जयपुर. विधायक खरीद-फरोख्त प्रकरण की जांच कर रही राजस्थान SOG की स्पेशल विंग ने धारा 160 के तहत मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट को एक नोटिस भेजा है. SOG ने मुख्यमंत्री गहलोत और सचिन पायलट से विधायक खरीद-फरोख्त प्रकरण में बयान पंजीबद्ध करने के लिए समय, दिनांक और स्थान अवगत कराने को कहा गया है.
एसओजी द्वारा विधायक खरीद-फरोख्त प्रकरण में 10 जुलाई को एफआईआर दर्ज करने के बाद ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट को यह नोटिस अनुसंधान अधिकारी द्वारा भेजा गया है. विधायक खरीद-फरोख्त प्रकरण की जांच के लिए एसओजी एडीजी अशोक राठौड़ ने एक स्पेशल विंग का गठन किया है.
यह भी पढ़ें. Live Update : राजस्थान सियासी घमासान को लेकर पल-पल की खबर सबसे पहले Etv Bharat पर...
जिसमें ATS के अधिकारियों को शामिल किया गया है. इस पूरे प्रकरण की जांच कर रहे अनुसंधान अधिकारी ATS के एडिशनल एसपी हरिप्रसाद ने मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री को धारा 160 के तहत नोटिस भेजा है.
![SOG sent notice to CM Gehlot विधायक खरीद-फरोख्त प्रकरण](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/rj-jpr-01-cm-dcm-sog-notice-av-ptc-7203316_12072020134849_1207f_00884_518.jpg)
बता दें कि धारा 160 के तहत दगा करने के प्रकरणों की जांच की जाती है. नोटिस में इस बात का हवाला दिया गया है कि एसओजी द्वारा 10 जुलाई को आईपीसी की धारा 124 ए 120 बी के तहत एक एफआईआर दर्ज की गई है. जिसका अनुसंधान किया जा रहा है और अनुसंधान के लिए बयान पंजीबद्ध करने हैं. बयान पंजीबद्ध करने के लिए उचित समय, दिनांक और स्थान अवगत कराएं. जिससे बयान दर्ज की जा सके.
![SOG sent notice to CM Gehlot विधायक खरीद-फरोख्त प्रकरण](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/rj-jpr-01-cm-dcm-sog-notice-av-ptc-7203316_12072020134849_1207f_00884_790.jpg)
यह भी पढ़ें. डूडी ने बाड़ाबंदी की खबरों का किया खंडन, बोले- सौ टका कांग्रेसी हूं
वहीं मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री को SOG की भेजी गई नोटिस की कॉपी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है, जो राजनीतिक गलियारों में चर्चा का बड़ा विषय बनी हुई है.