ETV Bharat / city

20 जिलों के 90 निकायों में चुनाव की तारीखों की आज हो सकती है घोषणा, निर्वाचन आयोग की तैयारी पूरी

राज्य निर्वाचन आयोग ने शेष बचे 20 जिलों के 90 निकायों में चुनाव की तैयारियां पूर्ण कर ली हैं. ऐसे में आज या फिर कल किसी भी वक्त आयोग तारीखों की घोषणा कर सकता है. पढ़ें विस्तृत खबर...

Elections in 90 local bodies, राज्य निर्वाचन आयोग राजस्थान
Elections in 90 local bodies, राज्य निर्वाचन आयोग राजस्थान
author img

By

Published : Dec 23, 2020, 10:33 AM IST

जयपुर. प्रदेश के12 जिलों के 50 निकायों में चुनाव संपन्न होने के बाद अब राज्य चुनाव आयोग शेष 20 जिलों के 90 निकायों की घोषणा आज शाम तक हो सकती है. राज्य निर्वाचन आयोग चुनावी तैयारियों को अंतिम रूप दे चुका है. सूत्रों के अनुसार राज्य निर्वाचन आयोग आज शाम तक नहीं तो कल चुनाव तारीखों की घोषणा कर सकता है.

पढे़ंः CMO में बड़ा फेरबदल : कई अधिकारियों की जिम्मेदारियां बदली, आरती डोगरा संभालेंगी गृह, कार्मिक और खान विभाग

आपको बता दें कि राज्य निर्वाचन आयुक्त पीएस मेहरा ने दो दिन पहले ही सम्बन्धित 20 जिलों 90 निकायों में चुनाव की तैयारियों को लेकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये समीक्षा बैठक कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए थे. वीसी के जरिए सभी जिला कलेक्टर्स और जिला निर्वाचन अधिकारियों के साथ चुनाव तैयारियों के लिए मतदान केंद्रों में बदलाव की आवश्यकता, मतदान सामग्री की उपलब्धता और ईवीएम की उपलब्धता की समीक्षा की थी.

Elections in 90 local bodies, राज्य निर्वाचन आयोग राजस्थान
राज्य निर्वाचन आयोग की समीक्षा बैठक

जिन 20 जिलों की 9 निकायों में चुनाव होने हैं उनमें अजमेर, बांसवाड़ा, बीकानेर, भीलवाड़ा, बूंदी, प्रतापगढ़, चित्तौड़गढ़, चूरू, डूंगरपुर, हनुमानगढ़, जैसलमेर, जालौर, झालावाड़, झुंझुनूं, नागौर, पाली, राजसमंद, सीकर, टोंक और उदयपुर शामिल हैं. इनमें एक नगर निगम, 9 नगर परिषद और 80 नगर पालिकाओं में चुनाव कराए जाने हैं. जैसे ही आयोग की ओर से चुनाव तारीखों का ऐलान किया जाएगा वैसे ही इन 20 जिलों में आचार संहिता लागू हो जाएगी.

पढे़ंः को-ऑपरेटिव सोसायटीज में घोटालेबाजों पर शिकंजा कसने की तैयारी में गहलोत सरकार, दिए कानून में बदलाव के संकेत

90 निकायों के 3035 वार्डों के लिए मतदान

20 जिलों की 90 निकायों में कुल 3035 वार्डों के लिए मतदान कराया जाएगा. इसके लिए चुनाव आयोग की ओर से मतदान के लिए 5253 मतदान केंद्र बनाए जाएंगे. जहां 20 जिलों में 29 लाख से ज्यादा मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे. इसके अलावा प्रदेश के 12 जिले में पंचायतों और जिला परिषद के चुनाव भी होने अभी बाकी हैं. निकाय चुनाव के बाद पंचायतों और जिला परिषद के बचे चुनाव होंगे.

जयपुर. प्रदेश के12 जिलों के 50 निकायों में चुनाव संपन्न होने के बाद अब राज्य चुनाव आयोग शेष 20 जिलों के 90 निकायों की घोषणा आज शाम तक हो सकती है. राज्य निर्वाचन आयोग चुनावी तैयारियों को अंतिम रूप दे चुका है. सूत्रों के अनुसार राज्य निर्वाचन आयोग आज शाम तक नहीं तो कल चुनाव तारीखों की घोषणा कर सकता है.

पढे़ंः CMO में बड़ा फेरबदल : कई अधिकारियों की जिम्मेदारियां बदली, आरती डोगरा संभालेंगी गृह, कार्मिक और खान विभाग

आपको बता दें कि राज्य निर्वाचन आयुक्त पीएस मेहरा ने दो दिन पहले ही सम्बन्धित 20 जिलों 90 निकायों में चुनाव की तैयारियों को लेकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये समीक्षा बैठक कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए थे. वीसी के जरिए सभी जिला कलेक्टर्स और जिला निर्वाचन अधिकारियों के साथ चुनाव तैयारियों के लिए मतदान केंद्रों में बदलाव की आवश्यकता, मतदान सामग्री की उपलब्धता और ईवीएम की उपलब्धता की समीक्षा की थी.

Elections in 90 local bodies, राज्य निर्वाचन आयोग राजस्थान
राज्य निर्वाचन आयोग की समीक्षा बैठक

जिन 20 जिलों की 9 निकायों में चुनाव होने हैं उनमें अजमेर, बांसवाड़ा, बीकानेर, भीलवाड़ा, बूंदी, प्रतापगढ़, चित्तौड़गढ़, चूरू, डूंगरपुर, हनुमानगढ़, जैसलमेर, जालौर, झालावाड़, झुंझुनूं, नागौर, पाली, राजसमंद, सीकर, टोंक और उदयपुर शामिल हैं. इनमें एक नगर निगम, 9 नगर परिषद और 80 नगर पालिकाओं में चुनाव कराए जाने हैं. जैसे ही आयोग की ओर से चुनाव तारीखों का ऐलान किया जाएगा वैसे ही इन 20 जिलों में आचार संहिता लागू हो जाएगी.

पढे़ंः को-ऑपरेटिव सोसायटीज में घोटालेबाजों पर शिकंजा कसने की तैयारी में गहलोत सरकार, दिए कानून में बदलाव के संकेत

90 निकायों के 3035 वार्डों के लिए मतदान

20 जिलों की 90 निकायों में कुल 3035 वार्डों के लिए मतदान कराया जाएगा. इसके लिए चुनाव आयोग की ओर से मतदान के लिए 5253 मतदान केंद्र बनाए जाएंगे. जहां 20 जिलों में 29 लाख से ज्यादा मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे. इसके अलावा प्रदेश के 12 जिले में पंचायतों और जिला परिषद के चुनाव भी होने अभी बाकी हैं. निकाय चुनाव के बाद पंचायतों और जिला परिषद के बचे चुनाव होंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.