जयपुर. श्री लक्ष्मी जगदीश मंदिर प्रबंध समिति के गत बैठक में मंदिर को दर्शनार्थियों के लिए 30 सितंबर 2020 तक पूर्ण रूप से बंद रखने का निर्णय लिया गया था, लेकिन संपूर्ण देश और राज्य व जयपुर जिले में जिस गति से करोना संक्रमण का प्रकोप बढ़ रहा है. उसको देखते हुए मंदिर में आगामी 31 अक्टूबर 2020 तक श्रद्धालुओं को प्रवेश नहीं दिया जाएगा.
महंत हनुमान दास ने बताया कि चूंकि सरकार ने प्रदेश में सभी मंदिर, देवालय 7 सितंबर 2020 से खोलने की स्वीकृति प्रदान कर दी थी. मंदिर प्रशासन में कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए आगामी माह अक्टूबर में आने वाले धार्मिक कार्यक्रम नौ दिवसीय नवरात्रा स्थापना कार्यक्रम, दुर्गा अष्टमी कार्यक्रम और विजय दशमी महोत्सव के कारण मंदिर में हजारों की संख्या में श्रदालु अपने आराध्य श्रीलक्ष्मी जगदीश जी के दर्शनार्थ आने की संभावना है. जिसके कारण मंदिर को आगामी 31 अक्टूबर तक दर्शनार्थियों के लिए बंद रखने का निर्णय लिया है.
यह भी पढ़ें: भरतपुर में चोरों के हौसले बुलंद, मंदिर के महंत को कमरे में बंद कर नकदी और जेवरात ले गए
दरअसल, सरकार द्वारा कोविड- 19 के संबंध में जारी दिशा-निर्देशों की पालना सामाजिक दूरीकरण, सेनेटाइजेशन के साथ दर्शनार्थियों पर नियंत्रण करना अकेले मंदिर प्रशासन के द्वारा संभव नहीं है. इसके लिए सरकार के सहयोग की अत्यंत आवश्यकता है. सरकारी सहयोग, पुलिस प्रशासन के सहयोग के बिना इस गंभीर महामारी के कारण मंदिर खोलना संभव नहीं है. हालांकि मंदिर में दैनिक सेवा-पूजा, भगवान के भोग और आरती परंपरा सुचारू रूप से चलती रहेगी. लेकिन भक्तों को सोशल मीडिया के जरिए अपने इष्ट देव के दर्शन करने होंगे.