ETV Bharat / bharat

जम्मू कश्मीर: लेफ्टिनेंट जनरल सचदेवा ने राजौरी में सैन्य तैयारियों की समीक्षा की - LIEUTENANT GENERAL NAVIN SACHDEVA

Lieutenant General Navin Sachdeva, ‘व्हाइट नाइट कोर’ के जनरल ऑफिसर कमांडिंग (GOC) लेफ्टिनेंट जनरल नवीन सचदेवा ने सीमावर्ती राजौरी जिले का दौरा किया.

Lieutenant General Sachdeva reviews military preparedness in Rajouri
लेफ्टिनेंट जनरल सचदेवा ने राजौरी में सैन्य तैयारियों की समीक्षा की (X @Whiteknight_IA)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 2, 2024, 7:20 PM IST

जम्मू : जम्मू स्थित ‘व्हाइट नाइट कोर’ के जनरल ऑफिसर कमांडिंग (GOC) लेफ्टिनेंट जनरल नवीन सचदेवा ने शनिवार को जम्मू कश्मीर के सीमावर्ती राजौरी जिले का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने सुरक्षा स्थिति और सैन्य तैयारियों की समीक्षा की.

इस बारे में सेना ने यह जानकारी दी. जीओसी ने क्षेत्र में शांति और सुरक्षा बनाए रखने में अटूट प्रतिबद्धता की आवश्यकता को रेखांकित किया. जीओसी व्हाइट नाइट कोर ने जीओसी सीआईएफ रोमयो के साथ सुरक्षा स्थिति और परिचालन तैयारियों की समीक्षा के लिए सोंगरी राजौरी सेक्टर का दौरा किया. सेना ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि शुक्रवार को लेफ्टिनेंट जनरल सचदेवा ने किश्तवाड़ जिले के नवपंची का दौरा किया था.

बता दें कि राजौरी,पुंछ, कठुआ, सांबा और किश्तवाड़ सहित जम्मू के सीमावर्ती इलाकों में पिछले कुछ महीनों में आतंकवादियों की गतिविधि बढ़ गई है जिसकी वजह से पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियों ने आतंकवाद रोधी अभियान तेज कर दिया है.

गौरतलब है कि विगत कुछ दिनों में जम्मू कश्मीर में आतंकवादी घटनाओं में इजाफा हुआ है. इस दौरान सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच कई जगहों पर मुठभेड़ हुई है. वहीं 24 घंटे के अंदर ही मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गए हैं. जबकि चार सुरक्षाकर्मी घायल हो गए. कई स्थानों पर सर्च ऑपरेशन भी चलाया गया.

ये भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग मुठभेड़ में दो आतंकवादी ढेर

जम्मू : जम्मू स्थित ‘व्हाइट नाइट कोर’ के जनरल ऑफिसर कमांडिंग (GOC) लेफ्टिनेंट जनरल नवीन सचदेवा ने शनिवार को जम्मू कश्मीर के सीमावर्ती राजौरी जिले का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने सुरक्षा स्थिति और सैन्य तैयारियों की समीक्षा की.

इस बारे में सेना ने यह जानकारी दी. जीओसी ने क्षेत्र में शांति और सुरक्षा बनाए रखने में अटूट प्रतिबद्धता की आवश्यकता को रेखांकित किया. जीओसी व्हाइट नाइट कोर ने जीओसी सीआईएफ रोमयो के साथ सुरक्षा स्थिति और परिचालन तैयारियों की समीक्षा के लिए सोंगरी राजौरी सेक्टर का दौरा किया. सेना ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि शुक्रवार को लेफ्टिनेंट जनरल सचदेवा ने किश्तवाड़ जिले के नवपंची का दौरा किया था.

बता दें कि राजौरी,पुंछ, कठुआ, सांबा और किश्तवाड़ सहित जम्मू के सीमावर्ती इलाकों में पिछले कुछ महीनों में आतंकवादियों की गतिविधि बढ़ गई है जिसकी वजह से पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियों ने आतंकवाद रोधी अभियान तेज कर दिया है.

गौरतलब है कि विगत कुछ दिनों में जम्मू कश्मीर में आतंकवादी घटनाओं में इजाफा हुआ है. इस दौरान सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच कई जगहों पर मुठभेड़ हुई है. वहीं 24 घंटे के अंदर ही मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गए हैं. जबकि चार सुरक्षाकर्मी घायल हो गए. कई स्थानों पर सर्च ऑपरेशन भी चलाया गया.

ये भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग मुठभेड़ में दो आतंकवादी ढेर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.