जयपुर. प्रदेश की 3 सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजों में एकमात्र राजसमंद सीट पर भाजपा की जीत हुई लेकिन भाजपा की सीट जीत को लेकर कांग्रेस विधायक विश्वेंद्र सिंह के पुत्र अनिरुद्ध का एक ट्वीट सियासी गलियारों में चर्चा का विषय है. इस ट्वीट के जरिए सत्तारूढ़ कांग्रेस के विधायक के पुत्र ने कांग्रेस पार्टी पर ही कई सवाल खड़े कर दिए.
दरअसल, पूर्व मुख्यमंत्री रहे सचिन पायलट खेमे के कांग्रेस विधायक विश्वेंद्र सिंह के पुत्र अनिरुद्ध ने राजसमंद सीट पर भाजपा की जीत के लिए स्थानीय भाजपा सांसद और जयपुर राजपरिवार के सदस्य दीया कुमारी को बधाई दी, लेकिन इस बधाई के दौरान ही अनिरुद्ध ने अपने ट्वीट में यह भी लिख दिया कि सत्ता पक्ष के लोकतंत्र को दबाने के सभी प्रयासों के बावजूद भाजपा को जीत दिलाने में कामयाब रही.
यह भी पढ़ें. EXCLUSIVE : प्रताप सिंह खाचरियावास का बयान - बीजेपी का तिलिस्म टूट रहा है, केंद्र में भी और राजस्थान में भी
अनिरुद्ध इस जीत के लिए दीया कुमारी को अपनी बड़ी बहन बताते हुए शुभकामनाएं दी. अब सियासी गलियारों में अनिरुद्ध का यह ट्वीट चर्चा का विषय बना हुआ है.