ETV Bharat / city

जयपुर: श्री लक्ष्मी जगदीश मंदिर 31 अक्टूबर तक बंद, नहीं मनाए जाएंगे तीज-त्योहार के कार्यक्रम

श्री लक्ष्मी जगदीश मंदिर कोरोना के कारण 31 अक्टूबर तक दर्शनार्थियों के लिए बंद रहेगा. मंदिर प्रबंधन की हुई समीक्षा बैठक में कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण 31 अक्टूबर तक दर्शनार्थियों के प्रवेश पर प्रतिबंध का निर्णय किया है. वहीं, श्रद्धालुओं से ऑनलाइन दर्शन लाभ देने की अपील की गई है.

जयपुर की खबर,  श्रीलक्ष्मीजगदीश मंदिर, मंदिर के कपाट बंद, तीज-त्योहार के कार्यक्रम, श्रीलक्ष्मीजगदीश मंदिर बंद रहेगा, जयपुर में मंदिर, राजस्थान में मंदिर, कोरोना महामारी, Jaipur news, Srilakshmijagadish temple, temple closures, Teej-festival programs, Srilakshmijagadish temple will remain closed
31 अक्टूबर तक श्रीलक्ष्मीजगदीश मंदिर के कपाट बंद
author img

By

Published : Sep 30, 2020, 3:23 PM IST

जयपुर. श्री लक्ष्मी जगदीश मंदिर प्रबंध समिति के गत बैठक में मंदिर को दर्शनार्थियों के लिए 30 सितंबर 2020 तक पूर्ण रूप से बंद रखने का निर्णय लिया गया था, लेकिन संपूर्ण देश और राज्य व जयपुर जिले में जिस गति से करोना संक्रमण का प्रकोप बढ़ रहा है. उसको देखते हुए मंदिर में आगामी 31 अक्टूबर 2020 तक श्रद्धालुओं को प्रवेश नहीं दिया जाएगा.

महंत हनुमान दास ने बताया कि चूंकि सरकार ने प्रदेश में सभी मंदिर, देवालय 7 सितंबर 2020 से खोलने की स्वीकृति प्रदान कर दी थी. मंदिर प्रशासन में कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए आगामी माह अक्टूबर में आने वाले धार्मिक कार्यक्रम नौ दिवसीय नवरात्रा स्थापना कार्यक्रम, दुर्गा अष्टमी कार्यक्रम और विजय दशमी महोत्सव के कारण मंदिर में हजारों की संख्या में श्रदालु अपने आराध्य श्रीलक्ष्मी जगदीश जी के दर्शनार्थ आने की संभावना है. जिसके कारण मंदिर को आगामी 31 अक्टूबर तक दर्शनार्थियों के लिए बंद रखने का निर्णय लिया है.

यह भी पढ़ें: भरतपुर में चोरों के हौसले बुलंद, मंदिर के महंत को कमरे में बंद कर नकदी और जेवरात ले गए

दरअसल, सरकार द्वारा कोविड- 19 के संबंध में जारी दिशा-निर्देशों की पालना सामाजिक दूरीकरण, सेनेटाइजेशन के साथ दर्शनार्थियों पर नियंत्रण करना अकेले मंदिर प्रशासन के द्वारा संभव नहीं है. इसके लिए सरकार के सहयोग की अत्यंत आवश्यकता है. सरकारी सहयोग, पुलिस प्रशासन के सहयोग के बिना इस गंभीर महामारी के कारण मंदिर खोलना संभव नहीं है. हालांकि मंदिर में दैनिक सेवा-पूजा, भगवान के भोग और आरती परंपरा सुचारू रूप से चलती रहेगी. लेकिन भक्तों को सोशल मीडिया के जरिए अपने इष्ट देव के दर्शन करने होंगे.

जयपुर. श्री लक्ष्मी जगदीश मंदिर प्रबंध समिति के गत बैठक में मंदिर को दर्शनार्थियों के लिए 30 सितंबर 2020 तक पूर्ण रूप से बंद रखने का निर्णय लिया गया था, लेकिन संपूर्ण देश और राज्य व जयपुर जिले में जिस गति से करोना संक्रमण का प्रकोप बढ़ रहा है. उसको देखते हुए मंदिर में आगामी 31 अक्टूबर 2020 तक श्रद्धालुओं को प्रवेश नहीं दिया जाएगा.

महंत हनुमान दास ने बताया कि चूंकि सरकार ने प्रदेश में सभी मंदिर, देवालय 7 सितंबर 2020 से खोलने की स्वीकृति प्रदान कर दी थी. मंदिर प्रशासन में कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए आगामी माह अक्टूबर में आने वाले धार्मिक कार्यक्रम नौ दिवसीय नवरात्रा स्थापना कार्यक्रम, दुर्गा अष्टमी कार्यक्रम और विजय दशमी महोत्सव के कारण मंदिर में हजारों की संख्या में श्रदालु अपने आराध्य श्रीलक्ष्मी जगदीश जी के दर्शनार्थ आने की संभावना है. जिसके कारण मंदिर को आगामी 31 अक्टूबर तक दर्शनार्थियों के लिए बंद रखने का निर्णय लिया है.

यह भी पढ़ें: भरतपुर में चोरों के हौसले बुलंद, मंदिर के महंत को कमरे में बंद कर नकदी और जेवरात ले गए

दरअसल, सरकार द्वारा कोविड- 19 के संबंध में जारी दिशा-निर्देशों की पालना सामाजिक दूरीकरण, सेनेटाइजेशन के साथ दर्शनार्थियों पर नियंत्रण करना अकेले मंदिर प्रशासन के द्वारा संभव नहीं है. इसके लिए सरकार के सहयोग की अत्यंत आवश्यकता है. सरकारी सहयोग, पुलिस प्रशासन के सहयोग के बिना इस गंभीर महामारी के कारण मंदिर खोलना संभव नहीं है. हालांकि मंदिर में दैनिक सेवा-पूजा, भगवान के भोग और आरती परंपरा सुचारू रूप से चलती रहेगी. लेकिन भक्तों को सोशल मीडिया के जरिए अपने इष्ट देव के दर्शन करने होंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.