ETV Bharat / city

Special: खाकी ने तैयार किया कोरोना से जंग का 'हथियार', 72 घंटे की मेहनत सेे बनाया ये खास 'सैनेटाइजिंग चैंबर' - covid 19

देश-विदेश में कोरोना से लड़ने की जंग जारी है और इस जंग का सबसे महत्वपूर्ण हथियार है सैनिटाइजर. कोरोना से बचने के लिए केवल हाथों को सैनिटाइज करने से काम नहीं चलने वाला, इसलिए जयपुर की बगरू पुलिस ने 72 घंटे में एक ऐसी मशीन बना दी है जो इंसान के पूरे शरीर को ही सैनिटाइज कर देगी. क्या है ऐसा खास इस मशीन में, आइए जानते हैं ईटीवी भारत की इस स्पेशल रिपोर्ट में...

जयपुर सैनिटाइजर मशीन, जयपुर की खबर, jaipur latest news, jaipur sanitizer machine
जयपुर पुलिस ने बनाया सैनिटाइजर चेंबर
author img

By

Published : Apr 3, 2020, 4:50 PM IST

Updated : Apr 3, 2020, 5:53 PM IST

बगरू (जयपुर). कोरोना महामारी से लड़ने के लिए सभी देश और राज्य अपने स्तर पर प्रयास कर रहे हैं. इस लड़ाई में रामबाण इलाज साबित हो रहा है मास्क और सैनिटाइजर. वैसे तो अभी तक लोग सिर्फ हैंड सैनिटाइजर का ही उपयोग कर रहे थे, लेकिन बहुत कम लोग जानतें है कि कोरोना वायरस शरीर के अन्य हिस्सों से भी व्यक्ति को संक्रमित कर सकता है. इस समस्या का निदान ढूंढते हुए जयपुर की बगरू पुलिस ने एक ऐसी मशीन ही बना दी जो पूरे शरीर को ही सैनिटाइज कर सकती है.

बगरू में पुलिस और उसकी सहयोगी टीम 'पुलिस मित्र' ने कोरोना से लड़ने के लिए नया हथियार बनाया है. यह मशीन केवल पांच ही सेकेंड में वाहन और उस पर सवार चालक को पूरी तरह से सैनिटाइज कर देगी. पुलिस मित्र टीम की इस पहल की सभी लोग सराहना कर रहे हैं.

जयपुर पुलिस ने बनाया सैनिटाइजर चेंबर

यह भी पढ़ें: Fight Against Corona में कोटा की महिलाएं भी शामिल, अब तक 5 हजार मास्क बनाकर निशुल्क बांटे

अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर अशोक गुप्ता बताते हैं कि यह एक अच्छी पहल है. यहां से होकर जो भी वाहन चालक गुजरेंगे, वे चैंबर से पूरी तरह से सैनिटाइज होकर ही बाहर निकलेंगे. इस पूरी प्रक्रिया में महज पांच सेकेंड का समय लगेगा. थानाधिकारी ब्रजभूषण अग्रवाल ने बताया कि तुर्की में एक ऐसा ही व्हीकल सैनेटाइजर तैयार किया गया है. जिसका वीडियो देखने के बाद उन्होंने बगरू पुलिस मित्र टीम से चर्चा की और टीम के लोगों ने महज तीन दिन में इसे तैयार कर दिया.

कैसे करेगा काम...

ये मशीन एक प्रकार का लोहे का केबिन है. इस मशीन से होकर दुपहिया वाहन चालक जब निकलेगा, तो उसे केवल पांच सेकेंड तक केबिन में रुकना होगा. इसके बाद केबिन के बाहर पुलिस मित्र स्विच दबाएगा और यह प्रेशर पंप से निकलने वाले सैनेटाइजर से वाहन चालक को स्प्रे करेगा. यह पांच सेकेंड के बाद बंद हो जाएगा और वाहन और चालक दोनों सैनिटाइज हो जाएंगे.

जयपुर सैनिटाइजर मशीन, जयपुर की खबर, jaipur latest news, jaipur sanitizer machine
अब वाहन और चालक दोनों होंगे सैनिटाइज

72 घंटे में तैयार हुई मशीन...

पुलिस मित्र अजय घड़ीवाल ने बताया कि उन्हें इस मशीन को बनाने में में 3 दिन का समय लगा. हमनें इस मशीन को बनाने के लिए रात के 2-2 बजे तक काम किया है. हमें लॉकडाउन की वजह से सामान भी नहीं मिल पा रहा था, लेकिन फिर भी जैसे-तैसे जुगाड़ कर इसे तैयार किया गया. इसे बनाने में करीब 20 हजार रुपए की लागत आई है.

यह भी पढ़ें- तबलीगी जमात के संपर्क में आए लोगों से सीएम गहलोत की अपील, कहा- छिपे नहीं, तुरंत जांच कराएं

होम्योपैथिक सैनिटाइजर का कर रहे उपयोग...

पुलिस मित्र अब्दुल हमीद, रंगरेज, जाकिर हुसैन, कमरुद्दीन लुहार, शकील पेंटर, सुरेश कुमावत ने इसे तैयार किया है. इस मशीन की एक और खास बात ये है कि इसमें इस्तेमाल किया जाने वाले सैनिटाइजर होम्योपैथिक होगा. जिसका फायदा यह होगा कि सैनिटाइजर पड़ने पर लोगों को जलन भी महसूस नहीं होगी और इसका शरीर पर कोई बुरा प्रभाव भी नहीं पडे़गा.

बगरू (जयपुर). कोरोना महामारी से लड़ने के लिए सभी देश और राज्य अपने स्तर पर प्रयास कर रहे हैं. इस लड़ाई में रामबाण इलाज साबित हो रहा है मास्क और सैनिटाइजर. वैसे तो अभी तक लोग सिर्फ हैंड सैनिटाइजर का ही उपयोग कर रहे थे, लेकिन बहुत कम लोग जानतें है कि कोरोना वायरस शरीर के अन्य हिस्सों से भी व्यक्ति को संक्रमित कर सकता है. इस समस्या का निदान ढूंढते हुए जयपुर की बगरू पुलिस ने एक ऐसी मशीन ही बना दी जो पूरे शरीर को ही सैनिटाइज कर सकती है.

बगरू में पुलिस और उसकी सहयोगी टीम 'पुलिस मित्र' ने कोरोना से लड़ने के लिए नया हथियार बनाया है. यह मशीन केवल पांच ही सेकेंड में वाहन और उस पर सवार चालक को पूरी तरह से सैनिटाइज कर देगी. पुलिस मित्र टीम की इस पहल की सभी लोग सराहना कर रहे हैं.

जयपुर पुलिस ने बनाया सैनिटाइजर चेंबर

यह भी पढ़ें: Fight Against Corona में कोटा की महिलाएं भी शामिल, अब तक 5 हजार मास्क बनाकर निशुल्क बांटे

अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर अशोक गुप्ता बताते हैं कि यह एक अच्छी पहल है. यहां से होकर जो भी वाहन चालक गुजरेंगे, वे चैंबर से पूरी तरह से सैनिटाइज होकर ही बाहर निकलेंगे. इस पूरी प्रक्रिया में महज पांच सेकेंड का समय लगेगा. थानाधिकारी ब्रजभूषण अग्रवाल ने बताया कि तुर्की में एक ऐसा ही व्हीकल सैनेटाइजर तैयार किया गया है. जिसका वीडियो देखने के बाद उन्होंने बगरू पुलिस मित्र टीम से चर्चा की और टीम के लोगों ने महज तीन दिन में इसे तैयार कर दिया.

कैसे करेगा काम...

ये मशीन एक प्रकार का लोहे का केबिन है. इस मशीन से होकर दुपहिया वाहन चालक जब निकलेगा, तो उसे केवल पांच सेकेंड तक केबिन में रुकना होगा. इसके बाद केबिन के बाहर पुलिस मित्र स्विच दबाएगा और यह प्रेशर पंप से निकलने वाले सैनेटाइजर से वाहन चालक को स्प्रे करेगा. यह पांच सेकेंड के बाद बंद हो जाएगा और वाहन और चालक दोनों सैनिटाइज हो जाएंगे.

जयपुर सैनिटाइजर मशीन, जयपुर की खबर, jaipur latest news, jaipur sanitizer machine
अब वाहन और चालक दोनों होंगे सैनिटाइज

72 घंटे में तैयार हुई मशीन...

पुलिस मित्र अजय घड़ीवाल ने बताया कि उन्हें इस मशीन को बनाने में में 3 दिन का समय लगा. हमनें इस मशीन को बनाने के लिए रात के 2-2 बजे तक काम किया है. हमें लॉकडाउन की वजह से सामान भी नहीं मिल पा रहा था, लेकिन फिर भी जैसे-तैसे जुगाड़ कर इसे तैयार किया गया. इसे बनाने में करीब 20 हजार रुपए की लागत आई है.

यह भी पढ़ें- तबलीगी जमात के संपर्क में आए लोगों से सीएम गहलोत की अपील, कहा- छिपे नहीं, तुरंत जांच कराएं

होम्योपैथिक सैनिटाइजर का कर रहे उपयोग...

पुलिस मित्र अब्दुल हमीद, रंगरेज, जाकिर हुसैन, कमरुद्दीन लुहार, शकील पेंटर, सुरेश कुमावत ने इसे तैयार किया है. इस मशीन की एक और खास बात ये है कि इसमें इस्तेमाल किया जाने वाले सैनिटाइजर होम्योपैथिक होगा. जिसका फायदा यह होगा कि सैनिटाइजर पड़ने पर लोगों को जलन भी महसूस नहीं होगी और इसका शरीर पर कोई बुरा प्रभाव भी नहीं पडे़गा.

Last Updated : Apr 3, 2020, 5:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.