ETV Bharat / city

RU में परीक्षा देने से वंचित रह गए छात्रों के लिए दिसंबर में होगी विशेष परीक्षा - rajasthan news

राजस्थान विश्वविद्यालय प्रशासन 18 सितंबर से फाइनल इयर की परीक्षा करा रहा है, जो अब तक जारी है. लेकिन कोरोना या दूसरे कारणों की वजह से यदि कोई छात्र इन परीक्षाओं में नहीं बैठ पाया है, तो उन्हें एक मौका और दिया जाएगा. विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से इन छात्रों की दिसंबर में सप्लीमेंट्री एग्जाम के साथ विशेष परीक्षा आयोजित कराई जाएगी.

ऑनलाइन एप्लीकेशन  परीक्षा से वंचित रह गए छात्र  pending exam  विशेष परीक्षा का आयोजन  राजस्थान विश्वविद्यालय प्रशासन  सप्लीमेंट्री एग्जाम  परीक्षा नियंत्रक प्रो वीके गुप्ता  जयपुर की खबर  राजस्थान की खबर  students deprived of examination  Conduct special examination  Rajasthan University Administration  Supplementary exam  Controller of Examinations Prof. VK Gupta
दिसंबर में आयोजित होगी विशेष परीक्षा
author img

By

Published : Oct 20, 2020, 9:02 PM IST

Updated : Oct 20, 2020, 9:12 PM IST

जयपुर. सरकार के निर्देश पर राजस्थान विश्वविद्यालय ने यूजी के 1 लाख 60 हजार, जबकि पीजी के 50 हजार छात्रों की फाइनल इयर की परीक्षा आयोजित कराई गई है. लेकिन अभी भी ऐसे छात्रों की एक लंबी फेहरिस्त है, जो कोरोना सहित विभिन्न कारणों से परीक्षा नहीं दे पाए हैं. ऐसे छात्रों के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन अब विशेष परीक्षा का आयोजन करने की तैयारी कर रहा है.

दिसंबर में आयोजित होगी विशेष परीक्षा

इस संबंध में परीक्षा नियंत्रक प्रो. वीके गुप्ता ने बताया कि कोरोना के कारण जो परीक्षाएं स्थगित हुई थीं, वो परीक्षाएं विश्वविद्यालय में सितंबर और अक्टूबर के महीने में आयोजित कराई हैं. इन परीक्षाओं में ऐसे कोई भी छात्र जो कोरोना या अन्य किसी भी वजह से परीक्षा देने से वंचित रह गए हैं. ऐसे छात्रों की परीक्षाएं विशेष परीक्षा के रूप में कराई जाएगी. इसके लिए 25 अक्टूबर से विश्वविद्यालय की साइट पर एक लिंक उपलब्ध कराया जाएगा, जिसमें छात्र अपना रोल नंबर डालकर, जो परीक्षा नहीं दे पाए उसकी डिटेल डालकर परीक्षा नहीं देने का कारण अंकित कर सकेंगे.

यह भी पढ़ें: RU के दो प्रोफेसर्स को निलंबित करने के विरोध में शिक्षकों का क्रमिक धरना जारी

इसमें छात्रों को कोई हार्ड कॉपी जमा नहीं करानी होगी और इन छात्रों की परीक्षाएं दिसंबर महीने में करा दी जाएंगी. चूंकि ये परीक्षाएं मुख्य परीक्षाओं की भांति ही होंगी. ऐसे में रिजल्ट पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा. ये परीक्षाएं सप्लीमेंट्री परीक्षा के साथ होंगी. ऐसे में छात्रों के लिए ये अंतिम अवसर होगा. इनमें सिर्फ वही परीक्षाएं शामिल होंगी, जो सितंबर और अक्टूबर के महीने में हो रही हैं. जो परीक्षाएं कोविड- 19 से पहले मार्च में पूरी हो चुकी हैं और वहां यदि कोई छात्र अनुपस्थित है, तो ऐसे छात्रों को अनुमति नहीं दी जाएगी.

जयपुर. सरकार के निर्देश पर राजस्थान विश्वविद्यालय ने यूजी के 1 लाख 60 हजार, जबकि पीजी के 50 हजार छात्रों की फाइनल इयर की परीक्षा आयोजित कराई गई है. लेकिन अभी भी ऐसे छात्रों की एक लंबी फेहरिस्त है, जो कोरोना सहित विभिन्न कारणों से परीक्षा नहीं दे पाए हैं. ऐसे छात्रों के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन अब विशेष परीक्षा का आयोजन करने की तैयारी कर रहा है.

दिसंबर में आयोजित होगी विशेष परीक्षा

इस संबंध में परीक्षा नियंत्रक प्रो. वीके गुप्ता ने बताया कि कोरोना के कारण जो परीक्षाएं स्थगित हुई थीं, वो परीक्षाएं विश्वविद्यालय में सितंबर और अक्टूबर के महीने में आयोजित कराई हैं. इन परीक्षाओं में ऐसे कोई भी छात्र जो कोरोना या अन्य किसी भी वजह से परीक्षा देने से वंचित रह गए हैं. ऐसे छात्रों की परीक्षाएं विशेष परीक्षा के रूप में कराई जाएगी. इसके लिए 25 अक्टूबर से विश्वविद्यालय की साइट पर एक लिंक उपलब्ध कराया जाएगा, जिसमें छात्र अपना रोल नंबर डालकर, जो परीक्षा नहीं दे पाए उसकी डिटेल डालकर परीक्षा नहीं देने का कारण अंकित कर सकेंगे.

यह भी पढ़ें: RU के दो प्रोफेसर्स को निलंबित करने के विरोध में शिक्षकों का क्रमिक धरना जारी

इसमें छात्रों को कोई हार्ड कॉपी जमा नहीं करानी होगी और इन छात्रों की परीक्षाएं दिसंबर महीने में करा दी जाएंगी. चूंकि ये परीक्षाएं मुख्य परीक्षाओं की भांति ही होंगी. ऐसे में रिजल्ट पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा. ये परीक्षाएं सप्लीमेंट्री परीक्षा के साथ होंगी. ऐसे में छात्रों के लिए ये अंतिम अवसर होगा. इनमें सिर्फ वही परीक्षाएं शामिल होंगी, जो सितंबर और अक्टूबर के महीने में हो रही हैं. जो परीक्षाएं कोविड- 19 से पहले मार्च में पूरी हो चुकी हैं और वहां यदि कोई छात्र अनुपस्थित है, तो ऐसे छात्रों को अनुमति नहीं दी जाएगी.

Last Updated : Oct 20, 2020, 9:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.