ETV Bharat / city

Karwa Chauth Special: करवा चौथ पर सास-बहू और शृंगार ! दिखी रिश्तों की खूबसूरती

सुहागिन महिलाओं के पावन पर्व करवा चौथ (Karwa Chauth) पर बात सास-बहू और शृंगार (Saas Bahu Aur Shringar) की. जहां सास-बहू के बीच की दूरियां सिमटती दिखीं. कम पिंक सिटी में सास-बहू की खूबसूरत बॉन्डिंग के दीदार हुए. कहीं सास अपनी बहू को तो कहीं बहू अपने सास को सरप्राइज देतीं नजर आईं.

author img

By

Published : Oct 24, 2021, 2:15 PM IST

Updated : Oct 24, 2021, 3:29 PM IST

Karwa Chauth Special
करवा चौथ पर सास-बहू और श्रृंगार!

जयपुर: करवा चौथ (Karwa Chauth) भारतीय महिलाओं के लिए एक खास त्यौहार है. इस दिन सुहागिनें अपने पति की दीर्घायु के लिए व्रत रखती हैं. हालांकि ये पर्व पति-पत्नी के अटूट प्रेम के साथ सास और बहू के बीच प्रेम दर्शाने का भी एक मौका होता है.

करवा चौथ पर सास-बहू और शृंगार !

यूं तो सास बहू को अपने बेटे के रूप में पहले ही बड़ा तोहफा दे चुकी होती हैं. लेकिन इस दिन सरप्राइज गिफ्ट (Saas Bahu Aur Shringar) देना अब एक ट्रेंड बन गया है. इसी ट्रेंड को फॉलो करते हुए राजधानी के सास-बहू के जोड़े एक-दूसरे को सजाने-संवारने के लिए ब्यूटी सैलून लेकर पहुंची. जहां सास-बहू और शृंगार का नया कंसेप्ट नजर आया.

ये भी पढ़ें- Karwa Chauth Special: मौत को हराकर जीत लिया सुहाग, जीवनसाथी की जिंदगी बचाने के लिए किया 'बड़ा दान'

ईटीवी भारत (ETV Bharat) से बातचीत में मिताली ने बताया कि उनकी हाल ही में सगाई हुई है, नवंबर में शादी है. इस बीच करवा चौथ (Karwa Chauth) का फेस्टिवल आया है. जिसमें उनकी सास ने उन्हें उनके रेगुलर ब्यूटी पार्लर लाकर मैकअप करा एक सरप्राइज दिया. वहीं मिताली की सास ने बताया कि उनकी बहू उनकी बेटी जैसी है. इसलिए एक सरप्राइज प्लान किया था.

वहीं सास-बहू के अन्य जोड़ा भी यहां​ दिखा. जिसमें बहू गुलाब ने बताया कि उनका ये ​तीसरा करवा चौथ (Karwa Chauth) है. हालांकि सास और वो खुद दोनों जॉब करती हैं. ऐसे में ये पहला मौका है जब वो साथ है. कोरोना काल (Corona) में दोनों के बीच Bonding बढ़ गई है. नतीजतन अब एक दूसरे को करवा चौथ (Karwa Chauth) पर सरप्राइज गिफ्ट प्लान किया है. वहीं गुलाब की सास ने बताया कि जॉब की वजह से एक-दूसरे के लिए टाइम नहीं मिलता था. लेकिन कोरोना को लेकर लगे लॉक डाउन (Lockdown) की वजह से एक-दूसरे के काफी करीब आएं हैं.

पार्लर संचालक पूर्णिमा ने बताया कि सास-बहू के रिश्ते में और मिठास घोलने का प्रयास किया है. करवा चौथ (Karwa Chauth) के मद्देनजर रिजनेबल पैकेज भी निकाला है. पति-पत्नी में बॉन्डिंग होना आम है लेकिन सास-बहू में बॉन्डिंग इस त्योहार को और खास बना देता है.

कहते हैं खुशी छोटी छोटी चीजों से ही आती है. राजधानी के इन सास-बहुओं के जोड़े ने इस करवा चौथ कुछ ऐसी ही खुशियों को अपने आंचल में बटोरने की कोशिश की है. ऐसे में कहा जा सकता है कि करवा चौथ का व्रत पति-पत्नी के बीच प्रेम तो बढ़ाता ही है. साथ ही सास और बहू के बीच की बॉन्डिंग को भी मजबूत करता है.

जयपुर: करवा चौथ (Karwa Chauth) भारतीय महिलाओं के लिए एक खास त्यौहार है. इस दिन सुहागिनें अपने पति की दीर्घायु के लिए व्रत रखती हैं. हालांकि ये पर्व पति-पत्नी के अटूट प्रेम के साथ सास और बहू के बीच प्रेम दर्शाने का भी एक मौका होता है.

करवा चौथ पर सास-बहू और शृंगार !

यूं तो सास बहू को अपने बेटे के रूप में पहले ही बड़ा तोहफा दे चुकी होती हैं. लेकिन इस दिन सरप्राइज गिफ्ट (Saas Bahu Aur Shringar) देना अब एक ट्रेंड बन गया है. इसी ट्रेंड को फॉलो करते हुए राजधानी के सास-बहू के जोड़े एक-दूसरे को सजाने-संवारने के लिए ब्यूटी सैलून लेकर पहुंची. जहां सास-बहू और शृंगार का नया कंसेप्ट नजर आया.

ये भी पढ़ें- Karwa Chauth Special: मौत को हराकर जीत लिया सुहाग, जीवनसाथी की जिंदगी बचाने के लिए किया 'बड़ा दान'

ईटीवी भारत (ETV Bharat) से बातचीत में मिताली ने बताया कि उनकी हाल ही में सगाई हुई है, नवंबर में शादी है. इस बीच करवा चौथ (Karwa Chauth) का फेस्टिवल आया है. जिसमें उनकी सास ने उन्हें उनके रेगुलर ब्यूटी पार्लर लाकर मैकअप करा एक सरप्राइज दिया. वहीं मिताली की सास ने बताया कि उनकी बहू उनकी बेटी जैसी है. इसलिए एक सरप्राइज प्लान किया था.

वहीं सास-बहू के अन्य जोड़ा भी यहां​ दिखा. जिसमें बहू गुलाब ने बताया कि उनका ये ​तीसरा करवा चौथ (Karwa Chauth) है. हालांकि सास और वो खुद दोनों जॉब करती हैं. ऐसे में ये पहला मौका है जब वो साथ है. कोरोना काल (Corona) में दोनों के बीच Bonding बढ़ गई है. नतीजतन अब एक दूसरे को करवा चौथ (Karwa Chauth) पर सरप्राइज गिफ्ट प्लान किया है. वहीं गुलाब की सास ने बताया कि जॉब की वजह से एक-दूसरे के लिए टाइम नहीं मिलता था. लेकिन कोरोना को लेकर लगे लॉक डाउन (Lockdown) की वजह से एक-दूसरे के काफी करीब आएं हैं.

पार्लर संचालक पूर्णिमा ने बताया कि सास-बहू के रिश्ते में और मिठास घोलने का प्रयास किया है. करवा चौथ (Karwa Chauth) के मद्देनजर रिजनेबल पैकेज भी निकाला है. पति-पत्नी में बॉन्डिंग होना आम है लेकिन सास-बहू में बॉन्डिंग इस त्योहार को और खास बना देता है.

कहते हैं खुशी छोटी छोटी चीजों से ही आती है. राजधानी के इन सास-बहुओं के जोड़े ने इस करवा चौथ कुछ ऐसी ही खुशियों को अपने आंचल में बटोरने की कोशिश की है. ऐसे में कहा जा सकता है कि करवा चौथ का व्रत पति-पत्नी के बीच प्रेम तो बढ़ाता ही है. साथ ही सास और बहू के बीच की बॉन्डिंग को भी मजबूत करता है.

Last Updated : Oct 24, 2021, 3:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.