जयपुर. जयपुर पुलिस कमिश्नरेट में जल्द ही एक विशेष सेल का गठन किया जा रहा है. जो अकस्मात किसी पुलिसकर्मी की मृत्यु हो जाने पर उससे जुड़े हुए तमाम परिलाभ उसके परिजनों को जल्द से जल्द दिलाने का काम करेगी. इसके लिए जयपुर पुलिस के अधिकारियों ने पुलिस मुख्यालय स्तर पर आला अधिकारियों से चर्चा करने के बाद विशेष सेल का गठन करने का निर्णय किया है.
इस विशेष सेल का गठन होने के बाद मृतक पुलिसकर्मी के परिजनों को किसी भी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा. साथ ही मृतक पुलिसकर्मी के परिजनों को तमाम परिलाभ प्राप्त करने के लिए कार्यालयों के चक्कर भी नहीं लगाने पड़ेंगे. इस विशेषण सेल का गठन होने के बाद तमाम कागजी प्रक्रिया काफी आसान हो जाएगी और मृतक पुलिसकर्मी के परिजनों को जल्द से जल्द राहत मिल सकेगी.
यह भी पढ़ें. पंचायत चुनाव-2021 : 6 जिलों में जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्यों के लिए दूसरे चरण का चुनाव कल
डीसीपी हेडक्वार्टर डॉ. अमृता दुहन (DCP Headquarters Dr. Amrita Duhan) ने बताया कि जयपुर पुलिस कमिश्नरेट में 14000 पुलिसकर्मियों की नफरी है. प्रतिवर्ष किसी दुर्घटना के चलते या बीमारी के चलते औसतन 100 पुलिसकर्मियों की मृत्यु हो जाती है. ऐसे में मृतक पुलिसकर्मी के परिजनों को इंश्योरेंस, अनुकंपा नियुक्ति और अन्य परिलाभ जल्द से जल्द दिलाने के लिए एक विशेष सेल का गठन किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें. देशबंधु का अमिताभ बच्चन के सामने हॉट सीट पर बैठना रेलवे को गुजरा नागवार...रोकी 3 साल की इंक्रीमेंट, थमाई चार्जशीट
यह देखा जाता है कि मृतक पुलिसकर्मी के परिजनों को इस चीज का ज्ञान नहीं होता है कि उन्हें तमाम परिलाभ प्राप्त करने के लिए एक निर्धारित समय अवधि के अंदर ही आवेदन करना होता है. यदि निर्धारित समय अवधि बीत जाने के बाद मृतक पुलिसकर्मी के परिजन आवेदन करते हैं तो फिर उनके आवेदन को स्वीकार नहीं किया जाता है. ऐसे में उन्हें काफी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ता है.
देखा जाता है कि मृतक पुलिसकर्मी के परिजन आवेदन तो करते हैं लेकिन जिन दस्तावेजों की आवश्यकता होती है, उन दस्तावेजों का अभाव पाया जाता है. ऐसे में भी मृतक पुलिसकर्मी के परिजनों को परिलाभ नहीं मिल पाता है. इन तमाम चीजों को मद्देनजर रखते हुए विशेष सेल का गठन करने का निर्णय किया गया है. जो किसी भी पुलिसकर्मी की अकस्मात मृत्यु हो जाने पर स्वयं तमाम दस्तावेज तैयार करेगी और मृतक के परिजनों के पास उन दस्तावेजों को ले जाकर तमाम खानापूर्ति पूरी करेगी. ऐसा करने से मृतक पुलिसकर्मी के परिजनों को बिना किसी रूकावट के तमाम परिलाभ दिए जा सकेंगे.