जयपुर. प्रदेश के सबसे बड़े अंतरराष्ट्रीय जयपुर एयरपोर्ट से भोपाल जाने और आने वाले यात्रियों को एक बार फिर से झटका लगने वाला है. जयपुर एयरपोर्ट की एयर कनेक्टिविटी पर एक बार फिर ग्रहण लगता हुआ नजर आ रहा है. बता दें कि स्पाइस जेट ने जयपुर से भोपाल के बीच फ्लाइट सेवा को बंद करने का निर्णय लिया है.
यह फ्लाइट 28 मार्च को जयपुर से भोपाल के लिए रात 8 बजकर 45 मिनट पर आखिरी उड़ान भरेगी. इसके बाद इसका संचालन बंद हो जाएगा. 1 साल में जयपुर एयरपोर्ट पर 12 फ्लाइटें बंद हो चुकी हैं.
जयपुर से भोपाल के बीच करीब 6 महीने पहले यह फ्लाइट शुरू हुई थी. बताया जा रहा है कि एयरक्राफ्ट को फायदा पहुंचाने के लिए उसे दूसरे रूट पर चलाया जाएगा, इसलिए इसे बंद किया जा रहा है. हालांकि अधिकारियों ने इस मामले में कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.
बता दें कि स्पाइस जेट की यह फ्लाइट शाम 7 बजकर 05 मिनट पर भोपाल से चलती है और रात 8 बजाकर 20 मिनट पर जयपुर पहुंचती है. इसके साथ ही यह फ्लाइट दोबारा रात 8 बजकर 45 मिनट पर जयपुर से उड़ान भरती है और रात 9 बजकर 45 मिनट पर भोपाल पहुंचती है, लेकिन अब यह फ्लाइट 29 मार्च को बंद हो जाएगी.
जयपुर से भोपाल के लिए एयर इंडिया की सहयोगी कंपनी अलाइंस एयर की फ्लाइट संचालित हो रही है. ऐसे में भोपाल के लिए केवल एक ही विकल्प रह जाएगा.
जयपुर एयरपोर्ट से वर्तमान में 21 शहरों के लिए कुल 62 संचालित हो रही है. जिसमें 7 इंटरनेशनल और 55 घरेलू फ्लाइट शामिल है. पिछले साल सर्दियों में जयपुर एयरपोर्ट से 27 शहरों के लिए 72 फ्लाइट संचालित हो रही थी. ऐसे में आधा दर्जन शहरों से एयर कनेक्टिविटी भी अब टूट गई है.
पढ़ेंः Women's T20 लीग की मेजबानी करेगा जयपुर, SMS स्टेडियम में खेले जाएंगे सभी मुकाबले
पिछले 1 साल में जयपुर से इन शहरों की हुई उड़ान बंद
- शिरडी
- बीकानेर
- जम्मू
- कश्मीर
- इंदौर
- जोधपुर
- वडोदरा
- भोपाल ( 1 फ्लाइट )
- दिल्ली ( 4 फ्लाइट )
- मुम्बई ( 1 फ्लाइट )