ETV Bharat / city

बड़ी खबर : SOG ने सीएम गहलोत और डिप्टी सीएम पायलट को भेजा नोटिस... - Rajasthan latest news

राजस्थान SOG ने विधायकों की खरीद-फरोख्त प्रकरण में CM अशोक गहलोत और सचिन पायलट को नोटिस भेजा है. यह नोटिस धारा 160 के तहत भेजा गया है. वहीं, नोटिस की कॉपी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

SOG sent notice to CM Gehlot  विधायक खरीद-फरोख्त प्रकरण
SOG ने गहलोत और पायलट को भेजा नोटिस
author img

By

Published : Jul 12, 2020, 2:32 PM IST

जयपुर. विधायक खरीद-फरोख्त प्रकरण की जांच कर रही राजस्थान SOG की स्पेशल विंग ने धारा 160 के तहत मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट को एक नोटिस भेजा है. SOG ने मुख्यमंत्री गहलोत और सचिन पायलट से विधायक खरीद-फरोख्त प्रकरण में बयान पंजीबद्ध करने के लिए समय, दिनांक और स्थान अवगत कराने को कहा गया है.

SOG ने गहलोत और पायलट को भेजा नोटिस

एसओजी द्वारा विधायक खरीद-फरोख्त प्रकरण में 10 जुलाई को एफआईआर दर्ज करने के बाद ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट को यह नोटिस अनुसंधान अधिकारी द्वारा भेजा गया है. विधायक खरीद-फरोख्त प्रकरण की जांच के लिए एसओजी एडीजी अशोक राठौड़ ने एक स्पेशल विंग का गठन किया है.

यह भी पढ़ें. Live Update : राजस्थान सियासी घमासान को लेकर पल-पल की खबर सबसे पहले Etv Bharat पर...

जिसमें ATS के अधिकारियों को शामिल किया गया है. इस पूरे प्रकरण की जांच कर रहे अनुसंधान अधिकारी ATS के एडिशनल एसपी हरिप्रसाद ने मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री को धारा 160 के तहत नोटिस भेजा है.

SOG sent notice to CM Gehlot  विधायक खरीद-फरोख्त प्रकरण
SOG द्वारा CM को भेजी गई नोटिस

बता दें कि धारा 160 के तहत दगा करने के प्रकरणों की जांच की जाती है. नोटिस में इस बात का हवाला दिया गया है कि एसओजी द्वारा 10 जुलाई को आईपीसी की धारा 124 ए 120 बी के तहत एक एफआईआर दर्ज की गई है. जिसका अनुसंधान किया जा रहा है और अनुसंधान के लिए बयान पंजीबद्ध करने हैं. बयान पंजीबद्ध करने के लिए उचित समय, दिनांक और स्थान अवगत कराएं. जिससे बयान दर्ज की जा सके.

SOG sent notice to CM Gehlot  विधायक खरीद-फरोख्त प्रकरण
सचिन पायलट को भेजी गई नोटिस

यह भी पढ़ें. डूडी ने बाड़ाबंदी की खबरों का किया खंडन, बोले- सौ टका कांग्रेसी हूं

वहीं मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री को SOG की भेजी गई नोटिस की कॉपी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है, जो राजनीतिक गलियारों में चर्चा का बड़ा विषय बनी हुई है.

जयपुर. विधायक खरीद-फरोख्त प्रकरण की जांच कर रही राजस्थान SOG की स्पेशल विंग ने धारा 160 के तहत मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट को एक नोटिस भेजा है. SOG ने मुख्यमंत्री गहलोत और सचिन पायलट से विधायक खरीद-फरोख्त प्रकरण में बयान पंजीबद्ध करने के लिए समय, दिनांक और स्थान अवगत कराने को कहा गया है.

SOG ने गहलोत और पायलट को भेजा नोटिस

एसओजी द्वारा विधायक खरीद-फरोख्त प्रकरण में 10 जुलाई को एफआईआर दर्ज करने के बाद ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट को यह नोटिस अनुसंधान अधिकारी द्वारा भेजा गया है. विधायक खरीद-फरोख्त प्रकरण की जांच के लिए एसओजी एडीजी अशोक राठौड़ ने एक स्पेशल विंग का गठन किया है.

यह भी पढ़ें. Live Update : राजस्थान सियासी घमासान को लेकर पल-पल की खबर सबसे पहले Etv Bharat पर...

जिसमें ATS के अधिकारियों को शामिल किया गया है. इस पूरे प्रकरण की जांच कर रहे अनुसंधान अधिकारी ATS के एडिशनल एसपी हरिप्रसाद ने मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री को धारा 160 के तहत नोटिस भेजा है.

SOG sent notice to CM Gehlot  विधायक खरीद-फरोख्त प्रकरण
SOG द्वारा CM को भेजी गई नोटिस

बता दें कि धारा 160 के तहत दगा करने के प्रकरणों की जांच की जाती है. नोटिस में इस बात का हवाला दिया गया है कि एसओजी द्वारा 10 जुलाई को आईपीसी की धारा 124 ए 120 बी के तहत एक एफआईआर दर्ज की गई है. जिसका अनुसंधान किया जा रहा है और अनुसंधान के लिए बयान पंजीबद्ध करने हैं. बयान पंजीबद्ध करने के लिए उचित समय, दिनांक और स्थान अवगत कराएं. जिससे बयान दर्ज की जा सके.

SOG sent notice to CM Gehlot  विधायक खरीद-फरोख्त प्रकरण
सचिन पायलट को भेजी गई नोटिस

यह भी पढ़ें. डूडी ने बाड़ाबंदी की खबरों का किया खंडन, बोले- सौ टका कांग्रेसी हूं

वहीं मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री को SOG की भेजी गई नोटिस की कॉपी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है, जो राजनीतिक गलियारों में चर्चा का बड़ा विषय बनी हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.