ETV Bharat / city

स्टेज कैरिज बस ऑपरेटर ने की टैक्स माफी की मांग, कहा-मंत्री ने दिया आश्वासन लेकिन जारी नहीं हुए आदेश

author img

By

Published : Jun 22, 2021, 7:53 PM IST

कोरोना काल में ट्रांसपोर्ट पर बुरा असर देखने को मिला है. अब स्टेज कैरिज बस ऑपरेटर यूनियन ने गहलोत सरकार से टैक्स माफी की मांग की है. बस ऑपरेटर यूनियन अध्यक्ष का कहना है कि सरकार सिर्फ आश्वासन दे रही है.

CM Ashok Gehlot, Stage Carriage Bus Operator
स्टेज कैरिज बस ऑपरेटर की गहलोत सरकार से मांग

जयपुर. कोरोना काल में उद्योग-धंधे बंद हुए तो कई लोगों के रोजगार छूट गए. जिससे लोगों को आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है. आर्थिक मंदी का सबसे बड़ा असर भी ट्रांसपोर्ट पर देखने को मिला है. अब ट्रांसपोर्टर्स सरकार से बस और टैक्सी मालिकों को राहत देने की मांग कर रहे हैं.

परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास (Minister Pratap Singh Khachariyawas) ने इसको लेकर ट्रांसपोर्ट यूनियन के पदाधिकारियों से मुलाकात की. जिसके बाद मंत्री खाचरियावास ने परिवहन विभाग को एक प्रस्ताव बनाने के निर्देश भी दिए हैं. जिसमें बस और टैक्स माफी को लेकर प्रस्ताव बनाया जाएगा लेकिन इस बीच स्टेज कैरिज बस ऑपरेटर यूनियन ने परिवहन मंत्री और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) से राहत की मांग की है.

स्टेज कैरिज बस ऑपरेटर की गहलोत सरकार से मांग

यह भी पढ़ें. अधर में भविष्य: कॉलेज और विश्वविद्यालयों की परीक्षा पर आज भी नहीं हुआ फैसला, असमंजस में 20 लाख विद्यार्थी

स्टेज कैरिज बस ऑपरेटर यूनियन के अध्यक्ष कैलाश शर्मा ने बताया कि पिछले साल लगे लॉकडाउन में बस ऑपरेटर को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बसों में यात्रियों की संख्या ना के बराबर है. दूसरी ओर पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ रहे हैं. ऐसे में बसों का संचालन करना काफी मुश्किल है. ऐसे में स्टेट कैरिज बस ऑपरेटर्स यूनियन की ओर से परिवहन मंत्री से मांग भी की गई है. उनका कहना है कि स्टेट कैरीज बस मालिकों के टैक्स को 1 साल तक माफ करें और स्टेट कैरिज की बसों को एक नया जीवन दान दें. जिससे स्टेट बस ऑपरेटर दोबारा से सड़कों पर अपनी बसों का संचालन कर सके.

कैलाश चंद शर्मा ने आरोप लगाते हुए कहा कि लगातार सरकार (Gehlot government) मीटिंग कर रही है और आश्वासन दे रही है लेकिन सरकार ने किसी भी तरह का कोई आदेश जारी नहीं किया है, ना ही राहत पैकेज को लेकर कोई आदेश दिया गया है. सरकार से मांग है कि वो जल्द ही राहत दें.

जयपुर. कोरोना काल में उद्योग-धंधे बंद हुए तो कई लोगों के रोजगार छूट गए. जिससे लोगों को आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है. आर्थिक मंदी का सबसे बड़ा असर भी ट्रांसपोर्ट पर देखने को मिला है. अब ट्रांसपोर्टर्स सरकार से बस और टैक्सी मालिकों को राहत देने की मांग कर रहे हैं.

परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास (Minister Pratap Singh Khachariyawas) ने इसको लेकर ट्रांसपोर्ट यूनियन के पदाधिकारियों से मुलाकात की. जिसके बाद मंत्री खाचरियावास ने परिवहन विभाग को एक प्रस्ताव बनाने के निर्देश भी दिए हैं. जिसमें बस और टैक्स माफी को लेकर प्रस्ताव बनाया जाएगा लेकिन इस बीच स्टेज कैरिज बस ऑपरेटर यूनियन ने परिवहन मंत्री और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) से राहत की मांग की है.

स्टेज कैरिज बस ऑपरेटर की गहलोत सरकार से मांग

यह भी पढ़ें. अधर में भविष्य: कॉलेज और विश्वविद्यालयों की परीक्षा पर आज भी नहीं हुआ फैसला, असमंजस में 20 लाख विद्यार्थी

स्टेज कैरिज बस ऑपरेटर यूनियन के अध्यक्ष कैलाश शर्मा ने बताया कि पिछले साल लगे लॉकडाउन में बस ऑपरेटर को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बसों में यात्रियों की संख्या ना के बराबर है. दूसरी ओर पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ रहे हैं. ऐसे में बसों का संचालन करना काफी मुश्किल है. ऐसे में स्टेट कैरिज बस ऑपरेटर्स यूनियन की ओर से परिवहन मंत्री से मांग भी की गई है. उनका कहना है कि स्टेट कैरीज बस मालिकों के टैक्स को 1 साल तक माफ करें और स्टेट कैरिज की बसों को एक नया जीवन दान दें. जिससे स्टेट बस ऑपरेटर दोबारा से सड़कों पर अपनी बसों का संचालन कर सके.

कैलाश चंद शर्मा ने आरोप लगाते हुए कहा कि लगातार सरकार (Gehlot government) मीटिंग कर रही है और आश्वासन दे रही है लेकिन सरकार ने किसी भी तरह का कोई आदेश जारी नहीं किया है, ना ही राहत पैकेज को लेकर कोई आदेश दिया गया है. सरकार से मांग है कि वो जल्द ही राहत दें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.