जयपुर. प्रदेश के12 जिलों के 50 निकायों में चुनाव संपन्न होने के बाद अब राज्य चुनाव आयोग शेष 20 जिलों के 90 निकायों की घोषणा आज शाम तक हो सकती है. राज्य निर्वाचन आयोग चुनावी तैयारियों को अंतिम रूप दे चुका है. सूत्रों के अनुसार राज्य निर्वाचन आयोग आज शाम तक नहीं तो कल चुनाव तारीखों की घोषणा कर सकता है.
आपको बता दें कि राज्य निर्वाचन आयुक्त पीएस मेहरा ने दो दिन पहले ही सम्बन्धित 20 जिलों 90 निकायों में चुनाव की तैयारियों को लेकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये समीक्षा बैठक कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए थे. वीसी के जरिए सभी जिला कलेक्टर्स और जिला निर्वाचन अधिकारियों के साथ चुनाव तैयारियों के लिए मतदान केंद्रों में बदलाव की आवश्यकता, मतदान सामग्री की उपलब्धता और ईवीएम की उपलब्धता की समीक्षा की थी.
जिन 20 जिलों की 9 निकायों में चुनाव होने हैं उनमें अजमेर, बांसवाड़ा, बीकानेर, भीलवाड़ा, बूंदी, प्रतापगढ़, चित्तौड़गढ़, चूरू, डूंगरपुर, हनुमानगढ़, जैसलमेर, जालौर, झालावाड़, झुंझुनूं, नागौर, पाली, राजसमंद, सीकर, टोंक और उदयपुर शामिल हैं. इनमें एक नगर निगम, 9 नगर परिषद और 80 नगर पालिकाओं में चुनाव कराए जाने हैं. जैसे ही आयोग की ओर से चुनाव तारीखों का ऐलान किया जाएगा वैसे ही इन 20 जिलों में आचार संहिता लागू हो जाएगी.
90 निकायों के 3035 वार्डों के लिए मतदान
20 जिलों की 90 निकायों में कुल 3035 वार्डों के लिए मतदान कराया जाएगा. इसके लिए चुनाव आयोग की ओर से मतदान के लिए 5253 मतदान केंद्र बनाए जाएंगे. जहां 20 जिलों में 29 लाख से ज्यादा मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे. इसके अलावा प्रदेश के 12 जिले में पंचायतों और जिला परिषद के चुनाव भी होने अभी बाकी हैं. निकाय चुनाव के बाद पंचायतों और जिला परिषद के बचे चुनाव होंगे.