जयपुर. कोरोना वायरस के संक्रमण के बीच राजस्थान से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की पहल पर मजदूरों को उनके निवास तक पहुंचाने के लिए शुक्रवार को पहली बार स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी. यह ट्रेन जयपुर से पटना के बीच संचालित होगी. यह ट्रेन जयपुर जंक्शन से शुक्रवार की रात 10 बजे पटना के लिए रवाना होगी. इन ट्रेनों में राज्य सरकार द्वारा दी गई सूची वाले यात्री ही बैठ सकेंगे.
राज्य सरकार को केंद्र से 5 स्पेशल ट्रेन चलाने के लिए मंजूरी मिली है. जिनमें से शुक्रवार को पहली बार एक ट्रेन जयपुर से पटना के लिए रवाना होगी. रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इस ट्रेन के अंतर्गत राज्य सरकार के जारी सूची वाले यात्री ही बैठ सकेंगे. यह ट्रेन रविवार दोपहर 12:45 बजे पटना पहुंचेगी. यह ट्रेन 1200 मजदूर घर जाएंगे.
यह भी पढ़ें. Special: राजस्थान में 10 दिनों में मनरेगा श्रमिकों की संख्या 60 हजार से बढ़कर हुई करीब 11 लाख
हालांकि, बीच के स्टेशनों से यात्री ट्रेन में सवार नहीं हो सकेंगे. इन ट्रेनों से केवल पहले से बैठे मजदूर ही उतर सकेंगे. राज्य सरकार ने मजदूरों और विद्यार्थियों के आने जाने के लिए और अन्य माध्यमों से इनका पंजीकरण भी करवाया है.
ट्रेनों में नहीं होंगे एसी कोच...
रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि ट्रेन में कुल 24 कोच होंगे. जिनमें अठारह कोच स्लीपर क्लास के होंगे. वहीं चार कोच जनरल क्लास और दो एसएलआर कोच होंगे. सभी मजदूरों की किराए राशि राज्य सरकार रेलवे को अदा करेगी. वहीं ट्रेन में मीडिल बर्थ अलॉट नहीं की जाएगी. साथ ही यात्रा के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का भी ध्यान रखा जाएगा.