जयपुर. राजस्थान के कई जिलों में आंधी और ओलावृष्टि से फसलों को जबरदस्त नुकसान हुआ है. इसे देखते हुए सरकार ने विशेष गिरदावरी कराने का फैसला लिया है. राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने आज इसको लेकर ट्वीट किया और विशेष गिरदावरी की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि सरकार प्रभावित क्षेत्रों में गिरदावरी करवाकर किसानों को हुए नुकसान का आकलन करवाएगी और उन्हें जल्द से जल्द आर्थिक सहायता मुहैया करवाएगी. दरअसल रविवार को आंधी से जैसलमेर फतेहगढ़ इलाके में जीरा, ईसबगोल और चने की फसल को भारी नुकसान हुआ था.
पढ़ें: जयपुर पुलिस के इस कदम से मोबाइल चुराने और उसका इस्तेमाल करने वालों की खैर नहीं
फसलों के नुकसान का आकलन करने के लिए सभी जिला कलेक्टरों को विशेष गिरदावरी करने के निर्देश दिए गए हैं. जिससे सरकार प्रभावित किसानों तक जल्द से जल्द राहत पहुंचा सके. प्रदेश में तेज आंधी और ओलावृष्टि ने एक बार फिर से किसानों के लिए मुसीबत खड़ी की है. अचानक आए इस प्राकृतिक कहर से कई जिलों में खड़ी फसलों को नुकसान पहुंचा है. जिसमें किसानों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ा है.
-
पिछले दिनो प्रदेश के विभिन्न जिलो में हुई ओलावृष्टि और अंधड़ से किसानो की फ़सलो के हुए नुक़सान का आकलन करने के लिए सभी ज़िला कलेक्टरों को विशेष गिरदावरी करवाने के निर्देश दिए हैं ताकि @RajGovOfficial द्वारा किसानो को राहत प्रदान की जा सके।
— Harish Chaudhary (@Barmer_Harish) March 23, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">पिछले दिनो प्रदेश के विभिन्न जिलो में हुई ओलावृष्टि और अंधड़ से किसानो की फ़सलो के हुए नुक़सान का आकलन करने के लिए सभी ज़िला कलेक्टरों को विशेष गिरदावरी करवाने के निर्देश दिए हैं ताकि @RajGovOfficial द्वारा किसानो को राहत प्रदान की जा सके।
— Harish Chaudhary (@Barmer_Harish) March 23, 2021पिछले दिनो प्रदेश के विभिन्न जिलो में हुई ओलावृष्टि और अंधड़ से किसानो की फ़सलो के हुए नुक़सान का आकलन करने के लिए सभी ज़िला कलेक्टरों को विशेष गिरदावरी करवाने के निर्देश दिए हैं ताकि @RajGovOfficial द्वारा किसानो को राहत प्रदान की जा सके।
— Harish Chaudhary (@Barmer_Harish) March 23, 2021
इससे पहले सोमवार को भी कृषि मंत्री लालचंद कटारिया ने जैसलमेर में आंधी से फसलों को हुए नुकसान के बारे में रिपोर्ट मांगी थी. फसलों को हुए नुकसान के लिए कृषि विभाग, राजस्व विभाग एवं बीमा कंपनी के प्रतिनिधि टीमों को तुरंत सर्वे करवाने के निर्देश दिए थे. ताकि बीमित किसानों के नुकसान की भरपाई हो सके. कृषि विभाग की ओर से फसल खराबी की सूचना बीमा कंपनी और कृषि विभाग कार्यालय में देने के लिए भी कृषि विभाग ने किसानों से जागरूक रहकर सहयोग देने की बात कही है.