जयपुर. प्रदेश भाजपा में इन दिनों संगठनात्मक रूप से भले ही छोटे-मोटे कार्यक्रम चल रहे हो, लेकिन बड़ी चहल कदमी पूरी तरह खत्म हो चुकी है. प्रदेश भाजपा से जुड़े तमाम आला नेता इन दिनों राजस्थान में नहीं बल्कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के प्रचार में व्यस्त हैं, वहीं संसद सत्र के कारण लगभग सभी सांसद भी दिल्ली में ही हैं.
पार्टी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया 1 फरवरी को ही दिल्ली चुनाव में प्रचार के लिए रवाना हुए थे. वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे भी दिल्ली चुनाव प्रचार की तरफ अपना रुख कर चुकी है. इससे पहले नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया, उपनेता राजेन्द्र राठौड़, केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल, कैलाश चौधरी और गजेंद्र सिंह शेखावत दिल्ली चुनाव प्रचार में जुटे हैं.
पढ़ेंः जोधपुर: विधायक दिव्या मदेरणा को ABVP कार्यकर्ताओं ने दिखाये काले झंडे
शेखावत तो इन चुनाव के लिए भाजपा के स्टार प्रचारकों की सूची में शामिल हैं. वहीं अन्य नेताओं में प्रदेश संगठन महामंत्री चंद्रशेखर, पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरूण चतुर्वेदी, सांसद नारायण पंचारिया, सीपी जोशी, सुखबीर सिंह जौनपुरिया, सुभाष बेहडिया, विधायक कालीचरण सराफ शामिल हैं.
साथ ही अशोक लाहोटी, अविनाश गहलोत, विट्ठल शंकर अवस्थी, संजय शर्मा, भाजपा महामंत्री भजन लाल शर्मा, वरिष्ठ भाजपा नेत्री सुमन शर्मा, पूर्व विधायक शत्रुघ्न गौतम, रामहेत यादव, जितेंद्र गोठवाल,पार्टी नेता जितेंद्र मीणा, पिंटू सैनी, मोहित यादव, मुकेश लखानी नवरत्न नारायनिया, और एकता अग्रवाल सहित प्रदेश भाजपा से जुड़े करीब 150 से अधिक नेता दिल्ली चुनाव प्रचार में व्यस्त हैं. यही कारण है कि प्रदेश भाजपा मुख्यालय भी सूना है और पार्टी की ओर से चलने वाले कार्यक्रम और अभियान भी इन दिनों शांत-शांत नजर आ रहे हैं.