में रहने के दौरान उनकी ओर से कोई भी भारत विरोधी गतिविधियों में शामिल होने का मामला नहीं है. साथ ही कोई अपराधिक घटना जिससे किसी की जान को खतरा हो सकता है, ऐसा भी कोई घटना नहीं है. लक्ष्मीकांत भारद्वाज के अनुसार केवल किसी नियम का उल्लंघन करने के आरोप में उन पर इस तरह की कार्रवाई करना न्याय संगत नहीं है. लिहाजा प्रदेश सरकार से मांग की है कि वे इस मामले में मानवीय पहलुओं को ध्यान में रखते हुए उन्हें राहत देने पर विचार करें.