जयपुर. मादक पदार्थों के खिलाफ एसओजी की टीम ने बुधवार को एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए टोंक में नाकेबंदी के दौरान 2 तस्करों को 65 किलो गांजे के साथ गिरफ्तार किया है. साथ ही एसओजी ने तस्करी में प्रयुक्त वाहन को भी जप्त किया गया है. इसके साथ ही एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज कर दोनों तस्करों से एसओजी मुख्यालय में पूछताछ की जा रही है.
एसओजी को मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी कि टोंक और उसके आसपास के क्षेत्र में बड़े पैमाने पर गांजे की सप्लाई की जा रही है. जिसपर एसओजी मुख्यालय से एक टीम का गठन कर मुखबिर की ओर से बताए गए इलाकों में भेजा गया. एसओजी टीम की ओर से टो क्षेत्र में जयपुर पुलिया के पास नाकाबंदी की गई और उस दौरान नाकाबंदी को देख भागने का प्रयास करने पर सोनू शर्मा और मनीष पाराशर को गिरफ्तार किया गया.
पढ़ें- चूरू: सदर थाना पुलिस ने वांछित डोडा पोस्त तस्कर सहित तीन को किया गिरफ्तार
आरोपी की ओर से कार में कट्टे में भरा हुआ 65 किलो गांजा एसओजी की ओर से बरामद किया गया है. फिलहाल, दोनों तस्करों को गिरफ्तार कर एसओजी मुख्यालय लाया गया है जहां उनसे मादक पदार्थ और इसकी तस्करी में लिप्त अन्य लोगों के बारे में पूछताछ की जा रही है. साथ ही गांजा कहां से लाया जा रहा था और कहां पर डिलीवर करना था इसके बारे में भी दोनों तस्करों से पूछताछ की जा रही है.