ETV Bharat / city

जयपुर: आदतन अपराधियों पर नकेल कसने के लिए स्पेशल टीम का गठन - राजस्थान न्यूज

जयपुर कमिश्नरेट के चारों जिलों में आदतन अपराधियों पर नकेल कसने के लिए एक स्पेशल टीम का गठन किया गया है. यह टीम अपराधियों पर नजर रखेगी और लंबे समय से फरार चल रहे अपराधियों को भी गिरफ्तार करेगी.

jaipur police,  jaipur news
आदतन अपराधियों पर नकेल कसने के लिए स्पेशल टीम का गठन
author img

By

Published : Jan 7, 2021, 3:32 PM IST

जयपुर. आदतन अपराधियों पर नकेल कसने के लिए और उनपर पैनी निगाह बनाए रखने के लिए कमिश्नरेट स्पेशल टीम के अंतर्गत एक विशेष टीम का गठन किया गया है. टीम ने ऐसे बदमाशों की सूची तैयार की है जो काफी लंबे समय से विभिन्न आपराधिक गतिविधियों में लिप्त हैं और जेल से जमानत पर रिहा होकर बाहर आने के बाद फिर से आपराधिक गतिविधियों को अंजाम दे रहे हैं.

स्पेशल टीम का गठन

जयपुर कमिश्नरेट के चारों जिलों में ऐसे बदमाशों को चिन्हित कर उनकी सूची तैयार की गई है. बदमाशों पर विशेष नजर रखने के लिए स्पेशल टीम का गठन किया गया है. एडिशनल डीसीपी क्राइम सुलेश चौधरी ने बताया कि ऐसे आदतन बदमाश जो लोगों को धमकाकर रंगदारी वसूलने का काम करते हैं, लूट व अन्य वारदातों को अंजाम देते हैं या फिर संगठित अपराध में लिप्त हैं. उन लोगों की एक सूची तैयार कर उनपर निगाह रखी जा रही है.

पढ़ें: डूंगरपुर में 1 उल्लू, 4 चिड़िया और 3 कबूतर की मौत, पशुपालन विभाग अलर्ट

डीसीपी क्राइम ने बताया कि एक इंस्पेक्टर के सुपर विजन में टीम का गठन किया गया है, जो ऐसे आदतन अपराधियों पर लगातार पैनी निगाह रखे हुए है. स्पेशल टीम आदतन अपराधियों पर नकेल कसने का काम करेगी और इसके साथ ही ऐसे अपराधी जो लंबे समय से फरार चल रहे हैं, उन्हें भी गिरफ्तार किया जाएगा. यह स्पेशल टीम चारों जिलों की डिस्ट्रिक्ट स्पेशल टीम के साथ मिलकर बदमाशों की धरपकड़ को अंजाम देगी.

जयपुर. आदतन अपराधियों पर नकेल कसने के लिए और उनपर पैनी निगाह बनाए रखने के लिए कमिश्नरेट स्पेशल टीम के अंतर्गत एक विशेष टीम का गठन किया गया है. टीम ने ऐसे बदमाशों की सूची तैयार की है जो काफी लंबे समय से विभिन्न आपराधिक गतिविधियों में लिप्त हैं और जेल से जमानत पर रिहा होकर बाहर आने के बाद फिर से आपराधिक गतिविधियों को अंजाम दे रहे हैं.

स्पेशल टीम का गठन

जयपुर कमिश्नरेट के चारों जिलों में ऐसे बदमाशों को चिन्हित कर उनकी सूची तैयार की गई है. बदमाशों पर विशेष नजर रखने के लिए स्पेशल टीम का गठन किया गया है. एडिशनल डीसीपी क्राइम सुलेश चौधरी ने बताया कि ऐसे आदतन बदमाश जो लोगों को धमकाकर रंगदारी वसूलने का काम करते हैं, लूट व अन्य वारदातों को अंजाम देते हैं या फिर संगठित अपराध में लिप्त हैं. उन लोगों की एक सूची तैयार कर उनपर निगाह रखी जा रही है.

पढ़ें: डूंगरपुर में 1 उल्लू, 4 चिड़िया और 3 कबूतर की मौत, पशुपालन विभाग अलर्ट

डीसीपी क्राइम ने बताया कि एक इंस्पेक्टर के सुपर विजन में टीम का गठन किया गया है, जो ऐसे आदतन अपराधियों पर लगातार पैनी निगाह रखे हुए है. स्पेशल टीम आदतन अपराधियों पर नकेल कसने का काम करेगी और इसके साथ ही ऐसे अपराधी जो लंबे समय से फरार चल रहे हैं, उन्हें भी गिरफ्तार किया जाएगा. यह स्पेशल टीम चारों जिलों की डिस्ट्रिक्ट स्पेशल टीम के साथ मिलकर बदमाशों की धरपकड़ को अंजाम देगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.