ETV Bharat / city

खेल मंत्री अशोक चांदना के बयान पर रामलाल शर्मा का पलटवार, कहा-इनका घमंड तो जनता तोड़ेगी

राजस्थान उपचुनावों को लेकर बीजेपी और कांग्रेस की बीच सियासी जुबानी हमला शुरू हो गया है. इसी क्रम में खेल मंत्री अशोक चांदना ने उपचुनाव में बीजेपी को एक भी सीट मिलने पर संन्यास लेने की बात कही थी. जिसपर बीजेपी प्रवक्ता रामलाल शर्मा ने पलटवार किया है.

समर्थन मूल्य पर बाजरे की खरीद
समर्थन मूल्य पर बाजरे की खरीद
author img

By

Published : Oct 13, 2021, 3:59 PM IST

Updated : Oct 13, 2021, 10:16 PM IST

जयपुर. खेल मंत्री अशोक चांदना ने उपचुनाव को लेकर कांग्रेस की जीत का दावा किया है. उन्होंने यहां तक कहा कि उपचुनाव में भाजपा एक भी सीट जीती तो राजनीति छोड़ दूंगा. इस पर बीजेपी विधायक रामलाल शर्मा ने पलटवार करते हुए कहा कि मंत्री अशोक चांदना का घमंड जनता ही तोड़ेगी और उपचुनाव में कांग्रेस को सबक सिखाएगी.

रामलाल शर्मा ने बुधवार को एक बयान जारी कर कहा कि लोकतंत्र में इतना घमंड सही नहीं है. प्रदेश की गहलोत सरकार ने मौजूदा कार्यकाल में अब तक ऐसा कोई काम किया नहीं कि जनता उन्हें जीत का आशीर्वाद दें. रामलाल शर्मा ने कहा कि ना केवल उपचुनाव में बल्कि आने वाले साल 2023 के विधानसभा चुनाव में भी प्रदेश की जनता भाजपा को आशीर्वाद देगी. बीजेपी के कार्यकर्ताओं के परिश्रम की बदौलत प्रचंड बहुमत से राजस्थान में सरकार भी भाजपा की ही बनेगी.

समर्थन मूल्य पर बाजरे की खरीद पर बोले चांदना

उपचुनाव में भाजपा एक भी सीट जीती तो राजनीति छोड़ दूंगा

अशोक चांदना ने कहा कि उपचुनाव में किसी भी सत्ताधारी पार्टी को उतनी सफलता नहीं मिली है, जितनी कांग्रेस को मिली है. पहले छह सीटों पर हुए उपचुनाव में भाजपा को महज एक सीट पर जीत मिली. पांच सीटों पर कांग्रेस को जीत मिली है. अब दो सीट (वल्लभनगर और धरियावद) पर उपचुनाव में भाजपा की पराजय होगी. भाजपा एक भी सीट जीती तो मैं राजनीति छोड़ दूंगा.

पढ़ें- बाजरे पर MSP को लेकर भाजपा का वार, प्रवक्ता बोले- केन्द्र को गहलोत सरकार के अनुशंसा पत्र का इंतजार

समर्थन मूल्य पर बाजरे की खरीद के मामले को लेकर राजस्थान में सियासत तेज हो गई है. भाजपा का आरोप है कि बाजरे की समर्थन मूल्य पर खरीद शुरू करने के लिए प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने केंद्र सरकार को पत्र नहीं लिखा. उधर मंत्री अशोक चांदना ने कहा कि केंद्र सरकार को यदि कोई सौगात किसानों को देनी होती है तो इसके लिए किसी को कोई पत्र लिखने की जरूरत नहीं होती.

चांदना ने कहा कि सभी राज्य केंद्र सरकार के अंडर में हैं. पहले भारत सरकार है. उसके बाद राज्य सरकार है. उन्हें किसी लेटर की दरकार नहीं है. अगर केंद्र सरकार को काम करना है और किसानों को कोई फायदा देना है, तो वे दें, उन्हें कोई रोकने वाला नहीं है. चांदना ने कहा कि चूंकि अब किसानों को पता है कि केंद्र की किसान विरोधी सरकार है, ऐसे में अब किसी न किसी बयान के माध्यम से वे किसानों की सहानुभूति हासिल करने का प्रयास कर रहे हैं. इसमें भाजपा पूरी तरह फेल साबित होगी.

भाजपा प्रवक्ता रामलाल शर्मा का पलटवार

खेल मंत्री अशोक चांदना के उपचुनाव में कांग्रेस की जीत के दावे और ऐसा नहीं होने पर राजनीति से सन्यास लेने संबंधी बयान पर भाजपा ने पलटवार किया है. भाजपा प्रदेश प्रवक्ता और विधायक रामलाल शर्मा ने कहा कि मंत्री अशोक चांदना का घमंड जनता ही पड़ेगी और उप चुनाव में कांग्रेस को सबक सिखाएगी.

रामलाल शर्मा ने बुधवार को एक बयान जारी कर कहा कि लोकतंत्र में इतना घमंड सही नहीं है और प्रदेश की गहलोत सरकार में अपने मौजूदा कार्यकाल में अब तक ऐसा कोई काम किया नहीं कि जनता उन्हें जीत का आशीर्वाद दे. रामलाल शर्मा ने कहा कि न केवल उपचुनाव में बल्कि आने वाले साल 2023 के विधानसभा चुनाव में भी प्रदेश की जनता भाजपा को आशीर्वाद देगी और बीजेपी के कार्यकर्ताओं के परिश्रम की बदौलत प्रचंड बहुमत से राजस्थान में सरकार भी भाजपा की ही बनेगी.

खिलाड़ियों के बीच मनाया जन्मदिन

प्रदेश के खेल मंत्री अशोक चांदना ने आज सवाई मानसिंह स्टेडियम में खिलाड़ियों के बीच अपना जन्मदिन मनाया. इस दौरान खिलाड़ियों ने माला व साफा पहनाकर मंत्री चांदना का सम्मान किया. रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया. खेल मंत्री अशोक चांदना ने कहा कि मेरा तो नियमित दिन था, लेकिन बच्चों, यूथ कांग्रेस और एनएसयूआई के साथी और राजस्थान के खिलाड़ी आज अपना प्यार देने के लिए यहां आए हैं. उन्होंने बड़े उत्साह से प्यार और आशीर्वाद दिया.

जन्मदिन के बहाने शक्ति प्रदर्शन के सवाल पर उन्होंने कहा कि ऐसा कोई प्रयास नहीं है, कोविड के इस दौर में जिन लोगों ने मिलने का समय मांगा था उन्हें स्टेडियम ही बुला लिया. सिविल लाइन्स में पार्किंग की समस्या हो जाती है.

जयपुर. खेल मंत्री अशोक चांदना ने उपचुनाव को लेकर कांग्रेस की जीत का दावा किया है. उन्होंने यहां तक कहा कि उपचुनाव में भाजपा एक भी सीट जीती तो राजनीति छोड़ दूंगा. इस पर बीजेपी विधायक रामलाल शर्मा ने पलटवार करते हुए कहा कि मंत्री अशोक चांदना का घमंड जनता ही तोड़ेगी और उपचुनाव में कांग्रेस को सबक सिखाएगी.

रामलाल शर्मा ने बुधवार को एक बयान जारी कर कहा कि लोकतंत्र में इतना घमंड सही नहीं है. प्रदेश की गहलोत सरकार ने मौजूदा कार्यकाल में अब तक ऐसा कोई काम किया नहीं कि जनता उन्हें जीत का आशीर्वाद दें. रामलाल शर्मा ने कहा कि ना केवल उपचुनाव में बल्कि आने वाले साल 2023 के विधानसभा चुनाव में भी प्रदेश की जनता भाजपा को आशीर्वाद देगी. बीजेपी के कार्यकर्ताओं के परिश्रम की बदौलत प्रचंड बहुमत से राजस्थान में सरकार भी भाजपा की ही बनेगी.

समर्थन मूल्य पर बाजरे की खरीद पर बोले चांदना

उपचुनाव में भाजपा एक भी सीट जीती तो राजनीति छोड़ दूंगा

अशोक चांदना ने कहा कि उपचुनाव में किसी भी सत्ताधारी पार्टी को उतनी सफलता नहीं मिली है, जितनी कांग्रेस को मिली है. पहले छह सीटों पर हुए उपचुनाव में भाजपा को महज एक सीट पर जीत मिली. पांच सीटों पर कांग्रेस को जीत मिली है. अब दो सीट (वल्लभनगर और धरियावद) पर उपचुनाव में भाजपा की पराजय होगी. भाजपा एक भी सीट जीती तो मैं राजनीति छोड़ दूंगा.

पढ़ें- बाजरे पर MSP को लेकर भाजपा का वार, प्रवक्ता बोले- केन्द्र को गहलोत सरकार के अनुशंसा पत्र का इंतजार

समर्थन मूल्य पर बाजरे की खरीद के मामले को लेकर राजस्थान में सियासत तेज हो गई है. भाजपा का आरोप है कि बाजरे की समर्थन मूल्य पर खरीद शुरू करने के लिए प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने केंद्र सरकार को पत्र नहीं लिखा. उधर मंत्री अशोक चांदना ने कहा कि केंद्र सरकार को यदि कोई सौगात किसानों को देनी होती है तो इसके लिए किसी को कोई पत्र लिखने की जरूरत नहीं होती.

चांदना ने कहा कि सभी राज्य केंद्र सरकार के अंडर में हैं. पहले भारत सरकार है. उसके बाद राज्य सरकार है. उन्हें किसी लेटर की दरकार नहीं है. अगर केंद्र सरकार को काम करना है और किसानों को कोई फायदा देना है, तो वे दें, उन्हें कोई रोकने वाला नहीं है. चांदना ने कहा कि चूंकि अब किसानों को पता है कि केंद्र की किसान विरोधी सरकार है, ऐसे में अब किसी न किसी बयान के माध्यम से वे किसानों की सहानुभूति हासिल करने का प्रयास कर रहे हैं. इसमें भाजपा पूरी तरह फेल साबित होगी.

भाजपा प्रवक्ता रामलाल शर्मा का पलटवार

खेल मंत्री अशोक चांदना के उपचुनाव में कांग्रेस की जीत के दावे और ऐसा नहीं होने पर राजनीति से सन्यास लेने संबंधी बयान पर भाजपा ने पलटवार किया है. भाजपा प्रदेश प्रवक्ता और विधायक रामलाल शर्मा ने कहा कि मंत्री अशोक चांदना का घमंड जनता ही पड़ेगी और उप चुनाव में कांग्रेस को सबक सिखाएगी.

रामलाल शर्मा ने बुधवार को एक बयान जारी कर कहा कि लोकतंत्र में इतना घमंड सही नहीं है और प्रदेश की गहलोत सरकार में अपने मौजूदा कार्यकाल में अब तक ऐसा कोई काम किया नहीं कि जनता उन्हें जीत का आशीर्वाद दे. रामलाल शर्मा ने कहा कि न केवल उपचुनाव में बल्कि आने वाले साल 2023 के विधानसभा चुनाव में भी प्रदेश की जनता भाजपा को आशीर्वाद देगी और बीजेपी के कार्यकर्ताओं के परिश्रम की बदौलत प्रचंड बहुमत से राजस्थान में सरकार भी भाजपा की ही बनेगी.

खिलाड़ियों के बीच मनाया जन्मदिन

प्रदेश के खेल मंत्री अशोक चांदना ने आज सवाई मानसिंह स्टेडियम में खिलाड़ियों के बीच अपना जन्मदिन मनाया. इस दौरान खिलाड़ियों ने माला व साफा पहनाकर मंत्री चांदना का सम्मान किया. रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया. खेल मंत्री अशोक चांदना ने कहा कि मेरा तो नियमित दिन था, लेकिन बच्चों, यूथ कांग्रेस और एनएसयूआई के साथी और राजस्थान के खिलाड़ी आज अपना प्यार देने के लिए यहां आए हैं. उन्होंने बड़े उत्साह से प्यार और आशीर्वाद दिया.

जन्मदिन के बहाने शक्ति प्रदर्शन के सवाल पर उन्होंने कहा कि ऐसा कोई प्रयास नहीं है, कोविड के इस दौर में जिन लोगों ने मिलने का समय मांगा था उन्हें स्टेडियम ही बुला लिया. सिविल लाइन्स में पार्किंग की समस्या हो जाती है.

Last Updated : Oct 13, 2021, 10:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.