ETV Bharat / city

जयपुर: स्टेट कैरिज बस ऑपरेटर्स की सरकार से टैक्स माफ करने की मांग

author img

By

Published : Oct 3, 2020, 6:29 PM IST

जयपुर में परिवहन विभाग की ओर से हर तरह के ट्रांसपोर्टेशन को छूट दे दी गई है. इसी के तहत राजस्थान स्टेज कैरिज बस ऑपरेटर एसोसिएशन की ओर से सरकार से कई तरह की मांगें की गई हैं.

jaipur news, rajasthan news, जयपुर न्यूज, राजस्थान न्यूज
स्टेट कैरिज बस ऑपरेटर्स ने की सरकार से मांग

जयपुर. प्रदेश में परिवहन विभाग की ओर से हर तरह के ट्रांसपोर्टेशन को छूट दे दी गई है. इस बीच राजस्थान स्टेज कैरिज बस ऑपरेटर एसोसिएशन ने सरकार से कई तरह की मांग की है. बता दें कि राजस्थान स्टेट कैरिज बस ऑपरेटर एसोसिएशन के अध्यक्ष कैलाश चंद शर्मा ने बताया कि कोरोना संक्रमण के दौरान लॉकडाउन की अवधि में राज्य सरकार और परिवहन विभाग ने उस अवधि का टैक्स माफ कर दिया जाए. जिसमें चली आ रही मांगों पर अभी तक सरकार का ध्यान नहीं गया है.

स्टेट कैरिज बस ऑपरेटर्स ने की सरकार से मांग

उस समय परिवहन मंत्री की ओर से ट्रांसपोर्टर्स को आरसी सरेंडर के मुद्दे को लेकर और अन्य समस्याओं के समाधान को लेकर आश्वासन दिया गया था. जिसमें परिवहन आयुक्त को कहा गया था कि जल्द से जल्द इन निर्देशों की पालना की जाए और आदेश जारी किया जाए लेकिन परिवहन विभाग के द्वारा अभी तक वह आदेश जारी नहीं किया गया है.

ऐसे में कैलाश शर्मा ने बताया कि अभी बसों में यात्रियों का अभाव है और बस में यात्री नहीं है. इसलिए परिवहन विभाग स्टेट कैरिज बसों का बिना शर्त आरसी सरेंडर करें जिससे स्टेट बस ऑपरेटर को राहत मिल सके.

पढ़ें: नागौर: 76 ग्राम पंचायतों में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान जारी, पुलिस लगातार कर रही है मॉनिटरिंग

इसके साथ ही कैलाश शर्मा ने कहा कि परिवहन मंत्री ने परिवहन आयुक्त को आदेश देते हुए कहा है कि स्टेज कैरिज बसों का 50- 50 किलोमीटर का स्लैब बनाया जाए और इनको राहत भी दी जाए. वहीं अभी तक परिवहन आयुक्त की ओर से इस संबंध में कोई आदेश जारी नहीं जारी किए गए हैं. ऐसे में उनकी मांग है कि परिवहन विभाग जल्द से जल्द आदेश जारी करे और ट्रांसपोर्टर्स को राहत दें.

जयपुर. प्रदेश में परिवहन विभाग की ओर से हर तरह के ट्रांसपोर्टेशन को छूट दे दी गई है. इस बीच राजस्थान स्टेज कैरिज बस ऑपरेटर एसोसिएशन ने सरकार से कई तरह की मांग की है. बता दें कि राजस्थान स्टेट कैरिज बस ऑपरेटर एसोसिएशन के अध्यक्ष कैलाश चंद शर्मा ने बताया कि कोरोना संक्रमण के दौरान लॉकडाउन की अवधि में राज्य सरकार और परिवहन विभाग ने उस अवधि का टैक्स माफ कर दिया जाए. जिसमें चली आ रही मांगों पर अभी तक सरकार का ध्यान नहीं गया है.

स्टेट कैरिज बस ऑपरेटर्स ने की सरकार से मांग

उस समय परिवहन मंत्री की ओर से ट्रांसपोर्टर्स को आरसी सरेंडर के मुद्दे को लेकर और अन्य समस्याओं के समाधान को लेकर आश्वासन दिया गया था. जिसमें परिवहन आयुक्त को कहा गया था कि जल्द से जल्द इन निर्देशों की पालना की जाए और आदेश जारी किया जाए लेकिन परिवहन विभाग के द्वारा अभी तक वह आदेश जारी नहीं किया गया है.

ऐसे में कैलाश शर्मा ने बताया कि अभी बसों में यात्रियों का अभाव है और बस में यात्री नहीं है. इसलिए परिवहन विभाग स्टेट कैरिज बसों का बिना शर्त आरसी सरेंडर करें जिससे स्टेट बस ऑपरेटर को राहत मिल सके.

पढ़ें: नागौर: 76 ग्राम पंचायतों में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान जारी, पुलिस लगातार कर रही है मॉनिटरिंग

इसके साथ ही कैलाश शर्मा ने कहा कि परिवहन मंत्री ने परिवहन आयुक्त को आदेश देते हुए कहा है कि स्टेज कैरिज बसों का 50- 50 किलोमीटर का स्लैब बनाया जाए और इनको राहत भी दी जाए. वहीं अभी तक परिवहन आयुक्त की ओर से इस संबंध में कोई आदेश जारी नहीं जारी किए गए हैं. ऐसे में उनकी मांग है कि परिवहन विभाग जल्द से जल्द आदेश जारी करे और ट्रांसपोर्टर्स को राहत दें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.