जयपुर. राजधानी जयपुर में एक ऐसा गिरोह सक्रिय है जो एक के बाद एक प्राचीन जैन मंदिरों को निशाना बना रहा है. बीते कुछ दिनों में जयपुर के ट्रांसपोर्ट नगर और बजाज नगर इलाके में दो अलग-अलग जैन मंदिरों को चोरों ने निशाना बनाया है. गिरोह ने मंदिर से प्राचीन मूर्तियां और छत्र समेत अन्य कीमती सामान चोरी किए हैं.
बताया जा रहा है कि इसी तरह से अलवर के तिजारा में भी जैन मंदिर में चोरी की वारदात हुई है. हालांकि तीनों वारदातों में एक ही गिरोह के हाथ है या नहीं यह जांच का विषय है. इस मामले में पुलिस जांच पड़ताल कर रही है. लगातार बढ़ती वारदातों को लेकर जयपुर पुलिस ने जैन मंदिरों की सुरक्षा बढ़ाई है. रात्रि गश्त के लिए भी पुलिसकर्मियों को विशेष निर्देश दिए गए हैं. जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की सीएसटी भी लगातार वारदात का खुलासा करने में जुटी हुई है. पूरे मामले में 100 से अधिक पुलिसकर्मियों की टीम काम कर रही है. टीम को अहम सुराग भी मिले हैं, जल्द गिरोह का खुलासा किया जाएगा.
पढ़ें: शराब की दुकानों के लिए 23 से 27 फरवरी तक होगा ई-नीलामी, आज से किए जा सकेंगे Online Application
कमिश्नरेट स्पेशल टीम की एडिशनल डीसीपी सुलेश चौधरी ने बताया कि जैन मंदिर में हुई चोरी की वारदातें का भी सेंसिटिव हैं. वारदातों को लेकर पुलिस काफी संवेदनशील है. जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की सीएसटी, डीएसटी और थाना पुलिस मिलकर वारदातों का खुलासा करने का प्रयास कर रही है. घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं. जिनके आधार पर चोरो की तलाश की जा रही है.
जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की टीम एकजुट होकर लगी हुई है. जन्मदिन के अवसर पर काफी बेशकीमती और एंटीक मूर्तियां होती है जिसकी वजह से चोरों ने निशाना बनाया है. जैन मंदिरों में सुरक्षा और सीसीटीवी कैमरों का पुख्ता इंतजाम किया जा रहा है, ताकि आगे से वारदातें नहीं हो. व्यापारी और आमजन से भी पुलिस की तरफ से अपील की जाती है कि सीसीटीवी कैमरे लगवाए. सीसीटीवी कैमरे से किसी भी तरह की वारदात का खुलासा करने में पुलिस को भी मदद मिलती है.