जयपुर. राजधानी में गुरुवार को सीरियल बम ब्लास्ट के चारों गुनहगारों को जयपुर सेंट्रल जेल से विशेष न्यायालय लाया गया है. बता दें, कि बम ब्लास्ट की सुनवाई कर रही विशेष न्यायलय ने चार आतंकियों को दोषी करार दिया था. वहीं एक को दोषमुक्त किया गया था. चारों आरोपियों को सजा के बिंदु पर बहस के लिए जयपुर सेंट्रल जेल से विशेष न्यायालय लाया गया है.
जयपुर सेंट्रल जेल से जयपुर बम ब्लास्ट के गुनाहगार मोहम्मद सैफ उर्फ कैरीऑन, मोहम्मद सरवर आजमी, मोहम्मद सलमान और सैफुर उर्फ सफुर्रहमन रहमान अंसारी को विशेष न्यायालय में पेश करने के लिए लाया गया है.
पढ़ेंः जयपुर बम धमाकों का एक आरोपी कैसे हुआ दोषमुक्त, जानें कोर्ट रूम में जज ने क्या कहा
जहां पर विशेष न्यायालय में चारों आरोपियों को कोर्ट रूम में पेश किया जाएगा और दोनों पक्षों के वकीलों की तरफ से सजा के बिंदुओं पर बहस की जाएगी. अनुमान लगाया जा रहा है, कि सजा के बिंदुओं पर बहस पूरी होने के बाद शुक्रवार को विशेष न्यायालय चारों आरोपियों को सजा सुना सकती है.